अगस्त का आधा महीना बीत चुका है और साल 2022 भी अपनी गति से चल रहा है। इस वक्त शेयर मार्केट से लेकर इकोनॉमी तक और मेडिकल बिल्स से लेकर रसोई गैस तक सब कुछ महंगा हो चुका है और ऐसे में अपनी आगे की प्लानिंग करना लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे समय में अगर आपको अपने राशिफल के बारे में पता होगा तो शायद चीज़ें थोड़ी आसान हो जाएंगी।
तो चलिए इसी कड़ी में आपको बताते हैं टैरो कार्ड रीडर जीविका शर्मा का वीकली टैरो कार्ड प्रिडिक्शन। जानिए किस राशि के लिए आने वाला समय अच्छा होगा और किसके लिए खराब।
मेष राशि
इस हफ्ते मेष राशि वालों के लिए थोड़ा कन्फ्यूजिंग समय रहने वाला है और वो अपने फैसलों को लेकर असमंजस में रहेंगे। आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही बर्बाद हो सकती है। कोई फैसला जल्दबाजी में ना लें। चीज़ों को ट्रैक पर आने में समय लग सकता है।
वृषभ राशि
इस हफ्ते वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही बिजी समय बीतने वाला है। परिवार वाले और रिश्तेदारों के बीच आपका समय अच्छा कटेगा। आपकी पर्सनल लाइफ में सभी रिश्तों में मिठास बढ़ेगी और बॉन्ड गहरा होगा। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इस हफ्ते चीज़ें रुक जाएंगी। प्रोफेशनली आपके काम अटक सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कर्क राशि के लोगों का स्वभाव कैसा होता है, टैरो कार्ड एक्सपर्ट से जानें
मिथुन राशि
इस हफ्ते मिथुन राशि वाले लोग अपने पेंडिंग काम निपटाने में लग सकते हैं और काम के लिए वापस जा सकते हैं। आपका रुका हुआ काम आगे बढ़ सकता है। अगर निजी जिंदगी की परेशानियों की बात करें तो ये पहले जैसी ही रहने वाली है उसमें कोई ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
कर्क राशि
इस हफ्ते कर्क राशि वाले लोगों का काम में मन नहीं लगेगा और ये परेशानी की बात भी हो सकती है। आपको इस पूरे हफ्ते आलस आता रहेगा और आपका ये रूटीन डिप्रेशन की कगार पर पहुंच सकता है। आपको इस हफ्ते खुद को एक्टिव रखने के बारे में सोचना चाहिए।
सिंह राशि
इस हफ्ते सिंह राशि वाले लोगों को अपनी प्रोफेशनल डील्स के लिए ज्यादा फोकस करना होगा। हो सकता है कि इसके लिए आप नए लोगों से मिलें और फिर आपकी डील्स आसानी से बन जाएं। हालांकि, किसी नए इंसान पर भरोसा करने से पहले आपको थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है।
कन्या राशि
कन्या राशि वाले लोगों को इस हफ्ते नई जगह में एडजस्ट होने में थोड़ी समस्या हो सकती है। तुरंत गुस्सा करने से बचें और अपनी पर्सनल लाइफ पर इस हफ्ते ज्यादा ध्यान दें। इससे आपको कुछ हद तक मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है।
तुला राशि
इस हफ्ते आपको प्रोफेशनली चीज़ें ज्यादा मुश्किल लग सकती है। हो सकता है कि आप इस हफ्ते कुछ नया शुरू करने की कोशिश करें। प्रोफेशनल लाइफ बहुत ही अच्छी जा सकती है, लेकिन हो सकता है कि पर्सनल लाइफ आपकी धीमे हो जाए।
वृश्चिक राशि
इस हफ्ते आपको अपनी पर्सनल लाइफ को बेहतर बनाने के बारे में सोचना है। हो सकता है कि आप अपने लिए एक ऐसा पार्टनर ढूंढने की कोशिश करें जो आपके साथ पूरी जिंदगी रहे। इस हफ्ते आप अपनी जिंदगी में थोड़ा ठहराव ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।
धनु राशि
इस हफ्ते धनु राशि वाले लोग अपने लिए प्लान बनाने में बिजी होंगे। आपको पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से प्लान बनाने में अपना समय बिताना है। इस हफ्ते पर्सनली आपकी चीज़े बेहतर होने लगेंगी और आपका समय भी अच्छा बीतेगा।
इसे जरूर पढ़ें- इन राशियों के लोग अपने पार्टनर पर रहते हैं हावी
मकर राशि
इस हफ्ते मकर राशि वाले लोग अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बिजी रहने वाले हैं। हो सकता है कि उन्हें कुछ निजी काम पूरे करने हों। आपको हो सकता है चीज़ें नेग्लेक्ट करनी पड़ें, लेकिन फिर भी समय अच्छा बीतेगा।
कुंभ राशि
इस हफ्ते कुंभ राशि वाले लोगों की लव लाइफ को लेकर समस्याएं हो सकती हैं। हो सकता है कि आपको डिप्रेशन महसूस हो। ये जो नई समस्याएं खड़ी हुई हैं उन्हें सुलझने में समय लग सकता है और इसे कुछ हफ्ते जरूर दें।
मीन राशि
इस हफ्ते मीन राशि वाले लोग अच्छा समय बिता सकते हैं और वो अपने परिवार के साथ रहेंगे। हो सकता है कि आपको बचपन के दोस्त भी मिलें। मीन राशि वाले लोग इस समय अच्छे से मूड को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। वास्तु, एस्ट्रो और टैरो से जुड़ी सभी स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों