herzindagi
instagramers trolled swara bhaskar experimental saree look in best ways ()

स्‍वरा ने साड़ी के साथ किया एक्‍सपेरीमेंट तो नाराज फैंस ने उन्‍हें कह डाला 'म्युनिसिपालिटी की आया'

स्‍वरा भास्‍कर ने अपने लुक्‍स के साथ एक एक्‍सपेरिमेंट किया तो नाराज फैंस ने उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर ऐसे-ऐस कमेंट्स दिए, पढ़कर आपको भी आ जाएगी हंसी। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-16, 16:21 IST

बॉलीवुड की मोस्‍ट अनकनवेंशनल एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर बीते कई दिनों से अलग-अलग वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनके स्‍ट्रॉन्‍ग ओपीनियन और एक्‍सप्रेशन इंडस्‍ट्री में उनकी प्रेजेंस को बखूबी दर्शा रहे हैं। मगर इन सबके बीच स्‍वरा के लुक्‍स को लेकर अभी लोग कंफ्यूजन में हैं। लोगों को स्‍वरा के फैशन सेंस से बिलकुल भी खुश नजर नहीं आ रहे। इसका सबसे बड़ा उदाहरण स्‍वारा के रीसेंट इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर उनके फैंस द्वारा उन्‍हें ट्रोल किया जाना है। इस पोस्‍ट में स्‍वरा ने अपनी कुछ तस्‍वीरें डाली हैं जिसमें उन्‍होंने साड़ी पहन रखी है। उनके साड़ी पहनने के अंदाज को लोगों ने बिलकुल भी पसंद नहीं किया और ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Read More: स्वरा भास्कर के पद्मावत पर लिखे वजाइना लेटर का सुचित्रा कृष्णमुर्ति ने किया विरोध

instagramers trolled swara bhaskar experimental saree look in best ways ()

Image Courtesy: @ReallySwara

स्‍वरा ने जो तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम एकाउंट में शेयर की हैं, वह एक प्रोडक्‍ट लॉन्‍च की हैं। इस लॉन्‍च ईवेंट में स्‍वरा ने दे बेले लेबल की एक साड़ी पहनी है। यह साड़ी प्‍लेन व्‍हाइट कलर की है और इसमें ब्‍लैक कलर का बॉर्डर है । गौरतलब है कि यह वही लेबल है जिसे हाल ही में हुए लैक्‍मे फैशन वीके में शोस्‍टॉपर बनी मलाइका अरोड़ा ने पहना था। मगर स्‍वरा को लोग इस अवतार में बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे । दरअसल स्‍वरा ने साड़ी को फ्यूजन लुक देने के लिए साड़ी के ऊपर एक व्‍हाइट क्रॉप जैकेट भी पहना हुआ है। इस जैकेट दो बड़ी-बड़ी पॉकेट्स बनी हुई हैं। यह लुक स्‍वरा को एलिगेंट दिखाने की जगह ऐजी दिखा रहा है। 

इस नाइन यार्ड की यह साड़ी मोनोक्रोमैटिक व्‍हाइट कलर की है और इस पर ब्‍लैक बॉर्डर है जो किसी सरकारी संस्‍थान की यूनीफॉर्म जैसा लग रहा है। इस पर स्‍वरा ने जो क्रॉप जैकेट पहना है वह भी पूरी तरह से लुक को मिसमैच्‍ड कर रहा है। हालाकि स्‍वरा ने अपने इस लुक को ब्‍यूटिफुल एक्‍सेसरीज से टीम अप करने की कोशिश की है। इसके लिए स्‍वरा ने ब्‍लैक इयरिंग्‍स और ब्‍लैक शूज को पेयरअप किया है। इसके साथ ही स्‍वरा ने एक नीट हाई पॉनीटेल बनाई है और आंखों को स्‍मोकी लुक दिया है, जिसकी वजह से स्‍वरा कुछ बहतर लग रही हैं। मगर स्‍वरा के फैन्‍स को यह लुक बिलकुल भी पसंद नहीं आया है और इस वजह से लोगों ने उनके लुक की तुलना महिला कैदियों और म्युनिसिपालिटी की आया तक से कर दी है।

More For You

loving_urs: @reallyswara स्‍वरा क्‍या तुम्‍हारा दिमाग सही नहीं है। बना है तो स्‍टाइल स्‍टेटमेंट बनो, फुलिश स्‍टेटमेंट बनने की जरूरत नहीं। तुम्‍हारा यह लुक एक कैदी की तरह लग रहा है। तुम्‍हारी एक्टिंग बहुत अच्‍छी है मगर ड्रेसिंग स्‍टाइल...

666intoxicated: म्युनिसिपालिटी हॉस्पिटल की आया लग रही हो। क्‍या दिन आ गए हैं स्‍वारा.... 

theclickingmaniac: हर बार जब, साड़ी को इस तरह से टॉर्चर किया जाता है, तो मैं हर्ट हो जाती हूं। 

aditya_jt: @reallyswara तुम्‍हारी साड़ी 1950 में हुए स्‍वदेशी आंदोलन की याद दिला रही है। वैसे तुम मेरी फेवरेट हो और हर ड्रेस में अच्‍छी लगती हो। 

manu_bilaspur: ओह स्‍वरा तुम कितनी बुरी लग रही हो। इस हॉस्पिटल छाप साड़ी और बकवास ब्‍लाउज में तुम बिलकुल अच्‍छी नहीं लग रही। अपने डिजाइनर पर आंख बंद कर के विश्‍वास करना बंद करो। कभी कभी वो तुम्‍हे लैब के चूहे की तरह ट्रीट करता है। 

andysingular: सॉरी, मगर बहुत ही खराब फैशन सेंस है तुम्‍हारा । तुम्‍हारा आउटफिट श्रीदेवी और संजय दत्‍त की फिल्‍म गुम्‍राह के जेलर आउटफिट जैसा है। 

वैसे स्‍वरा को पहली बार ट्रोल नहीं किया गया है। पहले भी उन्‍हें संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत पर लिखे ओपन लैटर की लाइन ‘At The End of Your Magnum Opus… I Felt Reduced to a Vagina – Only’पर ट्रोल किया गया था। स्‍वरा ने अपने लेटर में लिखा था कि भंसाली ने फिल्‍म के जरिए सति प्रथा का महिमामंडन किया और महिलाओं को वजाइना के तौर पर सीमित रखा है। उनहोनें अपने लेटर में आखरी में लिखा था, सर, महिलाओं को रेपा का शिकार होने के अलावा जिंदा रहना का भी हक है। स्‍वरा की इस लैटर से बॉलीवुड के कई स्‍टार्स भी उनसे नाराज हो गए थे।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।