रोज़मर्रा की गंदगी को संभालने के लिए हर रोज़ क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना ठीक है। हां, मगर पेचीदा घर की सफाई के लिए अक्सर एक अलग दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। मगर इतना बताइए क्या आपने कभी सोचा था कि डेंचर क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली गोलियों का कुछ और काम हो सकता है?
क्या आपने कभी यह सोचा था इन गोलियों से आप किचन से लेकर बाथरूम और घर की साफ-सफाई भी कर सकती हैं? जी हां, नकली दांत साफ करने वाली जो टैबलेट्स होती हैं उसे आप क्लीनिंग में यूज कर सकती हैं। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि इन टैबलेट्स में वही इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो आपके बेसिक हाउसहोल्ड क्लीनर्स और लॉन्ड्री डिटर्जेंट में होते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप इन टैबलेट्स से किचन के बर्तन, बाथरूम का शावर और घर की साफ-सफाई कैसे कर सकती हैं।
कप और मग्स से चाय-कॉफी के दाग हटाएं
अगर आपके सुंदर कप्स और मग में चाय या कॉफी के भूरे रंग का दाग पड़ गया है तो आप उन्हें इन डेंचर गोलियों से साफ कर सकती हैं। इसे कैसे इस्तेमाल करना है जानें-
क्या करें-
- प्रत्येक दाग वाले कप में एक टैबलेट डालकर पानी से भरकर रख दें।
- इसे अपने कप और मग को इस टैबेलट वाले पानी में रात भर के लिए छोड़ दें।
- सुबह थोड़े से डिश सोप और स्क्रब की मदद से इसे घिसकर साफ कर लें।
- आप देखेंगी कि कप में लगे दाग निकल चुके हैं।
इलेक्ट्रिक केटल को करें साफ
कई बार कॉफी मेकर और इलेक्ट्रिक केटल का बार-बार उपयोग करने से उसमें नीचे मिनरल जम जाता है। उसे हटाने के लिए भी डेंचर टैब का उपयोग किया जा सकता है।
क्या करें-
- इलेक्ट्रिक केटल में डेंचर टैबलेट और पानी डालकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।
- कुछ देर बाद उसे स्क्रब करके धोएं और साफ कर लें।
- यदि आप कॉफी मेकर साफ करना चाहती हैं तो रिजर्वायर को पानी से भरें और 2 टैबलेट डालें।
- इसके बाद उसे थोड़ा-सा गर्म करें और फिर पानी निकाल लें।
- रिजर्वायर में फिर पानी भरें और 2-3 बार उसे चलाकर पानी निकाल दें। इससे जो भी गंदगी जमी होगी, वो साफ होगी।
टॉयलेट को करें साफ
क्या आपका टॉयलेट भी पीला पड़ गया है? अब परेशान हों, क्योंकि डेंचर टैबलेट से उसे भी आसानी से चमकाया जा सकता है। इसके एक इस्तेमाल से आपका टॉयलेट (टॉयलेट की सफाई करने के हैक्स) भी एकदम साफ हो जाएगा।
क्या करें-
- टॉयलेट की सफाई करने के लिए कम से कम 4-5 टैबलेट्स को इकट्ठा कर लें।
- अब टॉयलेट के बाउल में इन टैबलेट्स को डालें और झाग बनने का इंतजार करें।
- जब झाग बनना बंद हो जाए तो टॉयलेट स्क्रबर की मदद से उसे हमेशा की तरह साफ कर लें।
- आप टॉयलेट बिल्कुल वैसे ही चमकने लगेगा, जैसे किसी अन्य क्लीनर के इस्तेमाल से साफ होता है।
शावर हेड की करें सफाई
शावर में भी कई बार गंदगी जम जाती है, जिसकी वजह से पानी ठीक से आ नहीं पाता है। उसे साफ करने के लिए भी डेंचर टैबलेट एक अच्छा उपाय हो सकता है।
क्या करें-
- गंदे शावर हेड को साफ करने के लिए एक बैग में पानी भरें और उसमें टैबलेट डालकर शावर के मुंह पर बांध दें (शावर हेड की लीकेज कैसे रोकें)।
- यह गंदगी ठीक ढंग से निकल जाए इसके लिए इसे रात भर या कई घंटों तक भीगने दें।
- बैग निकालें और शावर हेड को सॉफ्ट-ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें।
- शावर को एक बार चला लें ताकि सारा कचरा पानी के साथ बाहर निकल जाए।
फर्श की साफ-सफाई करें
अगर आप भी गंदे फर्श और टाइल्स से परेशान हो गई हैं तो अब उसे मिनटों में चमकाएं। डेंचर टैबलेट की मदद से फर्श की सफाई ऐसे करें-
क्या करें-
- 1/2 बाल्टी गुनगुना पानी में 4-5 डेंचर की टैबलेट डालें।
- इसमें फिज बनने लगेगा, लेकिन उसे तब छेड़े नहीं। फिज बन जाने के बाद पोंछे के कपड़े को पानी में डुबोएं और फर्श को साफ कर लें।
- आप इसके सॉल्यूशन को दाग वाली जगह में डालकर छोड़ भी सकती हैं। फिर 20-25 मिनट पोंछा लगा लें।
- आपका फर्श एकदम चमकने लगेगा और दाग भी सारे निकल जाएंगे।
अब एक बार डेंचर टैबलेट का इस्तेमाल आप भी साफ-सफाई के लिए करके देखें। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit:Freepik & Everydaycheapstake
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों