कहीं आपके टूटते रिश्तों का कारण आपका गुस्सा तो नहीं है ? कहीं आप ज्यादा गुस्से की वजह से अपने आस-पास के लोगों से लड़ाई तो नहीं करते हैं ? कहीं आपका गुस्सा बनते काम बिगाड़ने की वजह तो नहीं है? अगर हां तो आपके गुस्से का कारण आपके आस-पास का वास्तु भी हो सकता है।
जी हां, वास्तु में ऐसा माना जाता है कि यदि कोई वस्तु ठीक दिशा में न रखी हो, कोई भी सामान वास्तु के हिसाब से न रखा गया हो तो ये घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है। ऐसा माना जाता है कि किसी भी चीज की सही दिशा और वास्तु आपके जीवन में बदलाव लाने में मदद करती है।
इसी तरह यदि आपको ज्यादा गुस्सा आता है तो आपको वास्तु के कुछ नियमों का पालन करने की जरूरत है। आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर, मधु कोटिया जी से जानें कि आप किन वास्तु टिप्स से अपने गुस्से पर नियंत्रण रख सकते हैं।
घर में लाल रंग से बचें
वास्तु के अनुसार आपको ध्यान रखने वाली पहली बात यह है कि अपने घर के क्षेत्रों में क्रोध से जुड़े लाल रंग से बचना चाहिए। लाल रंग क्रोध की ऊर्जा को उत्तेजित करने के लिए जाना जाता है और यह आपके घर के माहौल को और भी ज्यादा खराब कर सकता है। लाल रंग के बजाय आप घर में नीले और हरे रंग का उपयोगकरने का प्रयास करें जो की शांत रंग माने जाते हैं।
घर के फर्नीचर का ध्यान रखें
आपको गुस्से पर कंट्रोल करने के लिए एक बात जो ध्यान में रखनी है वह यह है कि आपको फर्नीचर का स्थान ठीक रखना होगा। फर्नीचर को इस तरह से रखा जाना चाहिए कि फर्नीचर रखने के बाद भी बहुत सारी खुली जगह रहे और आपकी आवाजाही बनी रहे। फर्नीचर का ऐसा प्लेसमेंट आपके गुस्से पर काबू रखने में मदद करेगा।
इसे जरूर पढ़ें: फर्नीचर से जुड़े इन वास्तु टिप्स को फॉलो करने से घर में रहेगी सुख-शांति और समृद्धि
घर में शीशा जरूर लगाएं
गुस्से पर नियंत्रण रखने का सबसे अच्छा तरीका अपने घर में शीशा लगाना है। घर के कुछ विशेष स्थानों पर शीशा लगाएं और समय-समय पर चेहरा उस पर देखें। ऐसा करने से आपका गुस्सा नियंत्रित होने में मदद मिलती है।
आपको जब भी गुस्सा आता है तब अपना चेहरा शीशे में देखें। यह किसी भी तरह के गुस्से को दूर करने में मदद करेगा और वहां रहने वाले व्यक्ति को अपने असली रंग के लिए खुद को देखने का मौका देगा।
घर की रोशनी माध्यम रखें
अपने गुस्से को नियंत्रित रखने के लिए आप अपने घर में रोशनी का विशेष ध्यान रखें। आपके गुस्से को नियंत्रित करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है घर की रोशनी को मध्यम रखना। कम रोशनी गुस्से को काबू करने में मदद करती है। इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आप बिस्तरों और काउंटरों के ऊपर रोशनी रखें।
किचन काउंटर में शीशे का इस्तेमाल
वास्तु के अनुसार अपने गुस्से को काबू करने का एक उपाय यह भी है कि किचन काउंटर में में शीशा लगवाएं। अपने किचन में काउंटर पर शीशा लगाने से आप खुद को अपने असली रंग में देख पाएंगे और गुस्से को बढ़ने नहीं देंगे।
इसे जरूर पढ़ें:वास्तु के अनुसार कैसी बनाएं किचन? इन 20 टिप्स को फॉलो करने से होगी धन की वर्षा
वास्तु के इन नियमों का ध्यान रखते हुए जब आप अपने निर्णय लेते हैं तो यह आपके गुस्से को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों