Home Cleaning tips: बड़े काम के हैं ये 4 टिप्स, मानसून के समय फ्लोर की सफाई में नहीं होगी दिक्कत

बरसात के मौसम में घर की सफाई रखनी जरूरी होती है, क्योंकि इस दौरान घर काफी चिपचिपी सी लगती है और इसके फ्लोर गंदे भी बहुत जल्दी हो जाते हैं।

how to get rid of fungus in house during rainy season

बारिश का मौसम आते ही घरों में गंदगी और कीचड़ भी आने शुरू हो जाते हैं। इस मौसम में फर्श को साफ रखना बहुत जरूरी होता है। हालांकि, बार-बार इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप अपने घर के फ्लोर को इस मौसम में भी बड़े आसानी से साफ रख सकते हैं।

कम से कम दो बार लगाएं झाड़ू

फर्श को साफ करने और इसे गंदगी और कीचड़ से बचाने के लिए जरूरी है कि आप घर की एंट्री गेट पर पानी सोखने वाले डोरमैट लगाएं। इसके अलावा, कमरे में कम से कम दो बार झाड़ू अवश्य लगाएं। इससे गंदगी थोड़ी कम हो सकती है। आप चाहें तो दो से ज्यादा बार भी झाड़ू लगा सकते हैं। साथ ही फर्श को भी गिला न होने दें।

सही सफाई उत्पादों का उपयोग करें

how to clean a floor in rainy season

अपने फर्श को देखते हुए सफाई के लिए उपयुक्त सफाई उत्पादों का उपयोग करें। अगर आपका फर्श लकड़ी का है, तो इसके लिए पोछा लगाते समय लकड़ी की सफाई करने वाले लिक्विड का ही इस्तेमाल करें। अगर आपके घर के कमरे में टाइल या पत्थर के फर्श लगे हैं, तो आप किसी भी किसी भी लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं या सादे पानी में नमक मिलाकर भी पोछा लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

पोंछा लगाते वक्त कम पानी का करें इस्तेमाल

बरसात का दिन ऐसे ही काफी चिपचिपा होता है। ऐसे में, आप फ्लोर की सफाई करते वक्त ध्यान रखें कि कम पानी में ही पोछा लगाएं। अगर फर्श बहुत गीली हो भी जाए, तो इसे सुखे कपड़े से पोंछ कर सुखा लें। ऐसा करने से आप बार-बार सफाई करने से बच सकते हैं। साथ ही, इससे फर्श पर फिसलन भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें-फर्श दिखने लगेगा और भी गंदा, अगर इस तरह से लगाएंगी पोछा

पोंछा लगाते समय पानी में मिलाएं दालचीनी

cinnamon for cleaning

बरसात के मौसम में गंदगी के साथ-साथ घर के अंदर जर्म्स भी आने लगते हैं। इससे बचने के लिए आप पानी में दालचीनी मिलाकर पोछा लगा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले दालचीनी और पानी को थोड़ी देर तक उबालना है। फिर, इसे पोंछे वाले पानी में मिला दें। इस मिश्रण की मदद से अब आप अपने पूरे घर में पोछा लगा सकते हैं। इससे आपके घर में मक्खी की भी समस्या कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-घर में पोछा लगाते समय पानी में मिलाएं ये चीजें, मच्छरों से मिलेगा छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP