herzindagi
easy way to wash shoes and socks in washing machine

वॉशिंग मशीन में जूते धोने के लिए करें इन टिप्स को फॉलो, नहीं होगा फटने का डर

कपड़े ही नहीं लोग वॉशिंग मशीन में कंघी से लेकर जूते और मोजे समेत कई चीजों की सफाई करते हैं। लेकिन हैवी वॉश के कारण कई बार जूते और मोजे फट जाते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-08, 14:00 IST

आज के समय में ज्यादातर घरों में वाशिंग मशीन है। वाशिंग मशीन से लोग अपने घर के गंदे और हैवी कपड़ों को साफ करते हैं। काम को आसान बनाने और कपड़े धोने के पीछे लगने वाले मेहनत को बचाने के लिए वॉशिंग मशीन एक जरूरी इलेक्ट्रिकल अप्लायंस है। बता दें कि आज के टाइम में लोग वाशिंग मशीन से न सिर्फ हैवी, ब्लैंकेट, चादर, जींस और कपड़े ही नहीं धो रहे हैं, बल्कि इससे अपने घर के और भी जरूरी सामानों को भी साफ कर रहे हैं। इन समानों में लोग अपने जूतों को भी वॉशिंग मशीन से साफ कर रहे हैं। बता दें आप वॉशिंग मशीन से अपने जूतों को तो आसानी से साफ कर सकते हैं, लेकिन कई बार जूते फट जातें हैं या उसके लेस फंस जाते हैं। यदि आपके साथ भी वॉशिंग मशीन में जूता साफ करने में ये सारी दिक्कतें आती है, तो इस टिप्स को फॉलो करें। इस टिप्स की मदद से आप अबकी बार आसानी से जूतों को वॉशिंग मशीन में साफ कर सकते हैं।

वॉशिंग मशीन में जूते साफ करते वक्त इन टिप्स को करें फॉलो

how to wash shoes and socks in washing machine

इन सोल और लेस को निकाल लें

जूतों का सफाई के पहले आप जूतों के दोनों लेश को निकाल लें, साथ ही इनसोल को भी निकालकर अलग कर लें। सभी को हटाने के बाद जूतों के तलवे पर लगे मिट्टी, धूल और मलबे को साफ करके एक तरफ रखें।

जिद्दी दाग की पहले सफाई करें

जूतों को आसानी से साफ करने और उसमें लगे दाग को हटाने के लिए पहले उसे गीला करें। अब ब्रश और डिटर्जेंटकी मदद से दाग वाली जगह पर रगड़ें। ब्रश की मदद से जूतों की मिडसोल और ऊपरी हिस्से के दाग को रगड़कर साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन को सालों साल चलाने के लिए अपनाएं यह टिप्‍स

वॉशिंग मशीन में ऐशे धोएं जूते

how to wash shoes in washing machine

वॉशिंग मशीन में जूते धोने के लिए जालीदार लॉन्ड्री बैग लें अब इस बैग में जूते, लेस और इनसोल को डालकर जिप लॉक करें। वॉशिंग मशीन में लॉन्ड्री बैग को डालें और मशीन चालू कर जूतों को साफ होने दें।

मोजे को वॉशिंग मशीन में कैसे साफ करें

अक्सर वॉशिंग मशीन में मोजे डालने से वह खो जाते हैं या फिर फट जाते हैं या किसी कपड़े के साथ मुड़कर ढीले हो जाते हैं। ऐसे में आप मोजे के लिए एक जालीदार जिप लॉक बैग लें। अब इस बैग में मोजे को डालें और मशीन में बाकी कपड़ों के साथ डालकर साफ कर लें।

आखिर में जब जूते और मोजे साफ हो जाए तो उसे बाहर धूप में सूखा लें और ऐसे ही जूतों को बिना खराब किए मशीन में फटा-फट साफ करें।

इसे भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में कपड़े सुखाते समय इस्तेमाल करें ये टिप्स, कभी नहीं होंगे खराब  

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।