herzindagi
veere di wedding song main

करीना कपूर खान और सोनम कपूर का हॉट अवतार करेगा आपको क्रेज़ी

फिल्म वीरे दी वैडिंग में बॉलीवुड की हॉटेस्ट हिरोइन करीना कपूर खान और सोनम कपूर का अल्ट्रा ग्लैमर्स अवतार नए गाने तारीफां में नज़र आ रहा है। तैमूर के बाद ये करीना की पहली फिल्म है
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-16, 15:07 IST

अगर आप करीना कपूर खान और सोनम कपूर की फैन हैं तो आप उनको नए हॉट अवतार में देखकर क्रेज़ी हो जाएंगी। फिल्म वीरे दी वैडिंग में बॉलीवुड की हॉटेस्ट हिरोइन्स अल्ट्रा ग्लैमर्स अवतार में नज़र आने वाली हैं। मुम्बई में फिल्म वीरे दी वैडिंग का प्रमोशनल गाना शूट किया गया। इस गाने में इन हिरोइन्स के साथ में रैपर बादशाह भी नज़र आएंगे। हालांकि फिल्म में स्टाइल और फैशन का खास तड़का देखने को मिलेगा लेकिन फिलहाल सेट से गाने की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उन्हे देखकर करीना और सोनम कपूर के फैंस पहले से ही क्रेज़ी होने लगे हैं। 

वीरे दी वैडिंग में करीना का हॉट लुक

veere di wedding karrena kapoor

Image Courtesy: @pikasevde/Instagram

इस गाने में बेबो काफी कूल लुक में नज़र आने वाली हैं। इससे पहले आपने शायद ही कभी करीना को इस तरह के लुक में देखना हो। सीधे लंबे खुले बाल, गंजी टी-शर्ट और साथ में सिर्फ स्टाइलिश चैन पहनें करीना इस गाने में अपने डांस मूव्स से सबको क्रेज़ी करने वाली हैं। इस गाने में करीना के दो लुक नज़र आएंगे। एक लुक में इस तरह से टी-शर्ट में नज़र आएंगी तो करीना कपूर का दूसका लुक काफी काफी ही ग्लैर्मस होगा। उनके आउटफिट में आपको लैदर स्टाइल दिखने वाला है जो काफी समय पहले बॉलीवुड की फिल्मों और गाने में देखने को मिलता था। 

veere di wedding karrena kapoor hot look

Image Courtesy: @sonamkapoor/Instagram

फिल्म के सेट पर गाने की शूटिंग के दौरान करीना कपूर खान अपने लुक की तरह की काफी कूल मूड में इस तरह पोज़ करती हुई भी नज़र आईं। इस तस्वीर में बेबो का पूरा लुक नज़र आ रहा है। डिजा़इनर हाई हील फुटवियर के साथ करीना लैदर लुक पैंट और गंजी टी-शर्ट में सेट पर खड़ी किसी से बात कर रही हैं। 

वीरे दी वैडिंग में सोनम कपूर का ग्लैमर्स लुक 

veere di wedding sonam farah

Image Courtesy: @sonamkapoor/Instagram

फिल्म वीरे दी वैडिंग के गाने तारीफां में करीना के अलावा सोनम कपूर भी अल्ट्रा ग्लैमर्स ऑफ शॉल्डल लुक में दिखेंगी। फिल्म का ये गाना फराह खान ने कोरयोग्राफ किया है। जिनके साथ सोनम ने स्टाइल के साथ ये सेल्फी भी क्लिक की। 

veere di wedding kareena sonam team

Image Courtesy: buzzing_bollywood/Instagram

सोनम कपूर और करीना कपूर के साथ इस गाने में स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी होंगी। चार लड़कियों की दोस्ती की ये फिल्मी स्टोरी हालांकि पर्दे पर जून में देखने को मिलेगी लेकिन बादशाह के साथ इनका नया गाना इनकी तस्वीर से भी ज्यादा वायरल होने वाला है इसका अंदाज़ा इनके ये पोज़ देखकर आप आसानी से लगा सकती हैं। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी गाने में अपनी को-एक्टर की तरह ही काफी कूल और ग्लैमर्स दिखने वाली हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।