Bandar Dikhne Ka Kya Hai Matlab: अक्सर ऐसा माना जाता है कि घर से बाहर जाते समय हमें कुछ अच्छा देख कर निकलना चाहिए। वहीं, कई बार हमें घर से बाहर निकलने के बाद कुछ चीजें नजर आती हैं जो हमारे लिए शुभ और अशुभ दोनों हो सकती हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर से बाहर जाते समय अगर बंदर दिख जाए तो इसका क्या अर्थ होता है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
बंदर को हनुमान जी का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि बंदर दिख जाए तो समझिये कि हनुमान जी (हनुमान जी की पत्नी का नाम) की कृपा होने वाली है या आपका कोई काम हनुमान जी की किपा से पूरा होने वाला है। इसके अलावा और भी कई संकेत होते हैं जो बंदर के दिखने से जुड़े होते हैं।
अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं और आपको बंदर कहीं बैठा दिख जाये तो इसका अर्थ होता है कि जल्दी ही आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है या फिर आपका कोई अटका हुआ काम पूरा होने वाला है। बंदर का बैठे दिखना पारिवारिक शांति को भी दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: Chil Ke Sanket: घर की छत पर चील का मंडराना शुभ या अशुभ, जानें संकेत
वहीं, अगर बंदर हंसता हुआ दिख जाए तो इसका अर्थ है कि आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। आपके जीवन में अभी इस समय जो भी संकट मौजूद हैं सब दूर हो जायेंगे।साथ ही, आपका कोई काम शुभता और मंगलमयता के साथ शुरू होने वाला है।
अगर आपको घर से बाहर जाते समय बंदर कुछ खाता दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आपके घर में सुख और समृद्धि का आगमन होगा। आपको धन लाभ (धन लाभ के उपाय) होगा और आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है। बंदर का दिखना तंगी से छुटकारा मिलने का संकेत है।
यह भी पढ़ें: जानें घर में खरगोश पालना होता है शुभ या अशुभ
इसके अलावा, अगर आपको बंदर उदास, गुस्से में या दूसरे बंदर से लड़ता हुआ दिखाई दे तो यह अशुभ होता है। इसका अर्थ है कि आपके जीवन में कोई संकट आने वाला है। साथ ही, लड़ते हुए दिखने का एक अर्थ पारिवारिक क्लेश का बढ़ना भी होता है।
अगर आप घर से बाहर जाते हैं और आपको हंसते खेलते मस्ती करते हुए बंदरों का झुंड दिखाई देता है तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपको पारिवारिक, व्यवसायिक, वैवाहिक, मानसिक, आत्मिक आदि सभी प्रकार की खुशियां मिलेंगी।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जा सकते हैं कि घर से बाहर जाते समय बंदर अगर दिख जाए तो इसका क्या अर्थ होता है और क्या है इससे मिलने वाले संकेत। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterrstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।