बजट 2024 में, भारत सरकार ने बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू की है। यह योजना माता-पिता और पेरेंट्स को अपने नाबालिग बच्चों के नाम पर एनपीएस खाता खोलने और उनके लिए निवेश करने की सुविधा देती है।
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बच्चों के नाम पर निवेश करना एक अच्छा तरीका है, ताकि आप उनकी भविष्य की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। NPS एक लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जिसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा प्रबंधित किया जाता है। यहां बताया गया है कि आप बच्चों के नाम पर NPS में कैसे निवेश कर सकते हैं।
अब तक राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में कोई भी भारतीय नागरिक, चाहे वह निवासी हो या अनिवासी, खाता खोल सकता था। इसके लिए आवेदन करने की तारीख को उसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए थी, साथ ही, उसे निर्धारित केवाईसी मानदंडों का पालन करना होता था। एनपीएस खाता जारी रखने की अधिकतम उम्र 75 साल होती थी, एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत, जब बच्चे के उम्र 18 साल हो जाएगी तो, यह स्कीम नियमित एनपीएस में बाय डिफॉल्ट चेंज हो जाएगी।
वात्सल्य योजना के तहत, माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों (जिनकी उम्र 3 से 18 साल के बीच हो) के नाम पर NPS खाता खोल सकते हैं। एक बच्चे के लिए केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चे का नाम चुनने में ना करें कोई गलती, लें इन टिप्स का सहारा
NPS वात्सल्य योजना में बच्चों के नाम पर निवेश करने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। यहां स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी जा रही है जिससे आप आसानी से NPS खाता खोल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: New NPS Rule: नेशनल पेंशन स्कीम के तहत कब मिलेंगे रिटायरमेंट में ज्यादा पैसे? यहां जानें नए नियम
आप अपने बच्चे के एनपीएस वात्सल्य योजना खाते में कम से कम 500 प्रति माह या 6,000 रुपये प्रति वर्ष जमा कर सकते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार इक्विटी, डेट या मनी मार्केट में निवेश कर सकते हैं। आप जमा राशि पर कर लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। बच्चा 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर अपने एनपीएस वात्सल्य योजना खाते से धनराशि निकाल सकता है। बच्चा 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पेंशन भी प्राप्त कर सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।