herzindagi
How to prevent clothes from fungus in monsoon

गीले कपड़ों पर लग रही है फफूंद? ये तरीके आजमाकर करें सफाई

आपने भी नोटिस किया होगा कि नम या गीले कपड़े ठीक से सूखे नहीं, तो उनमें फफूंद लगने लगती है। आइए इस आर्टिकल में आपको फफूंद को हटाकर कपड़ों की चमक बरकरार रखने के तरीके बताएं।
Editorial
Updated:- 2024-07-16, 19:16 IST

मानसून में कपड़े नहीं सूख पाते हैं। उनमें नमी रहती ही है। इसी के चलते कई बार उनमें फफूंद लगने लगती है और उनसे गंदी बदबू भी आने लगती है। फफूंद को साफ न किया जाए, तो कपड़े खराब होने लगते हैं। इन दिनों कपड़ों की देखभाल करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। उन्हें सही ढंग से धोने के साथ-साथ सुखाना भी जरूरी होता है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश और हवा में नमी के कारण वे सूख नहीं पाते हैं। 

अगर आपके भी किसी कपड़े में फफूंद लगी है, तो आप उन्हें कैसे साफ करते हैं? जरूरी है कि फफूंद ही नहीं, फफूंद से आने वाली बदबू भी साफ हो। अगर आपको भी नहीं पता है कि कपड़ों को साफ कैसे रखना है, तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको जरूरी ट्रिक्स बता देते हैं। ये ट्रिक्स आपके काम जरूर आएंगे। 

1. स्टीम क्लीन करके मोल्ड हटाएं-

steam cleaning

स्टीम क्लीनिंग मोल्ड के बैक्टीरिया को हटाने में काफी प्रभावी है। इसके साथ ही यह फफूंद के दाग को भी काफी हद तक हल्का कर देता है।

  • हैंडहेल्ड स्टीम क्लीनर या स्टीम सेटिंग वाले स्टीम आयरन का उपयोग करें।
  • स्टीम नोजल को कपड़े के मोल्ड वाले एरिया के करीब रखें। ध्यान रखें कि कपड़ों पर स्टीमर या आयरन रखना नहीं है।
  • कपड़े से बैक्टीरिया खत्म हों, इसके लिए कपड़े के फाइबर में भाप को अच्छी तरह से प्रवेश करने दें।
  • भाप देने के बाद, इन कपड़ों को एक बार फिर से धोकर अच्छी तरह से सुखा लें। 
  • ध्यान रखें कि आपके कपड़े धूप में पूरी तरह से सूखें।

इसे भी पढ़ें: हाथ से कपड़े धोने के ये आसान स्टेप्स नहीं जानते होंगे आप

2. टी ट्री ऑयल सॉल्यूशन आजमाएं

टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल गुण होते हैं जो फफूंद से लड़कर उसे हटाता है और उसकी बदबू को भी दूर करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल कैसे करना है, जान लें।

  • एक स्प्रे बोतल में 1 छोटे चम्मच टी ट्री ऑयल को 1 कप पानी के साथ मिलाएं। घोल को अच्छी तरह से मिला लें। 
  • इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें, ताकि यह फफूंद को प्रभावी तरीके से खत्म कर सके। 
  • इसके बाद, नरम ब्रश या कपड़े से धीरे से रगड़ें और मोल्ड को हल्का करने की कोशिश करें।
  • इसके बाद पानी से धोकर कपड़ों को सुखा लें। ध्यान रखें कि यदि आपके सफेद कपड़े में फफूंद लगी है, तो उस पर तेल न डालें। उससे दाग लग सकता है।

3. हाइड्रोजन पेरोक्साइड सॉल्यूशन लगाएं

how to clean clothes

हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक बढ़िया क्लीनिंग एजेंट है, जो कपड़ों की चमक को वापस लाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, यह फफूंद के दाग को भी मिटाता है।

  • इसके लिए 3 प्रतिशत हाइड्रोजन पेरोक्साइड को आधा कप पानी के साथ मिला लें। इसे एक स्प्रे बोतल में डालें।
  • अब जहां भी फफूंद लगी है, इसे स्प्रे करके 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 
  • 20 मिनट बाद, कपड़े को ब्रश से रगड़ लें और साफ पानी से धोकर धूप में सुखाएं।

4. नींबू का रस और नमक का पेस्ट लगाएं

नींबू के रस और नमक एक बढ़िया क्लीनिंग एजेंट है, क्योंकि इसका अब्रेसिव नेचर दाग को अच्छी तरह से स्क्रब कर सकता है। इस प्रभावी एजेंट से फफूंद को आसाने से हटाया जा सकता है। 

  • सबसे पहले एक कटोरे में पेस्ट बना लें। इसके लिए नींबू के रस और नमक को मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • पेस्ट को कपड़े के फफूंद वाली जगह पर लगाएं। इस मिश्रण कम से कम 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। इससे यह दाग को हल्का करने में मदद करेगा।
  • नरम ब्रश से कपड़े को रगड़ें और साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें और धूप में हवा में सुखाएं।

इसे भी पढ़ें: अपने नए कपड़ों की इन चीजों से करें धुलाई, कभी नहीं निकलेगा रंग

5. बोरेक्स पाउडर से करें फफूंद साफ

बोरेक्स पाउडर का उपयोग सिर्फ घर की सफाई में नहीं बल्कि, कपड़ों की सफाई में भी हो सकता है। यह एक प्राकृतिक और प्रभावी फफूंद अवरोधक और क्लीनर है।

  • इसके इस्तेमाल से पहले दस्ताने जरूर पहन लें, ताकि आपको किसी तरह की एलर्जी न हो। 
  • ब बोरेक्स पाउडर को गर्म पानी के साथ मिलाकर एक घोल बना लें।
  • फफूंद लगे कपड़े को बोरेक्स घोल में कम से कम 2 घंटे के लिए भिगोकर रखें।
  • कपड़े को हमेशा की तरह डिटर्जेंट और गर्म पानी से धोएं फफूंद को दोबारा लगने से रोकने के लिए कपड़े को धूप में अच्छी तरह से सुखाएं।

 

इन ट्रिक्स को आजमाएं और अपने कपड़ों को मानसून में खराब होने से बचाएं। इन ट्रिक्स के बारे में आपका क्या ख्याल है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।