herzindagi
sushmita sen and lalit modi memes

सुष्मिता और ललित मोदी की लव स्टोरी पर खुद ट्विटर को भी नहीं हो रहा यकीन, इंटरनेट पर आया Memes का सैलाब

सुष्मिता सेन और बिजनेसमैन ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। ऐसे में इस कपल ने Memers को नया कॉन्टेंट दे दिया है।
Editorial
Updated:- 2022-07-15, 16:28 IST

भारतीय बिजनेसमैन ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ जबसे अपने रिलेशनशिप पर मोहर लगाई है। तब से लोग हैरान हैं। दोनों के अफेयर की खबरें सुनकर सुष्मिता के फैंस का दिल टूट गया है। कोई भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा। इस खुलासे के साथ सोशल मीडिया पर ललित और सुष्मिता से जुड़े मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं।

जो सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हुईं, तो लोगों को लगा ललित-सुष्मिता ने शादी कर ली हैं। लोग हैरान, परेशान पागल होने ही वाले थे कि ललित मोदी ने इस बात को साफ कर दिया कि ‘ वो अभी डेट रहें हैं, बाद में शादी भी जरूर करेंगे’। बस इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ Memes वायरल होने लगे। आइए नजर डालते हैं, ऐसे ही हंसाने-गुदगुदाने वाले Memes पर-

लोगों को याद आया ‘पंचायत’ का विनोद

वेबसिरीज ‘पंचायत-2’ से बनाराकस और विनोद बड़े फेमस हो गए हैं। रिलेशनशिप की दिल तोड़ देने वाली फोटोज देखकर फैंस दोनों को बहुत याद कर रहें हैं। एक user ने Meme शेयर करते हुए लिखा ‘मत देख विनोद देखा नहीं जाएगा’। विनोद को छोड़ें ये नजारा सुष्मिता सेन के फैंस से भी नहीं देखा जा रहा।

इसे भी पढ़ें-नेहा कक्‍कड़ ने वायरल हो रहे हैं अपने रोने वाले Memes पर कही ये बड़ी बात

फैंस का टूटा दिल

memes on sushmita sen

इस कपल को देखकर सबसे बड़ा झटका सुष्मिता के फैंस को पहुंचा है। memes में भी ये दर्द छलक रहा है। इस बाद एक user ने लिखा ‘दिल से बुरा लगता है भाई’।

जिम जाने वाले लड़कों के लिए 2 मिनट का मौन

memes on lalit and sushmita sen

इस कपल को देखकर एक ट्विटर यूजर ने जिम जाने वाले लड़कों का मजाक बनाते हुए meme शेयर किया कि ‘उन लड़कों के लिए दो मिनट का मौन, जो 2-3 घंटे हर दिन जिम में बिताते हैं’।

ललित के गुरु हैं शशि थरूर

शशि थरूर और ललित मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें 2 नों बात करते नजर आ रहे। देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे वे ललित को लव से जुड़ी टिप्स दे रहे हो। सोशल मीडिया पर लोग शशि थरूर को लव गुरु बता रहे हैं।

जो सरकार से न हो पाया, सुष्मिता ने वो कर दिखाया

funny memes on sushmita sen

ट्विटर पर ललित मोदी और सुष्मिता सेन टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। एक भगोड़े और हसीना की लव स्टोरी पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘भारत सरकार जो काम करने में नाकाम रही, वो काम सुष्मिता ने चुटकियों में पूरा कर दिया।

तो ये थे कुछ मीम्स जिन्हें लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।