सुबह से लेकर शाम तक हमारे पास दर्जनों काम होते हैं.......बर्तन, झाड़ू, पोछा और खाना। मगर इन सब में हमें कपड़े धोना आफत का काम लगता है। थकान अलग से होती है और महंगे कपड़ों में अगर दाग लग जाएं तो बहुत ही आफत होती है। कई लोगों ने ये सुना होगा कि कपड़ों का दाग हटाने के लिए नींबू और सिरके जैसी चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है। मगर इन चीजों के साथ मशीन में कपड़े धोने से खराब हो जाते हैं।
इसलिए मशीन के मुकाबले हाथ से कपड़े धोना बेहतर माना जाता है, मगर कई महिलाओं को सिर्फ इसलिए पसंद नहीं होता क्योंकि इससे न सिर्फ वक्त ज्यादा लगता है बल्कि मेहनत भी लगती है। मगर क्या आप जानते हैं कि कपड़ों को धोने के लिए कुछ खास टिप्स अगर अपनाई जाएं तो बहुत आसानी से काम हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके काम को थोड़ा और आसान कर देंगी।
कपड़ों को सही तरीके से धोने के लिए मेहनत के साथ अगर कुछ हैक्स काम आएं तो भला क्या बुरा है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स।
हल्के और डार्क कलर के कपड़ों को अलग धोएं
अगर आप हाथ से कपड़े धो रहे हैं तो हल्के या डार्क रंग के कपड़े अलग-अलग कर लें। ऐसा करने से कपड़े खराब नहीं होते हैं। ऐसा करने के लिए सबसे पहले आप पानी में हल्के कपड़े धोना शुरू करें और फिर बाद में डार्क कलर के कपड़ों को साफ करें। अगर डार्क कलर के कपड़ों का रंग फेड होगा, तो आपका पानी खराब भी नहीं होगा। (सूटकेस के पहियों को इन 6 स्टेप्स से करें साफ)
इसे जरूर पढ़ें-वाशिंग मशीन का इस तरह रखें ख्याल, चलेगी कई साल
दो टब में पानी भर लें
हाथ से धोने के लिए हमेशा दो टब में पानी भरें और कपड़े धोते वक्त इस्तेमाल करें। साथ ही साथ कपड़े धोने के लिए हमें गर्म पानी का इस्तेमाल करना है, लेकिन पानी की मात्रा का ध्यान रखें क्योंकि अधिक गर्म पानी कपड़े खराब कर सकता है।
आप पानी से भरे एक में डिटर्जेंट डालें और दूसरे टब में साफ पानी रखें। ऐसा करने से आपका एक तरफ कपड़े धोकर हाथों-हाथ साफ पानी से कपड़े साफ कर सकते हैं।
इस तरह हटाएं दाग
कई बार कपड़ों पर दाग लग जाते हैं, तो वह उसे हटाने के लिए हार्ड वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए अपने पूरे कपड़ों को डिटर्जेंट या प्रोटीन स्टेन रिमूवरमें भिगोकर रख दें। ऐसा करने से दाग साफ, तो हो जाता है लेकिन कपड़े का कलर फेड होने लग जाता है।
इसलिए आप प्रोटीन स्टेन रिमूवर को केवल दाग पर ही डालें और उसे साफ करें। साथ ही, आप बनारसी साड़ी पर लगे जूस, आइसक्रीम और चाय के दाग को भी ऐसी साफ करें।
इसे जरूर पढ़ें-Back To Basics: वॉशिंग मशीन का कुछ इस तरह रखें ख्याल
हार्ड ब्रश से नहीं करें साफ
अगर आप घर पर ही साफ कर रही हैं, तो आप कपड़ों को साफ करते समय कभी भी ब्रश का इस्तेमाल ना करें क्योंकि हार्ड ब्रश से आपके कपड़े खराब हो सकते हैं। साथ ही, आपका कपड़ा फट भी सकता है।
इसलिए जब भी आप अपनी साड़ी या सूट को साफ करें, तो हल्के हाथों से ही रगड़ें। ऐसा करने से आपकी साड़ी साफ भी हो जाएगी और उसे कोई नुकसान भी नहीं होगा।
इन टिप्स को आजमाएं और अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों