herzindagi
image

Black Out Mock Drill क्या होती है? जंग और इमरजेंसी के वक्त कैसे करती है नागरिकों की मदद, समझ लीजिए पूरी बात

What is Blackout Mockdrill: भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए हमले के जवाब में कल देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। वहीं, आज यानी 7 मई को देश के 244 जिलों में हवाई हमले की वॉर्निंग सायरन और ब्लैकआउट की मॉकड्रिल होगी। देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर हवाई हमले के सायरन बजेंगे और रात को ब्लैक आउट का अभ्यास किया जाएगा। इसमें आपके घर की बत्ती क्यों गुल होगी...क्या इससे आपको डरने की जरूरत है और क्या इसकी वजह से हमारी रूटीन लाइफ पर कोई असर होगा, चलिए समझते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-07, 18:19 IST

भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद से तनाव बना हुआ है। 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए हमले के जवाब में कल देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया। वहीं, आज यानी 7 मई को देश के 244 जिलों में जंंग के सायरन बजेंगे और ब्लैकआउट की मॉकड्रिल होगी। ऐसा देश के 244 जिलों में किया जाएगा। गृह मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। कल हवाई हमले पर अलर्ट करने वाले सायरन बजाए जाएंगे और आपके घरों की बत्ती भी गुल हो सकती है। इस ब्लैक आउट मॉकड्रिल को लेकर काफी खबरें वायरल हो रही हैं और आम नागरिकों के मन में यह सवाल भी है कि क्या इसे लेकर डरने की कोई जरूरत है या क्या इसका हमारी जिंदगी पर कोई असर पड़ेगा। चलिए, आपको इससे जुड़ी जरूरी बातों को आम भाषा में समझते हैं।

7 मई को आखिर क्या होगा?

What will happen on 7th May 2025
सबसे पहले तो आप यह समझ लीजिए कि आपको कल यानी 7 मई को होने जा रही ब्लैक आउट मॉकड्रिल से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। ऐसा पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, कोई मुश्किल स्थिति आने पर उससे निपटने के लिए किया जा रहा है। यह सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल असल में इमरजेंसी सिचुएशन में नागरिकों को सुरक्षित रहने का तरीका समझाती है। जंग या फिर आपदा जैसी स्थितियों में कैसे खुद का बचाव किया जा सकता है और कैसे इससे निकला जा सकता है, यह उसके लिए एक जरूरी अभ्यास है। इसमें किसी भी हमले की स्थिति में आम नागरिकों को सुरक्षा के लिए कई पहलुओं पर ट्रेनिंग दी जाती है। इशके अलावा, बंकरों और खाइयों की साफ-सफाई भी इसका हिस्सा हो सकती है। इसमें जिले के अधिकारियों, वॉलिंटियर्स और एनसीसी व स्कूल-कॉलेज के छात्र भी भाग लेते हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से तनाव के बाद आपके किचन की कौन-सी चीजें हो सकती हैं महंगी? यहां देखें पूरी लिस्ट

ब्लैकआउट क्या होता है?

What will happen on 7th May 2025
कल इस मॉक ड्रिल में आपके घर की बत्ती गुल हो सकती है। ब्लैक आउट एक तरह से दुश्मन की आंखों पर पर्दा डालने का काम करता है। हवाई हमले में दुश्मन की नजरों से बचने के लिए, ब्लैकआउट किया जाता है। इस समय पर घर की बत्ती बंद रखने, खिड़कियों पर काले पर्दे डालने, गाड़ियों की हेडलाइट्स और स्ट्रीट लाइट बंद करने के निर्देश दिए जाते हैं। एक तरह से इसमें सभी आर्टिफिशियल लाइट को एकदम डिम कर दिया जाता है ताकि दुश्मन के विमानों को टारगने ढूंढने में मुश्किल हो और लोगों का बचाव हो सके। 1971 की जंग के बाद यह पहला मौका है, जब ऐसा किया जा रहा है।


यह भी पढ़ें- Indus Water Treaty: क्या था सिंधु जल समझौता? जिसे पहलगाम अटैक के बाद भारत ने किया रद्द, कैसे इससे पड़ेगा पाकिस्तान पर असर?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Shutterstock, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
7 मई को भारत में क्या होगा?
आज यानी 7 मई को देश के 244 जिलों में ब्लैक आउट मॉकड्रिल की जाएगी। इसमें जंग के सायरन बजेंगे और एक निश्चित समय के लिए लाइट भी बंद कर दी जाएगी। इसका उद्देश्य हवाई हमले, जंग या इमजरेंसी सिचुएशन में लोगों को बचने के तरीके बताना है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।