Cleaning Tips: खूबसूरत बाल हर किसी को पसंद होता है। बालों को स्ट्रॉग रखने के लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार हम छोटी-छोटी चीजों को अनदेखा करते हैं, जिसका असर हमारे सीधे बालों पर पड़ता है। हम सभी हमेशा बालों की केयर करते हैं लेकिन बालों पर इस्तेमाल करने वाले टूल्स को साफ करना भूल जाते हैं जैसे गंदी कंघी का इस्तेमाल। अगर आप अपनी गंदी कंघी को साफ करने का घरेलू उपाय ढ़ूढ़ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए कारगर साबित हो सकता है।
गंदी कंघी को साफ करने का तरीका
अधिकतर लोग कंघी करने के बाद उसे वैसे ही रख देते हैं जिसकी वजह से धीरे-धीरे उसमें गंदगी जम जाती है। कंघी में फंसे बाल, रूसी, मिट्टी के कण आदि। कंघी को साफ करने के लिए आप सेफ्टीपिन, पतली लकड़ी आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्रश की मदद से करें साफ
टूथब्रश का इस्तेमाल हम सभी दांत को साफ करने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपने टूथब्रश की मदद से कंघी को साफ किया है। कंघी में जमी हुई गंदगी को हटाने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। गंदगी हटाने के लिए ब्रश को तिरछा करते हुए ब्रश के अंदर जमी गंदगी को निकाले।
कंघी पर मौजूद गंदगी को इस हैक से करें साफ
इसे भी पढ़ें- गंदा हेयर ब्रश मिनटों में होगा साफ, ये 5 आसान तरीके अपनाएं
कंघी को साफ रखने की जगह इसे कीटाणुरहित बनाना भी बेहद जरूरी है। जम्स फ्री रखने के लिए इस तरह से तैयार करें घोल
- सिरके का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ सफाई करने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में सिरका लें। अब इसमें डिटर्जेंट डालते हुए दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं।
- अब कंघी को कटोरी में 15 मिनट के लिए डालकर ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें।
हफ्ते में दो बार करें सफाई
- गंदी कंघी को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से कंघी को साफ करने में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- इसके लिए गर्म पानी में शैंपू को डालते हुए एक घोल बनाएं। अब इस घोल में कंघी को रखकर कुछ समय के लिए छोड़ दें।
- अब स्पंज की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।
इसे भी पढ़ें- बालों को ब्रश करने का भी होता है एक तरीका, जानिए
- कंघी को साफ करने के बाद इसे धूप में रखकर सुखाएं। सुखने के बाद कंघी का इस्तेमाल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों