स्वरा भास्कर ने बस्तर जाने की सलाह पर यूं दिया जवाब

Swara Bhaskar का वजाइना के ऊपर लिखा हुआ ओपन लेटर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में एक फिल्ममेकर ने उन्हें वजाइन देखने जाने के लिए बस्तर जाने की दे दी है सलाह। 

swara bhaskar vivek agnihotri tweet dispute main

फिल्म 'Padmaavat' विवाद लगता है थमने वाला नहीं है। इस फिल्म को लेकर पिछले दिनों Swara Bhaskar द्वारा वजाइना के ऊपर लिखे हुए ओपन लेटर पर हाल ही में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इन्हें बस्तर जाने की सलाह दे दी है। अब मामला मुंबई से होते हुए बस्तर पहुंच गया है जिसका जवाब Swara Bhaskar ने भी अपने शब्दों में दे दिया है।

करणी सेना ने मचाया हुआ उत्पात

फिल्म 'Padmaavat' को लेकर करणी सेना ने पिछले दो महीने से उत्पात मचाया हुआ है जो रिलीज के बाद भी नहीं थमा। इन लोगों को मानना है कि रानी और खिलजी के रिश्ते को गलत तरीके से दिखाया गया है। जिससे इनकी भावनाएं आहत हुई हैं। अब इस बारे में क्या कहा जाए जिसके कारण हर किसी की भावनाएं कभी भी आहत हो जाती है। तो इस पर "No Comment".

स्वरा का वजाइना लेटर

फिल्म की रिलीज होने के बाद स्वरा ने कहा था, 'भंसाली जी ने सती और जौहर प्रथा का महिमामंडन किया है। महिलाएं चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं। हां महिलाओं के पास यह अंग होता है लेकिन उनके पास और भी बहुत कुछ है।'

Swara Bhaskar ने संजय लीला भंसाली पर जौहर सीन का महिमामंडन करने का आरोप लगाते हुए एक ओपन लेटर लिखा था। स्वरा के इस ओपन लेटर पर कई सेलीब्रिटीज़ न भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।

विवेक अग्निहोत्री ने दी बस्तर जाने की सलाह

फिल्म 'पद्मावत' पर लिख ओपन लेटर पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने स्वरा भास्कर को आड़े हाथों लिया है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैंने बस्तर में रह चुकी कई पूर्व नक्सल महिलाओं का इंटरव्यू किया है। हर किसी की अपनी दर्द भरी दांस्ता है। उन्होंने कई तरह की प्रताड़ना झेलीं हैं। अगर वो शादी करती हैं तो उन्हें बच्चे पैदा करने की इजाजत नहीं है। मुझे लगता है कि खोखला फेमिनिजम फैलाने वाली स्वरा भास्कर को ऐसे इलाकों में जाकर उन महिलाओं से जरूर मिलना चाहिए।’


बात तो इन्होंने सही कही है। लेकिन इसका कोई तुक इस जगह पर सही बैठता हुआ नहीं दिख रहा। शायद स्वरा को भी ये ठीक नहीं लगा और उन्होंने ने भी अपने तरीके से इसका जवाब दिया।

swara bhaskar vivek agnihotri tweet dispute inside

क्या दे रहे हैं रेप की सलाह?

स्वरा ने इसके जवाब में कहा कि, ‘मैं माफी चाहती हूं अगर आप मुझे यह सलाह देते हैं कि मैं जाकर खुद का उसी प्रताड़ना में देखूं। क्या सच में आपने ये ट्विट लिखा है? मुझे इस बात की बहुत हैरानी है।’

Read More: रेप तो रुकेंगे नहीं, इसलिए इस लड़की ने बना दिया 'Rape-Proof' Underwear

पहले भी दे चुकी है वजाइना शब्द पर clarification

स्वरा पहले भी वजाइना शब्द पर clarification दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि ‘यह हास्यास्पद है कि 2440 शब्दों के आर्टिकल जिसे तर्क के साथ समझाया गया है उनमें से उन्हें केवल एक शब्द वजाइना याद रहा!!! इसलिए वजाइना वजाइना वजाइना वजाइना वजाइना वजाइना...वजाइना वजाइना वजाइना!!!’

सही बात है... अगर ये लेटर किसी को पसंद नहीं आ रहा तो ना पढ़े। एक शब्द पर अपना रिएक्शन देकर हर दिन इस लेटर का वायरल बनाने का कोई तुक सही नहीं बैठता।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP