शादी के लिए शॉपिंग करना यकीनन एक मुश्किल टास्क है। यहां बात सिर्फ आपके ब्राइडल लहंगे की ही नहीं है, बल्कि शादी के सभी फंक्शन में आपको किस तरह खुद को प्रेजेंट करना है, यह भी काफी मायने रखता है। आमतौर पर लड़की जब ब्राइडल शॉपिंग के लिए जाती है तो उसकी यही इच्छा होती है कि वह बेस्ट आउटफिट खरीदे और वह भी लिमिटेड बजट में। हो सकता है कि आपने भी अपने ब्राइडल आउटफिट के लिए ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन कई जगहों पर खोज की हो। लेकिन कभी-कभी शॉपिंग करने के बाद लड़कियों के मन को वह तसल्ली नहीं होती, जो वास्तव में होनी चाहिए। इसके पीछे मुख्य कारण होता है ब्राइडल आउटफिट की शॉपिंग के दौरान की जाने वाली कुछ गलतियां। जी हां, ब्राइडल आउटफिट खरीदना इतना भी आसान नहीं है। इसके दौरान आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको वेडिंग आउटफिट शॉपिंग के दौरान ध्यान रखने वाली कुछ जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं-
इसे जरूर पढ़ें: आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्ली की ये मार्केट हैं बेस्ट ऑप्शन
बहुत लोगों से बचें
अक्सर ऐसा होता है कि जब लड़की अपने ब्राइडल आउटफिट की शॉपिंग के लिए जाती है तो उसके साथ मायके व ससुराल से कई लोग होते हैं। ऐसे में लड़की खुद के लिए परफेक्ट आउटफिट नहीं खरीद पातीं। इसके अलावा, अलग-अलग लोगों की राय उसे और भी दुविधा में डाल देती है। इसलिए अगर आप वेडिंग शॉपिंग करने जा रही हैं तो एक साथ बहुत सारे लोगां को साथ ले जाने से बचें।
सही हो समय
वेडिंग आउटफिट के लिए शॉपिंग करने का समय भी बेहद मायने रखता है। मसलन, आप बहुत जल्दी या देर से शॉपिंग करने से बचें। बहुत जल्द शॉपिंग करने के बाद अक्सर लड़कियां अपने आउटफिट से सेटिस्फाई नहीं होतीं। वहीं देर से शॉपिंग करने पर उन्हें कपड़ों की फिटिंग करवाने का समय नहीं मिल पाता। इसलिए वेडिंग आउटफिट की शॉपिंग आप शादी से दो महीने पहले कर सकती हैं। लेकिन इससे जल्दी वेडिंग शॉपिंग करने से बचें।
करें ऑनलाइन सर्च
अगर आप चाहती हैं कि आप एक ट्रेंडी ब्राइडल लगे तो यह जरूरी है कि आप ऑफलाइन शॉपिंग करने से पहले ऑनलाइन रिसर्च जरूर करें। इससे आपको लेटेस्ट रूझानों के बारे में व दाम के बारे में पता चलेगा। ऐसे में ऑनलाइन सर्च आपकी ऑफलाइन शॉपिंग काफी आसान बनाएगी। साथ ही वेडिंग शॉपिंग के दौरान आपसे कोई गलती नहीं होगी।
तय करें बजट
जब आप वेडिंग शॉपिंग के लिए जा रही हैं तो पहले अपना बजट तय करें। इससे आप अधिक खर्च करने से बच जाएंगी। इसके अलावा, ऐसी शॉप्स में जाने से बचें, जो आपके बजट से बाहर हों। इससे आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
इसे जरूर पढ़ें: आप जो खरीद रही हैं, कहीं वो नकली मेकअप प्रॉडक्ट तो नहीं? पहचानें कुछ इस तरह
यूं करें ट्राई
जब आप वेडिंग शॉपिंग करने जाएं तो बहुत सारे कपड़ों को ट्राई न करें क्योंकि इससे आप भ्रमित हो जाएंगी और फिर आप सही वेडिंग आउटफिट नहीं चुन पाएंगी। बेहतर होगा कि आप उन आउटफिट पर अधिक फोकस करें, जिन्हें आपने सबसे ज्यादा पसंद किया है। किसी भी ढीले कपड़े की बजाय जींस या टॉप पहनें, क्योंकि कपड़ों को पसंद करने के बाद आपको कई बार ट्रायल लेना होगा। अगर आपने जींस-टॉप पहना होगा तो आपके लिए कपड़ों की फिटिंग को समझने में आसानी होगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों