रत्तन फर्नीचर अपनी बारीक बनावट और आराम के लिए काफी मशहूर है। अधिकतर लोग लिविंग रूम से लेकर गार्डन एरिया में इन फर्नीचर जैसे कुर्सी, मेज का उपयोग करते हैं। बारीक बनावट के कारण नियमित रूप से उनका रखरखाव और सफाई करना जरूरी है। अगर आप अपने घर की सजावट और बेहतरीन लुक के लिए रत्तन फर्नीचर का इस्तेमाल करते हैं, तो इस लेख में आज आपको कुछ ऐसे आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से रत्तन फर्नीचर को क्लीन कर सकती हैं।
रत्तन फर्नीचर बुनाई वाले होते हैं, जिनके बीच धूल-मिट्टी के कण आसानी से बैठ जाते हैं। ऐसे में आप इन फर्नीचर की सफाई को साप्ताहिक दिनचर्या में शामिल करें। गंदगी को हटाने के लिए पंख वाले डस्टर का उपयोग करें। इसके बाद नम कपड़े की मदद से पूरी सतह को पोंछें।
इसे भी पढ़ें-वॉशिंग मशीन में जूते धोने के लिए करें इन टिप्स को फॉलो, नहीं होगा फटने का डर
रतन फर्नीचर में डस्ट अंदर जाने के कारण इनकी डीप क्लीनिंग करना काफी जरूरी है। इसके लिए एक बड़े कंटेनर में 4 कप पानी और एक चम्मच लिक्विड डिश सोप डालकर घोल तैयार करें। इसके बाद थोड़ा और पानी डालें, ताकि कपड़े को भिगो सकें।
अब फर्नीचर को डस्टर की मदद से साफ कर माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और उसे घोल में डुबोएं और रतन फर्नीचर को पोंछें। ध्यान रखें कपड़े से एक्स्ट्रा पानी निकाल दें। बुनाई वाले एरिया को साफ करने के लिए टूथब्रश की मदद से भी साफ कर सकती हैं। इसके बाद इसे हवा में सूखने के लिए रखें।
फर्नीचर पर लगे दाग को हटाते समय, दाग को रगड़ें नहीं ऐसा करने से दाग रेशों में चिपक जाएगा। दाग को पूरी तरह से हटाने के लिए नम माइक्रोफाइबर कपड़े से थपथपाते हुए साफ करें।
अगर रतन फर्नीचर को लंबे समय तक नम छोड़ दिया जाए, तो तो बुनाई में फफूंदी लगने का खतरा होता है। इसे हटाने के लिए क्लोरीन ब्लीच और पानी के बराबर भागों को मिलाकर घोल तैयार कर मोल्ड को साफ करें।
इसे भी पढ़ें-बरसात में सोफे को गंदगी से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।