फिल्म 'Padmaavat' विवाद लगता है थमने वाला नहीं है। इस फिल्म को लेकर पिछले दिनों Swara Bhaskar द्वारा वजाइना के ऊपर लिखे हुए ओपन लेटर पर हाल ही में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इन्हें बस्तर जाने की सलाह दे दी है। अब मामला मुंबई से होते हुए बस्तर पहुंच गया है जिसका जवाब Swara Bhaskar ने भी अपने शब्दों में दे दिया है।
करणी सेना ने मचाया हुआ उत्पात
फिल्म 'Padmaavat' को लेकर करणी सेना ने पिछले दो महीने से उत्पात मचाया हुआ है जो रिलीज के बाद भी नहीं थमा। इन लोगों को मानना है कि रानी और खिलजी के रिश्ते को गलत तरीके से दिखाया गया है। जिससे इनकी भावनाएं आहत हुई हैं। अब इस बारे में क्या कहा जाए जिसके कारण हर किसी की भावनाएं कभी भी आहत हो जाती है। तो इस पर "No Comment".
स्वरा का वजाइना लेटर
फिल्म की रिलीज होने के बाद स्वरा ने कहा था, 'भंसाली जी ने सती और जौहर प्रथा का महिमामंडन किया है। महिलाएं चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं। हां महिलाओं के पास यह अंग होता है लेकिन उनके पास और भी बहुत कुछ है।'
Swara Bhaskar ने संजय लीला भंसाली पर जौहर सीन का महिमामंडन करने का आरोप लगाते हुए एक ओपन लेटर लिखा था। स्वरा के इस ओपन लेटर पर कई सेलीब्रिटीज़ न भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
विवेक अग्निहोत्री ने दी बस्तर जाने की सलाह
फिल्म 'पद्मावत' पर लिख ओपन लेटर पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने स्वरा भास्कर को आड़े हाथों लिया है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैंने बस्तर में रह चुकी कई पूर्व नक्सल महिलाओं का इंटरव्यू किया है। हर किसी की अपनी दर्द भरी दांस्ता है। उन्होंने कई तरह की प्रताड़ना झेलीं हैं। अगर वो शादी करती हैं तो उन्हें बच्चे पैदा करने की इजाजत नहीं है। मुझे लगता है कि खोखला फेमिनिजम फैलाने वाली स्वरा भास्कर को ऐसे इलाकों में जाकर उन महिलाओं से जरूर मिलना चाहिए।’
We have interviewed many ‘ex-naxal’ women in Bastar. Each has gut-wrenching stories to tell, full of abuse, rape and misogyny If they marry, they aren’t allowed to have children. I think fake feminist @ReallySwara must make a trip to understand how the Real Vagina feels like.
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) January 30, 2018
What women need to understand that it’s because of the fake feminists like @ReallySwara that the feminist movement gets jeopardised. You just can’t piss off people and win the most critical war of modern times - the gender empathy.
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) January 30, 2018
बात तो इन्होंने सही कही है। लेकिन इसका कोई तुक इस जगह पर सही बैठता हुआ नहीं दिख रहा। शायद स्वरा को भी ये ठीक नहीं लगा और उन्होंने ने भी अपने तरीके से इसका जवाब दिया।
क्या दे रहे हैं रेप की सलाह?
I’m sorry did u just suggest that i go get myself raped?????????? Like seriously? You typed out this tweet Vivek... ?????
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 30, 2018
I’d say pretty low and sick even by your own abysmal standards of conduct & civility. https://t.co/d1LCCE9B5I
स्वरा ने इसके जवाब में कहा कि, ‘मैं माफी चाहती हूं अगर आप मुझे यह सलाह देते हैं कि मैं जाकर खुद का उसी प्रताड़ना में देखूं। क्या सच में आपने ये ट्विट लिखा है? मुझे इस बात की बहुत हैरानी है।’
Read More: रेप तो रुकेंगे नहीं, इसलिए इस लड़की ने बना दिया 'Rape-Proof' Underwear
पहले भी दे चुकी है वजाइना शब्द पर clarification
स्वरा पहले भी वजाइना शब्द पर clarification दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि ‘यह हास्यास्पद है कि 2440 शब्दों के आर्टिकल जिसे तर्क के साथ समझाया गया है उनमें से उन्हें केवल एक शब्द वजाइना याद रहा!!! इसलिए वजाइना वजाइना वजाइना वजाइना वजाइना वजाइना...वजाइना वजाइना वजाइना!!!’
सही बात है... अगर ये लेटर किसी को पसंद नहीं आ रहा तो ना पढ़े। एक शब्द पर अपना रिएक्शन देकर हर दिन इस लेटर का वायरल बनाने का कोई तुक सही नहीं बैठता।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों