हम सभी ने कभी ना कभी यह महसूस किया है कि कोई काम बस बनने ही वाला होता है, लेकिन अचानक कहीं अटक जाता है। चाहे पर्सनल लाइफ की बात हो या फिर प्रोफेशनल की। हमें लगता है कि बस अमुक काम तो समझो बन ही गया। लेकिन आखिरी मूमेंट पर कोई ना कोई गड़बड़ हो ही जाती है। ऐसे में व्यक्ति को अपना मन-मारकर रह जाना पड़ता है। व्यक्ति सोचता है कि चलो जैसी ईश्वर की मर्जी और फिर उसे संतोष करना ही पड़ता है। अगर ऐसा एक-दो बार हो तो कोई बात नहीं।
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिनके साथ बार-बार ऐसा होता है। उनके काम में रूकावट ऐसी जगह से आती है, जहां से वह दूर-दूर तक भी नहीं सोच सकते। इस स्थिति में वह परेशान और निराश हो जाते हैं। हो सकता है कि आपके जीवन की नकारात्मकता ही आपकी सफलता के आड़े आ रही हो।
ऐसे में उस नकारात्मकता को दूर करने के लिए कुछ अतिरिक्त उपायों को अपनाने की जरूरत हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बता रहे हैं-
खिड़की ना रखें खुली
अगर आपके प्रोफेशनल काम बनते-बनते बिगड़ रहे हैं तो हो सकता है कि आपके जीवन में भूमि तत्व की कमी हो। ऐसा आमतौर पर तब होता है, जब व्यक्ति ऐसी किसी जगह पर बैठकर काम करता है, जहां उसके पीछे खिड़की खुली होती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी चेयर के पीछे की खिड़की(घर की खिड़कियों से जुड़े वास्तु टिप्स) को बंद रखें। अगर संभव हो तो वहां पर भारी परदों का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो वहां पर अपनी भारी बुकशेल्फ आदि भी बनवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-कहीं आपके गुस्से का कारण वास्तु दोष तो नहीं? इन टिप्स से करें कंट्रोल
पोस्टर व पेंटिंग को करें चेक
कई बार ऐसा भी होता है कि आप जहां बैठी होती है, आपके ठीक सामने कोई भारी शोपीस होता है। इसके अलावा, पूर्व या उत्तर की दीवार पर किसी भारी चीज जैसे ऊंचे- ऊंचे चट्टान के पोस्टर या पेंटिंग टंगी होती है। इससे भी काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं। इसलिए आज भी आप इसे चेक करें। अगर ऐसा है तो इसे तुरंत वहां से हटा दें।(घर में रंग के इस्तेमाल से जुड़ें वास्तु नियम)
खंडहर की ना हो तस्वीर
कुछ लोगों को अपने घर या ऑफिस में कुछ क्लासिकल तस्वीरों या पेंटिंग को लगाना अच्छा लगता है। लेकिन इस बात का ध्यान करें कि पूर्व की दीवार पर किसी खंडहर की फोटो या टूटा हुआ किला आदि की फोटो कभी भी ना हो। आप उसे तुरंत वहां से हटाएं और उसके स्थान पर फूलों की पेंटिंग, उगता हुआ सूरज आदि की फोटो लगा सकते हैं।
बेड पर भी करें फोकस
कई बार ऐसा भी होता है कि लोग अपने बेड में कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं, जिनका वास्तव में कोई यूज नहीं होता है। इन चीजों को लोग लंबे समय तक रखकर यूं ही छोड़ देते हैं। मसलन, पुराने व बेकार कपड़े, जिन्हें कोई पहनता नहीं है, लेकिन आपने उसे रखा हुआ है।(फर्नीचर से जुड़े वास्तु टिप्स)
अगर ऐसा है तो इसे आज की चेक करें और उसमें से बेकार सामान को निकालकर बाहर कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो यह जीवन में आपके आगे बढ़ने के रास्तों को बिल्कुल ही बंद कर देता है। हो सकता है कि आपके कई काम बनते-बनते भी बिगड़ जाएं।
इसे जरूर पढ़ें-घर के बेडरूम में रखती हैं अलमारी तो जरूर जानें वास्तु के ये टिप्स
तो अब आप भी इन उपायों को अपनाएं और अपने जीवन के हर बिगड़ते काम को बनते हुए देखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों