herzindagi
Choosing Right Type Of Handbags tips

अपनी Body Shape के अनुसार इस तरह चुनें हैंडबैग्स

हैंडबैग्स आपके लुक को इफेक्ट करते हैं। हमारे टिप्स की मदद से आप अपने लिए लिए सही हैंडबैग चुन सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-05-25, 16:01 IST

स्मार्ट लुक के लिए आप ड्रेस से लेकर अपनी हर एक एक्सेसरीज को भी पूरे ध्यान से चुनती हैं। ड्रेस के साथ मैचिंग फुटवियर, इयररिंग और पर्स सभी चीज़ों का आपके लुक पर फर्क पड़ता है। आप महंगे से महंगे पर्स खरीदते हैं ताकि आप स्मार्ट दिख सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पर्स का साइज उनका डिजाइन भी आपके लुक को इफेक्ट कर सकता है। जी हां पर्स खरीदते समय आपको अपनी फिगर को भी ध्यान में रखना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जो आपकी फिगर के अनुसार पर्स चुनने में आपको मदद करेंगे।

अपनी बॉडी शेप को पहचानें 

  • किसी महंगे और ब्रांडिड पर्स पर पैसे खर्च कर के पहले आप अपनी बॉडी फिगर एक बारे में जान लें –
  • अगर आपकी कमर और कंधे आपके हिप पार्ट की तुलना में पतले हैं तो आपकी बॉडी पियर शेप है। 
  • अगर आपकी कमर, कंधे और हिप सेम साइज़ हैं तो आपकी बॉडी rectangle शेप है।
  • अगर आपकी कमर आपके कन्धों और हिप से चौड़ी है तो आपकी एप्पल बॉडी शेप हैं।
  • अगर आपके कंधे और हिप के सामन हैं और आपकी कमर पतली है तो आपकी Hourglass शेप बॉडी है।

rectangular बॉडी शेप 

Choosing Right Type Of Handbags inside

अगर आपकी बॉडी शेप इस कैटिगरी में आती है तो इस बॉडी टाइप शेप वाली लेडीज को अपनी फिगर को कर्व शेप देने की जरूरत होती है। इसलिए आपको लम्बी स्ट्रेप वाला पर्स लेना चाहिए। हैंडबैग की स्टेप इतनी लम्बी होनी चाहिए जिससे आपका पर्स तकरीबन आपके हिप पार्ट तक पहुंच सकें। साथ ही geometrical शेप वाले बैग ही लें।  

इसे भी पढ़ें: ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ सबसे बेस्ट लगते हैं ये 5 हैंडबैग डिजाइन

Pear शेप बॉडी 

Choosing Right Type Of Handbags inside

अगर आप कमर के नीचे से ज्यादा हैवी नहीं दिखना चाहती हैं तो आप अपने शोल्डर और चेस्ट वाले पार्ट पर फोकस करें। इसके लिए आप अपने पर्स की स्टेप को इस तरह मेन्टेन करें कि वह आपकी वेस्ट लाइन के नीचे तक न गिरे।

 

Apple शेप बॉडी 

Choosing Right Type Of Handbags inside

आप अपनी बॉडी की आउटलाइन को शेप देने के लिए आपको थोड़ा illusion क्रिएट करने की जरूरत है। पर्स का साइज़ और डिजाइन का आपकी फिगर पर बहुत फर्क पड़ता है। इसलिए आप छोटे साइज़ और छोटी स्टेप वाला पर्स कैरी न करें। स्टेप की लेंथ कम से कम आपकी वेस्ट लाइन तक होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे डिज़ाइनर हैंड बैग्स को इस होलसेल मार्केट से सस्ते दाम पर खरीदें

 


Hourglass बॉडी शेप 

Choosing Right Type Of Handbags inside

अगर आपकी बॉडी शेप hourglass है तो यकीन मानिए आपकी बॉडी शेप परफेक्ट है। आपको हैंडबैग्स के बारे में जयादा सोचने की जरूरत नहीं है। आप पानी पसंद से किसी भी स्टाइल का हैंडबैग कैरी कर सकती हैं। आप इस तरह के हैंडबैग चूज़ करें जो आपकी परफेक्ट फिगर को कवर न करें।  

इसलिए कोई भी हैंडबैग जो आपको अच्छा लगे उसको लेने के पहले अच्छे से जांच लें कि क्या यह आपकी बॉडी टाइप को suit करता है या नहीं। आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमंट करके बताएं और अपनी ज़िन्दगी से जुड़े पहलुओं के लिए पढ़ती रहें HerZindgi.com  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।