बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। लेकिन अभी देश के कई हिस्सों में उमस जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में टॉवल को धूप नहीं लग पाकी है और यह बदबू मारने लगते हैं। अगर गीला टॉवल को लंबे समय तक धूप नहीं मिल पाती है या यह अच्छे से सुख नहीं पाता है, तो इसमें अजीब सी बदबू आने लगती है।
ऐसे में आपको इस बदबूदार टॉवल को इस्तेमाल करने का मन नहीं होता। बारिश में बार-बार टॉवल धोना भी आसान नहीं होता है कि क्योंकि यह जल्दी सूखेगा नहीं। बारिश से गीले कपड़े सूख नहीं पाते हैं, इससे उनमें से दुर्गंध आने लगती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसे अगर आप नहाने के बाद फॉलो करेंगे, तो टॉवल से गंदी स्मेल की समस्या आपको नहीं होगी।
बिना धोए टॉवल से बदबू खत्म करने के लिए क्या करें?
पहला उपाय- अगर आप चाहते हैं कि बारिश के मौसम टॉवल से बदबू न आए, तो इसके लिए सबसे पहले आपको ध्यान रखना है कि आप नहाने के बाद इसे यहां वहां बेड पर न छोड़ें। अगर बाहर बारिश हो रही है और आप इसे घर के बाहर नहीं टांग सकते हैं, तो इसे कमरे में पंखे के नीचे टांग कर रखें। आप प्लास्टिक की चेयर या दरवाजे पर भी इसे लटका कर रख सकते हैं। इससे आपके टॉवल से बदबू बारिश के मौसम में बदबू नहीं आएगी।
इसे भी पढ़ें- पुराने कड़क तौलिये को भी दोबारा सॉफ्ट बना सकते हैं ये नुस्खे
दूसरा उपाय
बारिश के मौसम में टॉवल से बदबू न आए, इसके लिए आपको इसे हवा में रखना जरूरी होता है। अगर आप टॉवल से केवल हाथ साफ करते हैं या गीला मुंह भी साफ करके इसे मोड़ कर रख देंगे, तो बारिश के मौसम में इसमें से बदबू आने लगती है। इसलिए बारिश के मौसम में अगर टॉवल को धूप नहीं मिल पा रही है, तो इसे फैला कर ही रखें।बारिश के मौसम के हैक्स आपके काम आएंगे।
इसे भी पढ़ें- Clothes Drying Tips: बारिश के मौसम में बिना प्रेस के इस तरह सुखाएं कपड़े, हो जाएंगे पहनने लायक
तीसरा उपाय
अगर चाहते हैं कि टॉवल से बदबू न आए, तो नहाने के बाद आप इसपर थोड़ा ड्रायर मार लें। ड्रायर मारने से टॉवल का पानी थोड़ा सुख जाएगा। इसके बाद आप इसे फैला लें। ऐसा करने से बारिश के मौसम में आपका टॉवल ज्यादा देर तक गीला नहीं रहेगा और इसमें से बदबू नहीं आएगी। इसके अलावा आप मानसून में मोटे टॉवल का इस्तेमाल न करें। क्योंकि इन्हें सुखाना आसान नहीं हो पाता, यही कारण है कि इसमें से बदबू आने लगती है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों