herzindagi
Emraan Hashmi waited outside aishwarya rai vanity

'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के वक्त ऐश्वर्या राय की वैनिटी के बाहर घंटों खड़ा रहा था यह एक्टर, बाद में उन्हें लेकर दिया था विवादित बयान

ऐश्वर्या राय की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा हाल ही में एक एक्टर ने शेयर किया। 
Editorial
Updated:- 2024-07-23, 00:21 IST

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। खासकर, 'देवदास', 'ताल' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्मों में ऐश्वर्या की एक्टिंग ने जमकर तारीफें बटोरी थीं। ऐश्वर्या राय की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक रही थी। इस फिल्म के दौरान, ऐश्वर्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई थीं। सलमान संग उनके अफेयर की खबरें हर जगह सुर्खियां बटोर रही थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था और इसके बाद ऐश की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ था। इसके अलावा, भी ऐश की कई फिल्में हिट रही थीं और उन्होंने बी-टाउन में अपनी अलग पहचान बनाई थी। इमरान हाशमी ने 'कॉफी विद करन' में उन्हें लेकर एक अजीब बयान दिया था, जिस पर उनकी काफी फजीहत भी हुई थी।  लेकिन, हाल ही में उन्होंने इस बयान पर अफसोस जताया और बताया कि वह ऐश के कितने बड़े फैन हैं।

जब इमरान हाशमी ने किया था ऐश्वर्या का तीन घंटे इंतजार

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan)

इमरान हाशमी ने 'द लल्लनटॉप' के एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह ऐश्वर्या के काफी बड़े फैन हैं और उनकी बहुत इज्जत करते हैं। ऐश्वर्या की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान, उन्होंने ऐश से मिलने के लिए उनकी वैनिटी के बाहर लगभग 3 घंटे इंतजार किया था। लेकिन, वह उनसे मिल नहीं पाए थे। दरअसल ऐसा फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान हुआ था। 

ऐश्वर्या राय से माफी मांगना चाहते हैं इमरान हाशमी

aishwarya rai glowing skin secret

इमरान हाशमी ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि वह ऐश से माफी मांगना चाहते हैं। दरअसल, 'कॉफी विद करण' ने एक रैपिड फायर के दौरान, इमरान ने ऐश को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जिसे लेकर काफी फजीहत हुई थी। रैपिड फायर राउंड के दौरान, इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की तुलना प्लास्टिक से कर दी थी। इसे लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। इमरान हाशमी ने यह भी कहा, "मैं उस बात के लिए शर्मिन्दा हूं। वह बयान अपमानित करने वाला था और कभी मुलाकात हुई तो मैं उनसे इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं।" 

More For You

 

यह भी पढ़े- Bollywood Rewind: फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में संजय लीला भंसाली ने इस खास वजह से ऐश्वर्या राय को दिया था 'नंदिनी' का रोल

आपको ऐश्वर्या राय कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह भी पढ़ें- 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे सलमान खान, इस वजह से बदलना चाहते थे फिल्म का क्लाइमेक्स

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।