आप जो खरीद रही हैं, कहीं वो नकली मेकअप प्रॉडक्ट तो नहीं? पहचानें कुछ इस तरह

असली और नकली मेकअप प्रॉडक्ट की पहचाना करना आपके लिए मुश्किल होता है। लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आप नकली मेकअप प्रॉडक्ट को आसानी से पहचान पाएंगी।

 

real and fake makeup tips

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मेकअप किसी भी महिला की नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाने का काम करता है। साथ ही मेकअप की मदद से चेहरे की कमियों को भी आसानी से छिपाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके मेकअप प्रॉडक्ट की क्वालिटी भी उतनी अच्छी हो। इसके लिए आपको ब्रांडेड और रियल मेकअप प्रॉडक्ट ही खरीदने चाहिए। हालांकि ऐसा देखा जाता है कि महिलाएं ब्रांडेड मेकअप प्रॉडक्ट समझकर अधिकतर महंगे और नकली मेकअप प्रॉडक्ट खरीद लेती हैं और इसका उन्हें पता भी नहीं चलता।

लेकिन, जब वह मेकअप को अप्लाई करती हैं तो उन्हें वह स्मूद और परफेक्ट लुक नहीं मिलता, जो वास्तव में मिलना चाहिए। इस स्थिति में उन्हें काफी निराशा होती है और कई बार तो बेहद गुस्सा भी आता है। लेकिन अगर आप इस स्थिति से बचना चाहती हैं तो यह जरूरी है कि आपको असली व नकली मेकअप प्रॉडक्ट के बीच अंतर करना आना चाहिए, तभी आप अपने लिए सही प्रॉडक्ट का चयन कर पाएंगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि असली और नकली मेकअप प्रॉडक्ट के बीच क्या अंतर होता है-

इसे भी पढ़ें:कहीं आप तो नहीं खरीद रहीं फेक कॉस्मेटिक्स? सही प्रोडक्ट पहचानने के लिए अपनाएं ये Tips

दाम में अंतर

real and fake makeup inside

ब्रांडेड प्रॉडक्ट्स हमेशा लाइसेंस प्राप्त रिटेलर्स द्वारा बेचे जाते हैं। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप केवल उन्हीं लाइसेंस प्राप्त दुकानों से मेकअप खरीद रही हैं। यहां पर आपको नकली मेकअप प्रॉडक्ट मिलने की संभावना ना के बराबर होती है। यदि आप इसे ऑनलाइन खरीद रही हैं, तो किसी विशिष्ट ब्रांड को खरीदने के लिए उसकी अधिकृत वेबसाइट पर ही जाएं। बिना लाइसेंस के दुकानों में उपलब्ध नकली मेकअप आमतौर पर मूल की तुलना में सस्ता होता है। इसलिए यह जरूरी है कि आपको किसी भी प्रॉडक्ट को खरीदने से पहले उसके वास्तविक दाम की जानकारी हो, ताकि आप नकली मेकअप प्रॉडक्ट खरीदने से बच जाएं।

चेक करें पैकेजिंग

real and fake makeup inside

पैकेजिंग के जरिए भी आप किसी असली व नकली मेकअप प्रॉडक्ट के बीच अंतर कर सकती हैं। कम गुणवत्ता वाले प्लास्टिक, फीके रंग और खराब फिटिंग वाले मिरर साफतौर पर इशारा करते हैं कि आप जिस मेकअप प्रॉडक्ट को खरीद रही हैं, वह नकली है। वहीं कुछ मामलों में, उत्पादों के नाम सही ढंग से लिखे नहीं जाते हैं। अर्थात् प्रॉडक्ट के नाम की स्पेलिंग में कुछ ना कुछ हेरफेर जरूर होगी। इसलिए, इन सभी को खरीदने से पहले इन पर नज़र रखें।मुम्बई में वेडिंग शॉपिंग के लिए यह हैं बेस्ट जगहें, एक बार जाएं जरूर

इसे भी पढ़ें:Beauty products की online shopping करने से पहले जान लें ये बातें नहीं तो खा सकतीं हैं धोखा


इंस्टा शॉपिंग से बचें

real and fake makeup inside

इंस्टाग्राम सस्ते के लिए मेकअप बेचने वाले खातों का एक बड़ा समूह है। इन सभी अकांउट्स में यह दावा किया जाता है कि मेकअप प्रॉडक्ट 100 प्रतिशत ओरिजिनल है और आपको मेकअप प्रॉडक्ट खरीदने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर्स भी दिए जाते हैं। लेकिन इंस्टा शॉपिंग के जरिए ना तो आप पैकेजिंग की जाँच कर सकती हैं और ना ही उत्पाद की क्वालिटी को चेक किया जा सकता है। इसलिए, इससे पूरी तरह से बचें!ऑनलाइन शॉपिंग से कैसे बचाएं पैसे, एक्सपर्ट से जानिए बचत करने के ये सीक्रेट टिप्स

हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप दोबारा कभी भी नकली मेकअप प्रॉडक्ट को नहीं खरीदेंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP