बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कितनी एक्सप्रेसिव हैं यह तो सब ही जानते हैं। स्वरा अपनी भावनाओं को कभी दबा कर नहीं रखतीं। फिर चाहे उनका गुस्सा हो या खुशी। बीते दिनों भी स्वरा का एक्सप्रेसिव साइड देखने को मिला। इस बार स्वरा ने राजधानीवासियों को यह मौका दिया और खुशी के नशे में चूर स्वरा दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर ही नाच उठीं।
Read More: स्वरा ने साड़ी के साथ किया एक्सपेरीमेंट तो नाराज फैंस ने उन्हें कह डाला 'म्युनिसिपालिटी की आया'
दरअसल, मौका था स्वरा के 'वीरे दी वेडिंग' का। जी नहीं, हम फिल्म की बात नहीं कर रहे। इस फिल्म में भी स्वरा को आप अपने वीरे की वेडिंग पर डांस करते देख पाएंगे, मगर दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर स्वरा ने अपने असली वीरे की वेडिंग की खुशी में ठुमके लगाए थे।
Read More: स्वरा भास्कर ने बस्तर जाने की सलाह पर यूं दिया जवाब
जी हां, स्वरा के भाई ईशान भास्कर की हालही में शादी हुई है । इस शादी की पूरी तैयारियां स्वरा ने की थीं । आप कह सकते हैं कि स्वरा अपने वीरे की शादी में उनकी वेडिंग प्लानर का रोल निभा रही थीं। स्वरा ने अपने भाई की शादी के सारे इंतजाम खुद ही किए थे । यह भी उन्हीं का आइडिया था कि बारत दिल्ली से उठेगी और फिर लखनऊ जाएगी।
गौरतलब है कि स्वरा के भाई ईशान अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है। शादी के लिए स्वरा और उनके परिवर को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारात लेकर जानी पड़ी थी। अपनी भाई की शादी को लेकर स्वरा इतनी क्रेजी थीं कि अपनी फीलिंग्स को वह रोक न सकीं और दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर ही ढोल बुलवा लिए। ढोल बजते ही स्वरा ने अपने परिवार के साथ खूब डांस किया।
इतना ही नहीं स्वरा ने पूरी बारात के लिए काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की एक पूरी बोगी बुक कराई थी। ऐसा इस लिए किया गया ताकि पूरे सफर के दौरान स्वरा अपने परिवार वालों के साथ नाचते गाते जा सकें। शादी के दौरान भी स्वरा ने खूब डांस किया। आपको बता दें कि स्वरा अभी 29 वर्ष की हैं और इतनी कम उम्र में ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। स्वरा की गंभीर एक्टिंग के लिए लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं स्वरा अपने गंभरी एक्टिंग के साथ ही सोशल मीडिया में हर वक्त एक्टिव रहने के लिए भी पहचानी जाती हैं। अपने कमेंट्स की वजह से स्वरा हमेशा चर्चा में भी रहती हैं।
फिलहाल स्वरा अपने भाई की शादी को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। खासतौर पर इस शादी में उनक लुक्स को लेकर काफी बातें हो रही हैं। दरअसल स्वरा ने अपने भाई की शादी में अपनी भाभी और परिवार की अन्य महिलाओं के लिए बनारस से शॉपिंग की थी। शादी में स्वरा ने डार्क ग्रीन कलर का लहंगा और गोल्डन चोली पहनी थी। इस ड्रेस को कंगना के लिए रूपा चौरसिया ने डिजाइन किया था। वहीं, स्वरा ने लहंगे के साथ एंटीक ज्वैलरी पहनी थी जो न केवल दिखने में एंटीक थी बल्कि वास्तव में भी एंटीक थी। स्वरा ने जो मांगटीक पहना था वह उनकी नानी का था। यह मांगटीका उनकी नानी ने 15 साल की उम्र में अपनी शादी के दौरान पहना था।
खैर भाई की शादी से लौटने के बाद स्वरा अब अपनी नई वेब सिरीज के काम में जुट गई हैं। इस वेब सिरीज का नाम 'द स्टोरी' है। इस सिरीज को लेकर स्वरा का दावा है कि इसमें उनकी लाइफ के कुछ खास पहलुओं को उनके फैन्स देख सकेंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।