भारत गुरुवार को पाकिस्तान की सीमा से लगे चार राज्यों गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में लोगों की सुरक्षा की मॉक ड्रिल करने जा रहा है। इस ड्रिल के पीछे का उद्देश्य है कि अगर सीमा पार से कोई दुश्मनी या आतंकी हमला होता है, तो आपात काल में कैसे तेजी से और मिलकर काम किया जा सकता है ताकि लोगों को सुरक्षित कैसे निकाला जा सकता है। इस मकसद को लेकर को लेकर सरकार का कहना है कि स्थानीय नागरिक सुरक्षा टीमें, पुलिस, आपदा राहत दल और डॉक्टरों की टीम हिस्सा लेंगी। यहां जानिए दोबारा कब और कितने बजे मॉक ड्रिल होने वाली है।
यह मॉक ड्रिल दोबारा से ऑपरेशन सिंदूर के कुछ हफ्ते बाद हो रही है, जो भारत ने 6-7 मई की रात को चलाया था। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकी शिविरों और सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला किया था।
भारत के इस जवाबी एक्शन के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और शहरों को निशाना बनाया है। इसके जवाब में भारत ने कम से कम नौ पाकिस्तानी एयरबेस, रडार और वायु रक्षा सिस्टम पर हमला किया। कई दिनों की इस गंभीर स्थिति के बाद पाकिस्तान ने सीज फायर की मांग की, जिसे भारत ने 10 मई को स्वीकार कर लिया।
हरियाणा सरकार राज्य की आपातकालीन तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 29 मई को शाम 5 बजे से सभी 22 जिलों में ऑपरेशन शील्ड नामक एक प्रमुख राज्यव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास आयोजित करने जा रही है। पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास भारत द्वारा पड़ोसी देश के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने तथा दोनों देशों के बीच सभी सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी बंद करने के द्विपक्षीय समझौते के कुछ ही सप्ताह बाद किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Black Out Mock Drill क्या होती है? जंग और इमरजेंसी के वक्त कैसे करती है नागरिकों की मदद, समझ लीजिए पूरी बात
हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि कल होने वाले मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन तंत्र का परीक्षण करना, नागरिक प्रशासन, रक्षा बलों और स्थानीय समुदायों के बीच समन्वय में सुधार करना होगा। महत्वपूर्ण क्षेत्रों के निकट, अस्पताल, अग्निशमन केन्द्र और पुलिस स्टेशन जैसी आवश्यक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, रात्रि 8 बजे से 15 मिनट का नियंत्रित ब्लैकआउट भी लागू किया जाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।