herzindagi
neha kakkar family images

नेहा कक्‍कड़ ने वायरल हो रहे हैं अपने रोने वाले Memes पर कही ये बड़ी बात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं नेहा कक्&zwj;कड़ के फनी मीम्&zwj;स। नेहा कक्&zwj;कड़ का क्&zwj;या इस पर कहना आप भी देखें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2020-03-12, 13:22 IST

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्‍कड़ की फैन फॉलोविंग किसी बॉलीवुड की एक्‍ट्रेस की तरह ही है। नेहा कक्‍कड़ हमेशा ही किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। कभी अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड के साथ हुए ब्रेकअप और सोशल मीडिया पर उन्‍हें चेतावनी देने के लिए तो कभी अपने गाए गानों की वजहों से। बीते दिनों नेहा कक्‍कड़ सिंगर आदित्‍य नारायण से शादी को लेकर काफी चर्चा में थीं।

हालाकि, नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य नारायण की शादी केवल 'इंडियन आइडल' सिंगिंग रियालिटी शो की टीआरपी बढ़ने के लिए पब्लिसिटी स्‍टंट था। मगर, दोनों की शादी बीते दिनों हॉट टॉपिक थी। अब एक बार फिर से नेहा कक्‍कड़ लाइमलाइट में हैं। इस बार कारण है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके रोने वाले मीम्‍स। 

इसे जरूर पढ़ें: Neha Kakkar House: एक कमरे वाले किराए के घर में रहती थीं नेहा कक्कड़, अब बनाया अपना शानदार बंगला

 

 

 

View this post on Instagram

@nehakakkar 😂😂😂 . . . . . . . . . . . . #dailymemes #edgy #followme #viral #music #bhfyp #funnymeme #explore #friends #youtube #smile #life #relatable #funnyshit #likeforlikes #minecraft #video #cringe #joke #cool #photooftheday #likes #offensive #pranjultweet #xd #nehakakkar #nehakakkarmemes

A post shared by Pranjul Sharma (@pranjultweet) onSep 14, 2019 at 9:01am PDT

दरअसल, नेहा कक्‍कड़ काफी इमोशनल हैं और वह कोई भी दुखभरी बात सुन कर रोने लगती हैं। 'इंडियन आइडल' शो के दौरान भी नेहा कक्‍कड़ को कई बार रोते हुए देखा गया था। नेहा कक्‍कड़ की हर बात पर रोने की आदत को उनके फैंस ने मजाक ही समझ लिया है। शायद यही वजह है कि नेहा कक्‍कड़ के फैंस अब उनके रोने वाली तस्‍वीरों के साथ फीनी मीम्‍स बना रहे हैं। नेहा कक्‍कड़ ने एक्‍स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को कहा ' फेमस होने के लिए मत यूज करो मेरा नाम '

इसे जरूर पढ़ें: लग्जरी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, नेहा कक्कड़ हैं इन 3 महंगी चीजों की मालकिन

 

 

 

View this post on Instagram

#funny #nehakakkarmemes

A post shared by पहाड़ी बन्दे (@pahadi_bandey) onFeb 29, 2020 at 5:01am PST

 

इन मीम्‍स का नेहा कक्‍कड़ पर क्‍या असर पड़ा है इस बारे में एक फेमस न्‍यूज एजेंसी ने उन से पूछ तो जवाब में नेहा ने कहा, 'मैंने सोशल मीडिया पर अपने मीम्‍स देखे हैं। लोगों ने मेंरे उन तस्‍वीरों और क्लिप्‍स को काट कर मीम्‍स बनाए हैं जहां मैं रो रही हूं। मुझे लगता है कि मैं हर जगह ही नजर आ रही हूं इस लिए लोग मुझे टार्गेट कर रहे हैं। मैं हर काम खुल कर करती हूं। रोती खुल कर हूं, हंसती खुल कर हूं। मैं बहुत ही इमोशनल हूं। इस बात पर मैं खुद पर गर्व करती हूं।' नेहा कक्‍कड़- आदित्‍य नारायण की शादी का सच आया सामने, आप भी जानें

 

 

 

View this post on Instagram

@nehakakkar . . . . . . . #corona #coronavírus #nehakakkar #neha #nehakakkarfans #nehakakkarlive #nehakakkarmemes #indianidol #memesespañoles #meme #memes😂 #memez #memes #memepage #memer #memesquad #memesdaily #dank #dankmemesdaily #dankmemes #dankmeme #memelover #memelover #memelord #memeworld #memed #memestagram #memes

A post shared by memer (@only.for_.memes) onFeb 16, 2020 at 10:12am PST

 

आपको बता दें कि नेहा कक्‍कड़ ने हाल हि में ऋषिकेश में अपने लिए एक नया घर लिया है। सोशल मीडिया पर नेहा कक्‍कड़ काफी एक्टिव रहती हैं और वह हमेशा ही नई-नई पोस्‍ट शेयर करती रहती हैं। नेहा कक्‍कड़ ने अपने मीम्‍स पर आगे कहा, ' आजकल दुनिया में किसके पास समय है दूसरों का दर्द समझने का। ऐसे में मैं लोगों के इमोशन की कदर करती हूं। मुझे उनका दर्द समझ में आता है। मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं, जो लोग कहते हैं कि मैं हमेशा रोती रहती हूं कि मैं केवल रोती ही नहीं हूं बल्कि लोगों की मदद भी करती हूं। कभी हिमांश के साथ ब्रेकअप तो कभी आदित्‍य के साथ शादी, नेहा कक्कड़ इन 5 खबरों से चर्चा में र‍हीं

 

 

 

View this post on Instagram

#dankmemes #memes #laughtercolours #chootiyapa #celebritymemes #nehakakkarmemes @_laughter_colour #ghanta

A post shared by हर कुछ ●●●●●● (@har_kuchh) onFeb 5, 2020 at 6:38am PST

 

यह कोई दिखावा नहीं है बल्कि यह मैं दिल से करती हूं। मैं केवल इस लिए अपनी तारीफ नहीं सुनना चाहती हूं कि मैं एक बहुत अच्‍छी सिंगर हूं बल्कि मैं चाहती हूं कि लोग मुझे इस लिए पसंद करें क्‍योंकि मैं एक अच्‍छी इंसान भी हूं। मैं जितनी इमोशनल आज हूं उतनी ही इमोशनल मैं हमेशा रहने वाली हूं।'

 

नेहा कक्‍कड़ के जो मीम्‍स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उसमें तरह-तरह की बातें लिखी हैं जिसके साथ नेहा कक्‍कड़ की रोने वाली तस्‍वीर लगा दी गई है। वैसे आपको बता दें कि नेहा कक्‍कड़ वाकई में बहुत इमोशनल हैं और वह हर बात को दिल से लगा लेती हैं और उन्‍हें रोना आ जाता है।

 

इंडियन आइडल के सेट पर कनटेस्‍टेंट्स की  बातें सुन कर और उनका स्‍ट्रगल सुन कर भी नेहा रोने लगती थीं। वैसे नेहा ने खुद भी अपनी लाइफ में बहुत स्‍ट्रगल किया है। ऐसे में इमोशनल होना जाहिर सी बात है। नेहा कक्कड़ हैं बेहद भावुक, जरूरतमंद आर्टिस्‍ट को 2 लाख रुपये देकर मदद की

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।