टॉवल हर बाथरूम की जरूरत है। जब आप नहाते हैं तो आपको बाद में टॉवल की आवश्यकता होती है। इतना ही नहीं, बाथरूम में घर के अलग-अलग सदस्यों के लिए टॉवल होते हैं। साथ ही साथ बाथरूम में डिफरेंट साइज टॉवल को भी हैंग किया जाता है। लेकिन क्या आपको यह पता है कि एक छोटी सी जरूरत की चीज भी आपके पूरे बाथरूम का मेकओवर कर सकती है- जैसा कि एक टॉवल हैंगर।
बाथरूम चाहे छोटा हो या बड़ा, लोग अपनी सहूलियत, आवश्यकताओं व बाथरूम स्पेस के अनुसार टॉवल हैंगर को वहां पर जरूर लगवाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बाथरूम को ब्यूटीफुली एक मेकओवर देना चाहती हैं तो ऐसे में आप डिफरेंट स्टाइल के बाथरूम हैंगर पर विचार कर सकती हैं यह बाथरूम हैंगर ना केवल आपके काम को आसान बनाएंगे, बल्कि आपके बाथरूम की खूबसूरती को भी कई गुना बढ़ाएंगे।
आपने टॉवल को हैंग करने के लिए टॉवल रैक का इस्तेमाल करने के बारे में तो सुना होगा। लेकिन आज इस लेख में हम आपको टॉवल रैक के अलावा भी कुछ अन्य ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं-
टॉवल रैक
जब बाथरूम में टॉवल को हैंग करने की बात आती है तो ऐसे में टॉवल रैक सबसे पहला ऑप्शन है। चूंकि यह टॉवल रैक साइज में थोड़े बड़े होते हैं, इसलिए आप इसमें एक साथ तीन-चार टॉवल आसानी से टांग सकती हैं। इस्तेमाल करने के हिसाब से यह बहुत अधिक कन्विनियंट और किफायती है।
टॉवल हुक
अगर आपके घर में दो या तीन बाथरूम हैं और इसलिए एक बाथरूम केवल एक ही व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे में आप टॉवल हुक्स पर विचार कर सकती हैं। यह स्मॉल साइज हुक होते हैं, जिनमें एक या दो से अधिक टॉवल्स को हैंग नहीं किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:इन बाथरूम आर्गेनाइजेशन हैक्स को जानने के बाद आपका काम हो जाएगा बेहद आसान
हालांकि, स्मॉल स्पेस के लिए टॉवल हुक्स एक अच्छा ऑप्शन हैं, क्योंकि यह बाथरूम की वॉल पर भी स्पेस नहीं लेते हैं और आपकी जरूरतों को बेहद आसानी से पूरा करते हैं।
करें सीढ़ियों का इस्तेमाल
अगर आप एक डिफरेंट स्टाइल में टॉवल को हैंग करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना बेस्ट रहेगा। इनकी खासियत यह है कि इसके लिए आपको दीवार में किसी भी तरह का काम करवाने की जरूरत नहीं है।
बस आप सीढ़ी को अपने बाथरूम में या बाथरूम के बाहर जगह दीजिए और वहां पर टॉवल्स को हैंग करें। अगर आपका घर किराए का है या फिर आप बाथरूम को ब्यूटीफुली डेकोर करना चाहती हैं तो सीढ़ियों को ही टॉवल हैंगर बना लीजिए।
बास्केट भी हैं काम की
अगर आप टॉवल्स को हैंग नहीं करना चाहती हैं या फिर आपके बाथरूम में फ्लोटिंग शेल्फ हैं तो वहां पर टॉवल को खूबसूरत तरीके से आर्गेनाइज करने का तरीका है कि आप पहले उन्हें बास्केट में रखें और फिर उन बास्केट को फ्लोटिंग शेल्फ पर अरेंज करें। इस तरह रखे गए टॉवल्स भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। बस आप यह सुनिश्चित करें कि आप उन टॉवल्स को अच्छी तरह फोल्ड करके ही बास्केट में रखें।
इसे जरूर पढ़ें:फ्लोटिंग शेल्फ को डेकोरेट करने के लिए अपनाएं यह आइडियाज
वुडन टॉवल हैंगर
अगर आप अपने बाथरूम को एक एलीगेंट टच देना चाहती हैं तो ऐसे में वुडन टॉवल हैंगर पर विचार कर सकती हैं। इन वुडन टॉवल हैंगर की खासियत यह होती है कि इनमें मल्टीपल लेयर्स होती हैं। साथ ही यह मार्केट में अलग-अलग लेंथ व साइज में अवेलेबल हैं। ऐसे में आप अपने बाथरूम के साइज के अनुसार इन्हें चुन सकती हैं। इन वुडन टॉवल हैंगर में भी एक साथ कई टॉवल्स को आसानी से हैंग किया जा सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Freepik, Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों