घर के इन कामों में इस्तेमाल करें हाइड्रोजन पेरोक्साइड

 घर की सफाई से लेकर कीड़े भगाने तक के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस, इस बात का ध्यान रखें कि इसकी अधिक मात्रा का इस्तेमाल न करें। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-20, 17:33 IST
different uses of hydrogen peroxide

हम हमेशा कोशिश करते हैं कि घर के रोज के कामों को जल्दी और आसानी से करें। इसके लिए हम तरह-तरह के क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसी कई चीजें होती हैं जिनका हम कई तरीकों से अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा ही है हाइड्रोजन पेरोक्साइड, जिसे आप घर के कई कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। घर के अलावा और भी कई काम हैं जिनके लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। आज हम आपको इस लेख में हाइड्रोजन पेरोक्साइड के अलग-अलग इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड क्या है?

बाजार में कई तरह के केमिकल होते हैं उन्हीं में से एक है हाइड्रोजन पेरोक्साइड। हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक बहुत हल्का नीला पानी जैसा होते है जो पतले घोल में रंगहीन दिखता है। इसे हम घर की साफ़ सफाई, दाग-धब्बों और कई चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

पौधों के देखभाल के लिए

is hydrogen peroxide good for plantsअक्सर हमारे पौधें बेजान हो जाते हैं या उनपर चीते कीड़े लग जाते हैं, ऐसे में आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड के घोल का इस्तेमाल कर सकती हैं। पानी में दाल कर इसका घोल बनाकर पौधों में छिड़कने से जड़ों की सड़न कम होती है और साथ ही यह कीट से भी हमारे पेड़-पौधों की रक्षा करता है। (पौधों को पानी कैसे दें)

बदबू को करें दूर

can hydrogen peroxide reduce smellकभी-कभी घर की सफाई करने के बावजूद भी बदबूर आती है। अगर आपके घर में भी अनचाही बदबू आती है तो आप बेकिंग सोडा में थोड़ा सा हैंडवाश मिलाकर घर में छिड़क सकते हैं। यह घर से बदबू को दूर करने में असरदार होती है। (बदबू दूर करने के तरीके)

इसे भी पढ़ें:Easy Hacks: उपयोग के दौरान हाथों में लगे फेवीक्विक को हटाने के उपाय

दाग-धब्बे हटाएं

can we use hydrogen peroxide for stain

अगर आपके कपड़े गंदे हो गये हैं या कोई दाग उनमें लग गया है तो आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ब्लीच की तरह काम करता है। हल्दी का दाग हो या दूसरा कोई जिद्दी दाग, इस से निकाला जा सकता है। इसका इस्तेमाल बालों में ब्लीच के लिए भी किया जाता है।

साफ-सफाई में भी कारगर

कई सारी चीजों में पैसे लगाने से अच्छा होता है कि ऐसी चीज ली जाए जो हमारे ज्यादातर काम आसानी से कर दे। ऐसा ही है हाइड्रोजन पेरोक्साइड, जो कई सरे कामों के साथ-साथ घर की साफ़ सफाई में भी मदद करता है। आप इसे पोछा लगाने वाले पानी में थोड़ा सा मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं और दूसरा तरीका है की आप पोछा लगाने वाले पानी में थोड़े से बेकिंग सोडा के साथ हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलकर घर साफ़ कर सकती हैं।

नोट- ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल न करे साथ ही इसकी बोतल में दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर ही इसका इस्तेमाल करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP