Vrat Special: हर दिन के व्रत का होता है एक अनोखा फल, पंडित जी से जानिए

क्‍या आपको हफ्ते में किए जाने वाले व्रत के बारे में जानकारी हैं, अगर नहीं तो आज हम आपको इस बारे में विस्‍तार से बताएंगे। 

vrat fasting benefits

क्‍या आप सोमवार का व्रत रखती हैं?
या शुक्रवार को आपका व्रत होता हैं?
क्‍या आपको इसके महत्‍व के बारे में पूरी जानकारी हैं?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें, क्‍योंकि आज हम आपको विस्‍तार से बताएंगे कि कौन से दिन कौन सा व्रत करने से भगवान कौन सा आशीर्वाद देते है। जी हां हिंदू धर्म में व्रत रखने का चलन न केवल काफी पुराना है बल्कि इसकी अपनी महिमा भी है। आज भी लोग व्रत की इस महिमा को समझते है, और शायद इसलिए मानसिक, शारीरिक और भौतिक फायदों को पाने के लिए हफ्ते में किस-न-किस व्रत रखते हैं। हफ्ते में हर दिन अलग-अलग देवी देवाताओं की पूजा होती हैं। लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में विस्‍तार से जानते हैं। आज हम आपको हफ्ते में किस दिन किस भगवान की पूजा के बारे में विस्‍तार से बताएंगे।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने फेमस पंडित भानुप्रताप नारायण मिश्र जी से बात की तब उन्‍होंने हर जिंदगी को बताया कि ''लोग ऐसे ही कोई भी व्रत रख लेते हैं लेकिन व्रत दिनों के हिसाब से नहीं बल्कि कुंडली के हिसाब से रखना चाहिए, क्‍योंकि हर किसी की कुंडली का देवता अलग होता है और एक इसमें एक खलनायक भी होता है और किसी के लिए ग्रह एक जैसे नहीं होते हैं। हो सकता है कि किसी की कुंडली में शानि अच्‍छा हो तो किसी की कुंडली में भारी। इसलिए हमने अपनी कुंडली के हिसाब से व्रत और पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा आपको दिनों के हिसाब से नहीं हमेशा तिथि के हिसाब से पूजा करनी चाहिए। लेकिन गणेश चतुर्थी का व्रत कोई भी कर सकता है जो महीने में 2 बार आता है। इसके अलावा अपने कुंडली के देवता की पूजा करने के साथ ही आपको भगवान गणेश की पूजा भी करनी चाहिए। इससे आपको ज्‍यादा फायदा मिलता है।''

सोमवार व्रत

vrat fasting monday

सबसे पहले हम सप्‍ताह के पहले दिन यानि सोमवार की बात कर रहे है। इस दिन जैसा कि सभी जानते है कि भगवान शिव की पूजा की जाती है। जी हां यह दिन भगवान शिव को समर्पित है। सोमवार व्रत रखने से भोले नाथ आपकी सभी इच्छाओं, मनोकामनाओं की पूर्ति करता है। अक्सर सोमवार व्रत अच्‍छा वर पाने के लिए युवा अविवाहित लड़कियां रखती है, लेकिन इस व्रत को भगवान शंकर को खुश करने के लिए कोई भी व्यक्ति रख सकता है। सोमवार व्रत तीन तरह का होता है, सोमवार व्रत, सोलह सोमवार व्रत, सोम प्रदोष व्रत।

इसे जरूर पढ़ें:तो अच्छा इस वजह से व्रत में नहीं खाते हैं प्याज और लहसुन

मंगलवार व्रत

vrat fasting tuesday

मंगलावार का व्रत हनुमान जी को समर्पित होता है। हालांकि इस व्रत को बहुत सारे लोग रखते हैं लेकिन इस व्रत के कड़े नियम होते हैं। ज्‍यादातर पुरुषों द्वारा रखे जाने वाला इस व्रत को रखने से आपको सफलता, आत्मविश्वास, बीमारी और कर्ज से मुक्ति जैसे फल मिलते हैं। इस व्रत में नमक नहीं खाना चाहिए और मीठा भोजन और फल खाने चाहिए।

बुधवार व्रत

vrat fasting wednesday

बुधवार का व्रत बुध ग्रह और भगवान विट्ठलनाथ को समर्पित होता है। कोई भी नया काम, पढाई-लिखाई से संबंधित काम शुरू करने के लिए यह दिन बहुत अच्‍छा होता है। इस दिन व्रत रखने से जीवन में सामंजस्य आता है। और इस व्रत के असर से सभी पारिवारिक झगड़ों और जीवन के क्लेश और कष्ट से मुक्ति मिलती है।

गुरुवार व्रत

vrat fasting thursday

इस दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति ग्रह की पूजा होती है। माना जाता है कि इस व्रत को रखने से धन-धान्‍य की प्राप्ति, सुख और मानसिक शांति मिलती है। जिनकी कुंडली में बृहस्‍पति ग्रह कमजोर हो उन्‍हें यह व्रत जरूर करना चाहिए।

शुक्रवार व्रत

vrat fasting friday

यह व्रत में संतोषी मां, महालक्ष्मी मां की पूजा की जाती है। यह व्रत शुक्र ग्रह को समर्पित है। शुक्रवार व्रत को सोलह दिन रखा जाता है और इसके पूरा होने के बाद 7 या 11 लड़कियां का कन्यापूजन, भोजन और उपहार दिया जाता है। कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होने पर आप इस व्रत को कर सकती है। सोलह शुक्रवार व्रत रखने और विधि से पूजा करने से आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ रहते है।

इसे जरूर पढ़ें: श्री शिवमहापुराण पढ़ने से मिलते हैं ढेर सारे फायदे, बता रहे हैं पंडित भानुप्रतापनारायण मिश्र

शनिवार व्रत

vrat fasting saturday

शनिवार व्रत के दिन पीपल के पेड़ की पूजा और सरसों के तेल का दिया जलाना चाहिए। इसके अलावा इस दिन काला कपड़ा, उड़द की दाल, काला तिल दान करने के लिए कहा जाता है। शनि ग्रह के बुरे असर को कम करने के लिए इस व्रत को जरूर करना चाहिए। इस दिन हनुमान जी की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करने से फायदा होता हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि शनिदेव हनुमान जी के भक्तों को कोई कष्‍ट नहीं पहुंचाते हैं। लोगों को लगता है कि इस दिन काले कपड़े पहनने चाहिए लेकिन इस दिन नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए। शनिवार व्रत से धन से जुड़ी समस्‍या के साथ-साथ कर्ज और रोग दूर करने में मदद मिलती है।

रविवार व्रत

vrat fasting sunday

इस व्रत के दिन भगवान सूर्य की पूजा होती है। ऐसे करने से भगवान सूर्य व्‍यक्ति की इच्‍छा पूरी करते हैं। ऐसा करने से आपको आपको एनर्जी मिलती है और अगर आपको कोई रोग या स्किन समस्‍या होती है तो दूर होती है।

व्रत और त्‍योहार से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP