Valentine Day Par Partner Ko Kya Gift De: वास्तु शास्त्र में हर एक वस्तु से जुड़े वास्तु के बारे में बताया गया है जिसमें उपहार भी शामिल हैं। वास्तु शास्त्र में किस तरह के तोहफे देने चाहिए और किस तरह के तोहफों को देने से बचना चाहिए इसके बारे में विस्तार से वर्णित है।
इसके अलावा, उपहार संबंध के आधार पर कैसा होना चाहिए इसके बारे में भी उल्लेख मिलता है जैसे कि अगर आप माता-पिता को उपहार देते हैं तो क्या दें, अगर आप अपने लव पार्टनर को उपहार दे रहे हैं तो क्या दें आदि। साथ ही, किसी स्पेशल पर्व पर क्या दें इसका भी वर्णन है।
इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे आ रहा है और इस दिन अगर आप अपने पार्टनर को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो वास्तु का ध्यान अवश्य रखें। आइये जानते हैं कि वैलेंटाइन डे पोर अपने पार्टनर को कैसा उपहार दे सकते हैं।
वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर क्या दें?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को आप तीन सबसे बेस्ट उपहार दे सकते हैं जो आपके रिश्तरे को और भी मजबूत करेगा और आपके रिलेशनशिप को मधुर बनाए रखेगा।
यह भी पढ़ें:Basant Panchami Kab Hai 2024: कब है सरस्वती पूजा 14 या 15 फरवरी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दें राधा-कृष्ण की प्रतिमा: श्री राधा कृष्ण को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को कोई उपहार देना चाहते हैं तो राधा कृष्ण की प्रतिमा दें।
वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दें लव बर्ड्स का स्टेचू: वास्तु में लव बर्ड्स की मूर्ति को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में अपने रिश्ते में प्यार बनाये रखने के लिए आप अपने पार्टनर को यह तोहफा दे सकते हैं।
वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दें गुलाब का फूल: गुलाब का फूल सिर्फ दिखावे की चीज नहीं है इससे वास्तु में सकारात्मकता को बढ़ाने वाला फूल माना जाता है। ऐसे में इसे भी तोहफे के रूप में दे सकते हैं।
Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़ में HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।
अगर आप भी अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने की सोचा रहे हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर इस दिन कैसा उपहार वास्तु के अनुसार आपको अपने पार्टनर को देना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों