क्या अभिषेक-ऐश्वर्या लेंगे Grey Divorce? क्या आप जानते हैं इसका मतलब?

दुनिया भर में Grey Divorce के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, आइए जानते हैं क्या होता है इसका मतलब

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-25, 12:12 IST
grey divorce kya hai

शादी और तलाक हमारे समाज का एक अहम पहलू है। यह दोनों ही शब्द से हर कोई वाकिफ है। शादीशुदा कपल जब एक साथ सुखी जीवन नहीं बिताते हैं तो वह अक्सर तलाक की तरफ कदम बढ़ाते हैं। हालांकि इन दिनों एक खास तरह का तलाक चलन में बना हुआ है। इसका नाम है Grey Divorce। हाल ही में य़ह तलाक चर्चा में तब आया जब एक्टर अभिषेक बच्चन ने Grey Divorce से जुड़ी एक पोस्ट को लाइक किया। चर्चा तो यही है अभिषेक औरऐश्वर्या ग्रे- डिवोर्स लेंगे। वहीं अब हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर यह किस तरह का Divorce है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

क्या अभिषेक-ऐश्वर्या लेंगे Grey Divorce?

हाल ही में अभिषेक बच्चन ने जिस पोस्ट को लाइक किया था, वह पोस्ट ग्रे-डिवोर्स से जुड़ा हुआ था। इस पोस्ट में टूटे दिल की तस्वीर बनी थी, जिसमें कपल अलग-अलग डायरेक्शन में जाते नजर आ रहे हैं, तस्वीर पर लिखा है जब प्यार आसान नहीं रहता है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। कौन हमेशा खुश रहने के सपने देखता है। हालांकि खबरों की मानें तो कपल के बीच सब कुछ सही है। रेडिट पर एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें अभिषेक के इस पोस्ट को लाइक करने की वजह बताई गई है। बताया जा रहा है की पोस्ट में ऐश्वर्या के करीबी दोस्त जिरक मार्कर के इनपुट शामिल थे, इस वजह से अभिषेक ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है।

क्या होता है Grey Divorce ?

grey divorce

अमुमन जब शादीशुदा जोड़ों के बीच अनबन होती है और तलखी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है की साथ रहा भी न जा सके तो कपल एक दूसरे से तुरंत अलग हो जाते हैं, कई बार तो शादी के 2 या 3 साल बाद भी लोग तलाक ले लेते हैं, लेकिन Grey Divorce इससे थोड़ा अलग है। इसका कॉन्सेप्ट है की जब लोगों के बाल सफेद होने लगे तब आप तलाक लेते हैं,

यानी 40 -50 साल की उम्र में कपल एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और एक बार फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं। ऐसा इसलिए ताकी उनके बच्चों पर किसी तरह का नेगेटिव असर न पड़े, जब बच्चे पढ़ लिखकर बड़े हो जाते हैं, आत्मनिर्भर हो जाते हैं तब यह तलाक होता है, इस वजह से इसका नाम Grey Divorce है। इसे डायमंड तलाक भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें-बारिश में तौलिए की गंदी बदबू से नहीं होना पड़ेगा परेशान, नहाने के बाद करें बस ये 3 काम

couple divorcing agreement

ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने इसी ट्रेंड को फॉलो किया है, इनमें मलाइका और अरबाज, किरण राव और आमिर खान,अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया का नाम इस लिस्ट में शामिल किया जाता है।

यह भी पढ़ें-NPS Vatsalya Scheme: नेशनल पेंशन सिस्टम में बच्चों के नाम पर कैसे कर सकते हैं निवेश, जानिए

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP