herzindagi
traditional handbags main

Rakshabandhan 2020: अपने राखी के लुक में शामिल करें ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ जंचने वाले ये 5 हैंडबैग्स

ट्रेडिशनल ड्रेस पहनते समय उसके साथ कैसा हैंडबैग जंचेगा ये भी सोचना पड़ता है। अगर अपने राखी के लुक के लिए भी आप इसी सोच में डूबी हैं तो हम आपको बताते हैं हैंडबैग सीक्रेट्स।
Editorial
Updated:- 2020-07-28, 17:32 IST

साड़ी, सूट, घाघरा चोली, लहंगा, शरारा, पलाजो और कुर्ता आदि कुछ भी पहनिए कई बार मेकअप, फुटवियर, ड्रेस के साथ सबसे बड़ी दिक्कत सामने आती है ये कि कौन सा हैंडबैग लिया जाए जिसमें सारा सामान भी आ जाए और स्टाइलिश भी लगे। हमारे रोज़मर्रा के हैंडबैग्स इसमें परफेक्ट नहीं बैठते, उसके लिए कौन सा बैग लिया जाए ये सोचने वाली बात है। 3 अगस्त को इस साल रक्षाबंधन पड़ रहा है और अगर आप अभी भी इस सोच में डूबी हैं कि अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ कैसा हैंडबैग लिया जाए तो हम आपको बताते हैं कि साड़ी, सूट, अनारकली, शरारा आदि के साथ कैसा बैग अच्छा लगेगा।

आपके किसी खास फंक्शन के लिए स्टाइलिश ट्रेंडी ड्रेस के साथ-साथ स्टाइलिश एक्सेसरीज लेनी भी जरूरी है और इसलिए बैग्स को लेकर सही फैसला लेना जरूरी है तभी लुक होगा कम्पलीट। भले ही अभी लॉकडाउन का समय है, लेकिन आगे के लिए आप अभी से ही बैग्स की लिस्ट बनाकर तैयार कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ इनके बारे में।

इसे जरूर पढ़ें- Shopping Tips: शादी के लिए लहंगा खरीदते वक्‍त हमेशा याद रखें ये 5 जरूरी बातें 

1. पोटली बैग 

कहीं ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए हैंडबैग का जिक्र हो रहा हो और पोटली बैग का नाम सामने न आए ऐसा हो ही नहीं सकता है। पोटली बैग्स साड़ी, लहंगे, सूट सभी के साथ फिट बैठते हैं। कोई हेवी एम्ब्राइडरी वाली साड़ी हो तब तो पोटली बैग्स चार चांद लगा देते हैं। अलग-अलग रंग और डिजाइन वाले पोटली बैग्स अलग-अलग ड्रेस और एम्ब्रॉइडरी के लिए होते हैं। साड़ियों पर ये सबसे ज्यादा फबते हैं।  अगर आप भी अपनी साड़ी के लिए कोई बेस्ट पोटली बैग ढूंढ रही हैं तो हेवी साड़ी के लिए हेवी एम्ब्रॉइडरी वाला पोटली बैग बेस्ट रहेगा। गोल्डन या सिल्वर पोटली बैग कई साड़ियों पर चल जाते हैं।

traditional potli bags

 

2. बंजारा बैग 

इसे सूट या पलाजो और कुर्ते जैसे ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है। इसमें काफी सामान आ जाएगा। डिजाइन रंग-बिरंगी होती है इसलिए एक ही बैग कई आउटफिट्स के साथ मैचिंग किया जा सकता है। ये बैग्स आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए जिन्हें ट्रेडिशनल ड्रेस पहननी हो उन्हें भी ये बैग्स अच्छे लगेंगे। लॉन्ग स्कर्ट और डिजाइनर ब्लाउज के साथ ये बैग्स सबसे बेस्ट लग सकते हैं।  बंजारा बैग के साथ ये अच्छी बात है कि ये बैग्स ज्यादा सामान रख सकते हैं।

traditional bags banjara

3. राजस्थानी बैग 

अब ट्रेडिशनल हैंडबैग्स की बात हो रही है और राजस्थानी कढ़ाई वाले बैग्स का नाम सामने न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। राजस्थानी हैंडबैग्स और राजस्थानी क्लच सभी रंग-बिरंगी एम्ब्राइडरी के साथ बहुत ही ट्रेंडी लग सकते हैं। राजस्थानी क्लच सिर्फ साड़ी पर ही नहीं बल्कि मॉर्डन ड्रेस के साथ भी फबते हैं। राजस्थानी हैंडबैग्स सूट या कुर्ते पर काफी अच्छे लग सकते हैं और इनमें काफी ज्यादा स्पेस भी होती है।  राजस्थानी बैग या क्लच की अपनी अलग पहचान होती है। ये सस्ते से लेकर महंगे तक हर रेट में उपलब्ध हैं।

traditional rajasthani bag

 

4. शांतिनिकेतन बैग

अगर आपने इसके बारे में नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं कि ये लेदर और सब्सटिट्यूट लेदर बैग्स होते हैं। ये कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई गावों में बनता है और जो मटेरियल इस्तेमाल होता है वो टैन लेदर या सब्सटिट्यूट लेदर पर डाई कर आर्ट वर्क किया जाता है। ये फॉरेन मार्केट में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। कई देशों में इस तरह के बैग्स एक्सपोर्ट किए जाते हैं। साड़ी पर ऐसे क्लच और सूट आदि पर ऐसे हैंडबैग्स काफी आकर्षक और अलग लगेंगे। शांतिनिकेतन बैग्स थोड़े महंगे साबित हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये किफायती नहीं होंगे। एक बैग पर अगर आप इन्वेस्ट करेंगी तो ये काफी दिनों तक चलेगा। इनकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है।

traditional shantiniketan bag

इसे जरूर पढ़ें- Kangana Ranaut Airport Look: 600 रुपये की साड़ी में कंगना दिखीं बेहद ग्लैमरस, जानिए क्या थी वजह

5. कश्मीरी हैंड बैग

कश्मीरी हैंड बैग्स यानी कश्मीरी कढ़ाई वाले बैग्स और क्लच। कश्मीरी कढ़ाई वाले हैंडमेड बैग्स का वजन भी कम होता है और ये कई शेप और डिजाइन में आते हैं। 

traditional kashmiri bag

ऐसे हैंडबैग्स और क्लच किसी भी तरह की एम्ब्रॉइडरी वाले ड्रेस के साथ अच्छे लगेंगे। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। कई हैंडलूम स्टोर पर आपको ये बैग मिल जाएंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।