घर में मौजूद कोई भी चीज खराब नहीं होती है। हालांकि कुछ चीजों को हम खुद ब खुद एक समय के बाद बेकार समझ कर फेंक देते हैं। हर घर में इस्तेमाल होने वाले टॉवल के साथ भी हम कुछ ऐसा ही करते हैं।
दरअसल टॉवल को बनाने के लिए जिस कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है वो एक समय के बाद घिस जाता है। पर पुराने टॉवल को आप और भी कई तरीकों से यूज कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
बनाएं बैग
- पुराने टॉवल को हम खराब समझ कर फेंक देते हैं। लेकिन ऐसा करना गलत है।
- आप पुराने टॉवल से बैग बना सकते हैं। बैग बनाने के लिए आपको बस टॉवल के चारों तरफ लगे मोटे हिस्से को काटना है।
- अब टॉवल के एक हिस्से को उठाकर दूसरे हिस्से पर रखें। इसके बाद आप टॉवल तीन जगह से बंद हो जाएगा।
- अब शुरुआत में जो आपने मोटा हिस्सा काटा था उसकी रस्सी बनाकर बैग से अटैच कर दें।
- अब आपका बैग तैयार है। आप इस बैग को घर और बाहर के बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
बाथिंग स्क्रब की तरह करें यूज
- पुराने टॉवल को आप बाथिंग स्क्रब की तरह भी यूज कर सकते हैं।
- आपको बस टॉवल का स्क्रब के आकार से दोगुना हिस्सा काटना है।
- अब आप टॉवल के इस हिस्से को डबल करके सिल लें और स्क्रब की तरह यूज करें।
- टॉवल का कपड़ा शरीर की मेल निकालने के लिए भी काफी अच्छा ऑप्शन है।
डोरमेट की तरह करें इस्तेमाल
- पुराने टॉवल से आप डोरमेट भी बना सकते हैं।
- डोरमेट बनाने के लिए आपको बस टॉवल को डबल करके चारों तरफ से सिलना है।
- इसके बाद टॉवल को दरवाजे पर रख दें।
रसोई की करें सफाई
- पुराने टॉवल को आप रसोई की सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पुराना टॉवल गैस स्टोव और स्लैब की सफाई बहुत अच्छे से करता है।
घर में मौजूद पुरानी चीजों का इस्तेमाल करने पर आपका काम भी निकल जाएगा और ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। अगर आप ऐसे ही कुछ और टिप्स जानना चाहते हैं तो आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:Shopify, Meesho
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों