फिल्म वीरे दी वैडिंग का ट्रेलर रीलिज़ हो चुका है। जैसा कि आप जानते ही हैं की सोनम कपूर की शादी होने वाली है लेकिन शादी से पहले उनका ये वीडियो रीलिज़ हुआ है जिसमें सोनम शादी से परेशान हैं। सोनम कपूर को लग रहा है कि जिंदगी पूरा करने के लिए गले में मंगलसूत्र पहनना जरुरी है। ये तो सब जानते हैं कि करीना कपूर खान भी शादी कर चुकी हैं लेकिन फिल्म में उनकी शादी होने वाली है पर शादी के बंधन से बचने के लिए बेबो कैसे भाग रही हैं ये जानने में भी आपको जरुर दिलचस्पी होगी।
वैसे फिल्म वीरे दी वैडिंग चार लड़कियों की दोस्ती की कहानी है जिनकी जिंदगी शादी के इर्द-गिर्द घूम रही है। ये तो सब जानते हैं कि भारत में लड़की के बड़े होते ही उनके परिवारवालों को उनकी शादी की टेंशन शुरु हो जाती है लेकिन आज के जमाने की लड़कियां क्या शादी करना चाहती है और अगर करना चाहती हैं तो उनकी क्या शर्ते हैं जिनके बारे में सोचकर कोई लड़की शादी करती हैं ये फिल्म उसी बारे में है।
वीरे दी वैडिंग का फैशन, स्टाइल और ग्लैमर देखऩे के लिए ही नहीं बल्कि आप इस फिल्म के दमदार डायलॉग सुनने के लिए भी ये फिल्म देखने जा सकते हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर लोगों को फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है।
फिल्म में सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर तक सब ज़बरदस्त गालियां भी दे रही हैं।
Read more:श्रद्धा कपूर ने कर ली हैं सोनम कपूर की हल्दी की रस्म की तैयारियां
शादी से पहले ही परेशान हो चुकी सोनम कपूर का बड़ा खुलासा
ये तो सब जानते हैं कि सोनम कपूर जल्द ही शादी करने वाली हैं लेकिन शादी से पहले ही ये वीडियो सामने आया है जिसमें सोनम कपूर परेशान नज़ आ रही हैं सोनम कपूर का कहना है कि- जिंदगी पूरा करने के लिए मंगलसूत्र पहनना जरूरी है। ये तो सब जानते हैं कि बॉलीवुड हीरोइन्स शादी करने में अकसर देरी ही करती हैं लेकिन सोनम कपूर की शादी जल्द ही हो रही है ऐसे में क्या फिल्म के डायलॉग की तरह सोनम भी यही मानती हैं कि क्या वो जिंदगी को पूरा करने के लिए शादी कर रही हैं। सोनम शादी और मंगलसूत्र जैसी बातों से इस कदर परेशान हो चुकी हैं कि अब वो गाली निकाल रही हैं। सोनम कपूर को शादी से परेशानी वैसे शादी से पहले ही शुरु हो गई है। अब उनकी शादी के बाद क्या होता है ये देखने के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।
Read more:साल की सबसे फैशनेबल फिल्म रिलीज होने के लिए है तैयार, अब आपको है किस बात का इंतजार
शादी से परेशान हैं करीना कपूर खान
असल में करीना कपूर खान की शादी हो चुकी है। लेकिन शादी से पहले और शादी के बाद होने वाली परेशानियों से बचने के लिए हर लड़की जिस तरह से कोशिशें करती रहती हैं बेबो का भी शादी मामले में कुछ ऐसा ही हाल है। फिल्म में कालिंदी पुरी के नाम की लड़की का रोल निभा रही करीना कपूर खान शादी करना ही नहीं चाहती। फिल्म में चार सहेलियां है करीना, सोनम, स्वारा और शिखा तलसानिया लेकिन शादी को लेकर इनकी लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं है। किसी ने भागकर शादी की है तो किसी की शादी टूटने वाली है तो कोई अपनी शादी खुश ही तोड़ रही है तो कोई शादी करने के लिए कोशिशों में लगी है।
Read more: अपने 'वीरे दी वेडिंग ' की खुशी में दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर ही नाच उठीं स्वरा
फिल्म मज़ेदार है लेकिन फिल्म की कहानी आज की उन लड़कियों से मेल खाता है जो इन्ही की तरह शादी के बारे में सोचती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों