घर पर अपनी ब्राइडल ड्रेस धोने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स 

अगर आप अपनी शादी की ड्रेस घर पर धोने जा रही हैं, तो यकीनन इस लेख में बताए गए टिप्स एंड ट्रिक्स आपके काम आ सकते हैं।

tips to wash your bridal dress at home in hindi

शादी में दुल्हन सबसे खास होती है और उसके कपड़ों का स्टाइल भी सबसे अलग होता है, लेकिन जब आप होने वाली दुल्हन की सबसे खास हैं, तो आपके ऑउटफिट्स भी सबसेखासऔर अलग होने चाहिए। इसलिए महिलाएं बेहद खास और महंगे कपड़े खरीदती हैं। हालांकि, महिलाएं अपनी शादी पर पहनने के लिए ब्राइडल ड्रेस खरीद तो लेते हैं। लेकिन बाद में उसकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल हो जाता है। क्योंकि शादी के कपड़े एक बार पहनने के बाद सभी लोग अपने वार्डरोब में ऐसे ही रख देते हैं।

लेकिन जब हम उसे पहनने के लिए निकालते हैं, तो उसे साफ करने में थोड़ी दिक्कत होती है। खासतौर पर उसे सही तरीके से धोना में। क्योंकि अगर हम ब्राइडल ड्रेस को सही तरीके से नहीं धोते हैं, तो वे खराब हो जाते हैं। क्योंकि बहुत लोगों को ब्राइडल ड्रेस धोना नहीं आता है। इसलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स साझा कर रहे हैं, जिसकी सहायता से आप ब्राइडल ड्रेस को धोते समय फॉलो कर सकती हैं।

धोने से पहले करें ये काम

ब्राइडल ड्रेस धोने से पहले सबसे पहले आपको ड्रेस पर लगे लेबल को पढ़ना चाहिए। क्योंकि ड्रेस पर लगे लेबल से आपको यह मालूम हो जाएगा कि आप अपनी ब्राइडल ड्रेस कैसे धो सकती हैं। साथ ही, आपको यह भी मालूम होगा कि क्या आप इसे मशीन में धो सकती हैं या फिर नहीं। इसके अलावा, ब्राइडल ड्रेस को धोने के लिए कौन-से साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपको यह जानकारी मालूम हो जाएगी, तो आपके लिए अपनी ब्राइडल ड्रेस धोना आसान हो जाएगा।

इस तरह करें क्लीन

cleaning tips

आपको अपनी ब्राइडल ड्रेस धोने के लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर नहीं तो आइए जानते हैं।

  • बाथटब
  • पानी
  • कोमल तरल डिटर्जेंट
  • प्रोटीन स्टेन रिमूवर

विधि

  • सबसे पहले आप एक टब में पानी भर लें। हालांकि, आपको टब में पानी भरने से पहले इसे अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।
  • इसके बाद टब में हल्के लिक्विड या डिटर्जेंट डालें और मिला लें। इसके अलावा, आप बेबी शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि यह कपड़े को खराब नहीं करता है।
  • इसके बाद, आप अपनी ब्राइडल ड्रेस को टब में भिगोने के लिए छोड़ दें। आप इसे लगभग 15 मिनट तक के लिए पानी में ऐसे ही रहने दें।
  • ऐसा करने से आपकी ब्राइडल ड्रेस की गंदगी निकल जाएगी और वह साफ भी हो जाएगी। बस इसे साफ पानी से धो दोबारा लें। (ब्राइडल आउटफिट खरीदते समय इन छोटी-छोटी बातों पर करें फोकस)

ये टिप्स आएंगी काम

लेबल के अनुसार डिटर्जेंट का करें चुनाव

how to wash your wedding dress

वैसे तो डिजाइनर ब्राइडल ड्रेस को ड्राई क्लीन करवाना चाहिए। लेकिन अगर ब्राइडल ड्रेस आप को घर पर ही क्लीन करना चाहती हैं, तो आप उसे धोने के लिए लेबल के अनुसार हल्के साबुन, डिटर्जेंट या प्रोटीन स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल ही करें। क्योंकि अगर आप हार्ड साबुन के घोल का प्रयोग करती हैं, तो इससे आपकी ड्रेस का कपड़ा खराब हो सकता है।

गर्म पानी का न करें इस्तेमाल

ब्राइडल ड्रेस को कभी भी गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए। आप अपनी ब्राइडल ड्रेस को धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। क्योंकि गर्म पानी से आपके कपड़ों का कलर खराब हो सकता है। हालांकि, आप ब्राइडल ड्रेस पर लगे दाग को हटाने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन ठंडे पानी से ब्राइडल ड्रेस धोने से आपका सूट न सिर्फ साफ हो जाएगा बल्कि उसका कलर फेड भी नहीं होगा।

ब्रश का इस्तेमाल करने से बचें

अगर आप अपनी ब्राइडल ड्रेस को घर पर ही साफ कर रही हैं, तो आप उसे साफ करते समय कभी भी ब्रश का इस्तेमाल न करें। क्योंकि ब्रश से आपकी ब्राइडल ड्रेस पर लगे कुंदन या बेल खराब हो सकती है और कपड़ा फट भी सकता है। इसलिए जब भी आप अपनी ब्राइडल ड्रेस साफ करें, तो उसे हमेशा हल्के हाथों से ही रगड़ें।

इस तरह दाग करें क्लीन

wedding dress wash

कई बार महिलाओं की ब्राइडल ड्रेस पर दाग लग जाते हैं, तो वह उसे हटाने के लिए हार्ड वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही, वह अपनी ड्रेस को डिटर्जेंट या प्रोटीन स्टेन रिमूवर में भिगोकर रख देती हैं। ऐसा करने से दाग साफ हो जाता है लेकिन ड्रेस का कलर फेड होने लगता है। ऐसा न हो इसके लिए आप प्रोटीन स्टेन रिमूवर को केवल दाग पर ही डालें और उसे हल्के हाथ से साफ करें।

सुखाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

bridal dress washing tips

आप ब्राइडल ड्रेस को सुखाने के लिए निचोड़े नहीं। पानी से निकलने के बाद बस उसे बाल्टी के ऊपर ऐसे ही रख दें ताकि ड्रेस से पानी आसानी से निकल जाए। इसके बाद, उसे एक से दो घंटे के बाद हैंगर में लटका दें।

इन बातों का रखें ध्यान

bridal dress washing tips ()

  • आजकल बाजार में शादी के कपड़ों को साफ करने या वॉश करने के लिए कई तरह के वॉशिंग प्रोडक्ट मिलने लगे हैं। आप इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके अपनी ब्राइडल ड्रेस को धो सकती हैं।
  • अगर आपकी ब्राइडल ड्रेस पर दाग लग गए हैं, तो आप उसे हाथों हाथ धो लें और फिर अलमारी में रखें।
  • अपनी ड्रेस को अधिक समय तक धूप में न सुखाएं। क्योंकि ऐसा करने से आपकी ड्रेस का कलर प्रभावित हो सकता है।
  • आप अपनी ब्राइडल ड्रेस को कभी भी मशीन में धोने की गलती न करें।

अगर आप ब्राइडल ड्रेस को धोते समय इन बातों का ध्यान रखेंगी, तो आपकी ड्रेस की चमक हमेशा ऐसे ही बरकरार रहेगी। अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik and google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP