Shopping Tips: शादी के लिए लहंगा खरीदते वक्‍त हमेशा याद रखें ये 5 जरूरी बातें

क्‍या आपको पता है कि परफेक्ट लंहगे के लिए आपको इसकी खरीदारी के समय कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखना होगा और थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। 

wedding shopping tips for bride lehenga main

किसी भी लड़की के जीवन में उसकी शादी का दिन उसके लिए सबसे खास होता है और वो इस दिन को हर तरह है यादगार बना लेना चाहती है। वहीं, हर लड़की का सपना होता है कि वो अपनी शादी वाले दिन सबसे खूबसूरत लगे और इसलिए वो अपने मेकअप से लेकर कपड़ों तक का पूरा ध्‍यान रखती है और इस बात के लिए हमेशा सचेत रहती है कि कही कोई चूक ना हो जाए। दुल्‍हन साज-श्रींगार या तैयारियों की बात करें तो उनमें सबसे महत्‍वपूर्ण होता है दुल्‍हन का लंहगा। हर लड़की चाहती है कि वो शादी के दिन जो भी लहंगा पहने वो बेहद खूबसूरत, ट्रेंडी और परफेक्ट लुक वाला हो।

know how to buy lehenga inside

इसे जरूर पढ़ें: अपनी शादी के दिन लाल रंग के लहंगे को इन हीरोइन्स ने कहा बाय बाय

परफेक्ट लहंगे के लिए लड़कियां महीनों पहले से इसकी शॉपिंग शुरू कर देती है। इसके लिए शहर के अलग-अलग और फेमस मार्केट जाकर घंटों लगाकर परफेक्ट लहंगे की तलाश करती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इतनी मेहनत के बाद भी सही लहंगा नहीं मिलता है। इसके पीछे वजह कुछ गलतियां होती हैं जो आप लहंगा खरीदते समय कर जाती हैं। लेकिन क्‍या आपको पता है कि इतने परफेक्ट लंहगे के लिए आपको इसकी खरीदारी के समय कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखना होगा और थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। तो आज हम आपको बता रहे है लहंगे की खरीदारी करते समय कुछ ऐसी बातों के बारे में जिनका आपको ध्यान रखना होगा। आइए जानें इन टिप्स के बारे में।

लहंगे की शॉपिंग से पहले सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि आप अपना एक बजट बना लें। सबसे पहले आप यह तय कर लें कि आपको कितनी कीमत के अंदर लहंगा खरीदना है। इससे समय की भी बचत होगी और मोलभाव के चक्कर से भी बची रहेंगी। आपके हाथ में ज्‍यादा समय होने पर आप अच्छी तरह जांच-परख कर अपना लहंगा खरीद सकती है और इससे आपके मन के मुताबिक भी खरीदारी होगी।

shopping tips for buy lehenga inside

लहंगे की खरीदारी में करने में काफी समय लगता है क्‍योंकि आपको जल्‍दी कोई लहंगा पसंद नहीं आता और ऐसे में आपका काफी सारा समय बर्बाद हो जाता है और अंत में कई बार आप थक-हार कर जल्दबाजी में बिना सोचे-समझे कोई भी लहंगा खरीदे लेती हैं। इसलिए इससे बचने के लिए आप लहंगा खरीदने से पहले थोड़ा रिसर्च जरूर कर लें। इसके लिए आपको जो लहंगा खरीदना हो, उसकी फोटो पहले मोबाइल में क्लिक करके रख लें जिससे जब आप शोरूम या शॉप में जाएं तो उस पैटर्न और ट्रेंड को दिखाकर आप आसानी से उस तरह का लंहगा खरीद सकें। इससे दुकानदार को भी समझने में आसानी होती है।

wedding shopping tips and know how to buy lehenga inside

ब्राइडल शॉपिंग पर जाने वाली है और लहंगे की खरीदारी करनी है तो कोशिश करें कम से कम लोगों के साथ शॉपिंग के लिए जाए। क्‍योंकि आपके साथ जितने ज्यादा लोग होंगे उतनी ही ज्यादा आपको चीजों को लेकर सलाह मिलेगी।इससे कई बार आप कंफ्यूज हो सकती हैं और गलत चीजें खरीद सकती हैं।ग्लैमरस लुक के लिए लहंगे और दुपट्टे को स्टाइल करना सीखें

कभी भी सेल और डिस्काउंट के चक्कर में गलत चीजें ना खरीदें। खासकर अपने खास दिन के लिए जब लहंगे की खरीदारी कर रही है तब तो ऐसा बिल्कुल न करें। डिस्काउंट और सेल में कई बार डिफेक्टेड चीज मिल सकती है। साथ ही, कई बार इनमें आपको आपकी साइज भी नहीं मिलती है, लेकिन डिस्काउंट के चक्कर में आप थोड़ा बहुत साइज से समझौता करने को तैयार हो जाती हैं, लेकिन ध्‍यान रखें कि ऐसा बिल्कुल न करें। इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है।यहां किराए पर मिलते हैं महंगे डिज़ाइनर वेडिंग एंड पार्टी लहंगा चोली

know how to buy lehenga shopping tips for bride inside

इसे जरूर पढ़ें: ब्राइडल ब्लाउज़ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन देखे हैं आपने?

लहंगा खरीददे समय इसकी अच्छी तरह जांच-परख कर लें। लहंगा और इसका दुपट्टा खरीददे समय इसकी अच्छी तरह जांच-परख कर लें। लहंगे की कढ़ाई हो या डिजाइन इसकी जांच बारीकी से करें। कई बार इनमें लगी जरीया या स्टोन खराब होते हैं। साथ ही अगर आप कोई हैवी लहंगा खरीद रही हैं, तो इसे पहनकर एक बार चेक जरूर कर लें कि क्या आप इसे पहनकर चलने में कंफर्टेबल है।लहंगे के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन के ईयरिंग पहनकर दिखें और भी स्टाइलिश

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP