धन लाभ के लिए आप भी आजमा सकती हैं गुलाब के ये 5 अचूक टोटके

अगर आप घर में सुख समृद्धि के साथ धन लाभ चाहती हैं, तो गुलाब के फूल के कुछ अचूक उपाय आजमा सकती हैं।

rose flower remedies for money

गुलाब का फूल बहुत सारे देवी देवताओं को अर्पित किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में भी गुलाब के फूल को बहुत ही चमत्कारी माना जाता है और इस फूल को धन के लिए भी लाभकारी बताया जाता है।

पूजा पाठ की बात करें तब भी इस फूल का इस्तेमाल देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। मान्यता है कि इस एक फूल से आप न सिर्फ ईश्वर की कृपा पा सकती हैं बल्कि अन्य लाभ भी पा सकती हैं।

इसके कुछ ज्योतिषीय उपाय या टोटके आपके घर में धन की वर्षा करने से साथ सुख समृद्धि को भी बढ़ा सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें इस फूल के कुछ अचूक उपायों के बारे में जिनसे आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है।

धन लाभ के लिए गुलाब के टोटके

dhan labh ke liye gulab ke totke

गुलाब के कुछ उपाय करने से आर्थिक स्थिति में काफी हद तक सुधार ला सकते हैं, जिससे आपकी आजीविका में भी बहुत लाभ होगा और इस उपाय को करते ही आपको जीवन में हर काम में तरक्की मिलेगी।

यदि आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तो इसके लिए किसी भी शुक्रवार की शाम को गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रख कर जला लें और फिर कपूर के जलने के बाद उस फूल को माता लक्ष्मी को अर्पित करें। ऐसा करने से धन लाभ होगा और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी।

गुलाब के इस टोटके से भरी रहेगी तिजोरी

अगर आप चाहते है कि आपकी तिजोरी धन धान्य से हमेशा भरी रहे तो मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली लेकर इन सब चीज़ो को एक लाल कपड़े में बांध दें। किसी मंदिर में हनुमान जी के आगे या फिर घर में ही हनुमान जी की प्रतिमा के सामने इसको 1 हफ्ते के लिए रख दें और 1 हफ्ते बाद इसको आप अपने घर या दुकान की तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपको धन की प्राप्ति होगी और तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी।

इसे जरूर पढ़ें: मंगलवार के दिन करें काली मिर्च के ये अचूक टोटके, पैसों से भरी रहेगी तिजोरी

कर्ज मुक्ति के लिए गुलाब के टोटके

gulab ke phool ke upay

यदि आपके ऊपर कोई बड़ा कर्ज है और आप इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो लाल रंग की पंखुड़ी वाले गुलाब के 5 फूल लें फिर इसे सफ़ेद कपड़े के चारों कोनों पर चार गुलाब के फूल बांध दें।

इसके बाद पांचवा फूल इस कपड़े के बीच भाग में बांधें। इसकी पोटली बनाकर किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें। गुलाब का ये टोटका करने से आपको कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा साथ ही उपाय करने से आपके घर में सुख समृद्धि भी आएगी।

मनोकामना पूर्ति के लिए गुलाब के टोटके

यदि आपके मन में कोई बड़ी मनोकामना है जिसकी आप पूर्ति करना चाहती हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी (हनुमान जी के मंत्र) को 11 ताजे गुलाब के फूल चढ़ाएं। लगातार 11 मंगलवार ये उपाय करने से आपकी बड़ी से बड़ी मनोकामना पूरी होगी।

इस उपाय से आपको हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। घर से पैसे की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी व भगवान गणेश को 11 गुलाब चढ़ाएं, साथ ही देवी मंत्र का जाप करें। इससे जीवन में आ रही पैसे की तंगी दूर हो जाएगी।

कुंडली के दोष दूर करने के टोटके

dhan ke liye gulaab ke totke

इसके अलावा एक पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखें और देवी दुर्गा को चढ़ाएं। इस उपाय से आप कुंडली के कई दोष दूर कर सकती हैं। कुंडली से मंगल दोष दूर करने के लिए मंगलवार के दिन 11 गुलाब के फूल शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस उपाय से आपको शिव जी का आशीर्वाद भी मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें: कुंडली में है मंगल दोष तो अपनाएं ये उपाय, पंडित जी से जानें

अगर आप गुलाब के फूल के ये उपाय आजमाएंगी तो आपके घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहेगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP