ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। खासकर, 'देवदास', 'ताल' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्मों में ऐश्वर्या की एक्टिंग ने जमकर तारीफें बटोरी थीं। ऐश्वर्या राय की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक रही थी। इस फिल्म के दौरान, ऐश्वर्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई थीं। सलमान संग उनके अफेयर की खबरें हर जगह सुर्खियां बटोर रही थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था और इसके बाद ऐश की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ था। इसके अलावा, भी ऐश की कई फिल्में हिट रही थीं और उन्होंने बी-टाउन में अपनी अलग पहचान बनाई थी। इमरान हाशमी ने 'कॉफी विद करन' में उन्हें लेकर एक अजीब बयान दिया था, जिस पर उनकी काफी फजीहत भी हुई थी। लेकिन, हाल ही में उन्होंने इस बयान पर अफसोस जताया और बताया कि वह ऐश के कितने बड़े फैन हैं।
View this post on Instagram
इमरान हाशमी ने 'द लल्लनटॉप' के एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह ऐश्वर्या के काफी बड़े फैन हैं और उनकी बहुत इज्जत करते हैं। ऐश्वर्या की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान, उन्होंने ऐश से मिलने के लिए उनकी वैनिटी के बाहर लगभग 3 घंटे इंतजार किया था। लेकिन, वह उनसे मिल नहीं पाए थे। दरअसल ऐसा फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान हुआ था।
इमरान हाशमी ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि वह ऐश से माफी मांगना चाहते हैं। दरअसल, 'कॉफी विद करण' ने एक रैपिड फायर के दौरान, इमरान ने ऐश को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जिसे लेकर काफी फजीहत हुई थी। रैपिड फायर राउंड के दौरान, इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की तुलना प्लास्टिक से कर दी थी। इसे लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। इमरान हाशमी ने यह भी कहा, "मैं उस बात के लिए शर्मिन्दा हूं। वह बयान अपमानित करने वाला था और कभी मुलाकात हुई तो मैं उनसे इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं।"
आपको ऐश्वर्या राय कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।