हम सभी को अपने घर की सफाई के साथ-साथ टॉयलेट को भी नियमित रूप से साफ करना चाहिए। टॉयलेट को साफ करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि गंदा टॉयलेट कई बीमारियों का कारण बन सकता है। ज्यादा दिनों तक टॉयलेट को साफ न करने के कारण इसमें गंदगी जम जाती है और गंदे टॉयलेट पर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जिससे न सिर्फ आपके बल्कि परिवार के लोगों के स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ सकता है।
हालांकि, अगर आप समय -समय पर टॉयलेट की सफाई करेंगी तो आप कई बीमीरियों से बच सकती हैं। लेकिन क्या आपको भी टॉयलेट साफ करते वक्त काफी परेशानी होती है? काफी मेहनत करने के बाद भी क्या आपके टॉयलेट पर गंदगी और दाग रह जाते हैं? अगर ऐसा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको टॉयलेट को साफ करने के कई हैक्स बताएंगे, जिसे आजमाने से आप अपने टॉयलेट को न सिर्फ जर्म फ्री रख सकती हैं बल्कि इससे गंदगी और दाग को हटाने में भी आसानी होगी।
कोल्ड ड्रिंक्स
कोल्ड ड्रिंक्स जैसे कोकाकोला आपके दांतों के लिए बेहद हानिकारक होता है, लेकिन यह टॉयलेट साफ करने के लिए काफी उपयोगी माना जाता है। इसमें पाए जाने वाले एसिड औरल कार्बोनेशन आपके टॉयलेट पर जमी गंदगी और दाग को मिटा सकते हैं। कोकाकोला को टॉयलेट सीट और आसपास के एरिया पर डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर पर इसे ब्रश की मदद से स्क्रब करें, दाग और गंदगी दोनों ही दूर हो जाएंगे।
प्यूमिक स्टोन
महिलाएं पैरों की गंदगी को हटाने के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसकी मदद से आप टॉयलेट को भी साफ कर सकती हैं। अगर आपने अब तक ट्राई नहीं किया है तो एक बार जरूर करें। ज्यादातर लोग टॉयलेट को एसिड से साफ करते हैं, जिसकी वजह से दाग या फिर पॉट पीला हो जाता है। ऐसे में इसका दाग हटाना मुश्किल हो जाता है, आप चाहें तो प्यूमिक स्टोन को स्क्रब के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं सीट पर मौजूद दाग और गंदगी को हटा सकती हैं। इसके लिए प्यूमिक स्टोन को गीला करें और दाग वाले स्थान को स्क्रब करें, फिर फ्लश कर दें।
व्हाइट विनेगर
पुराने टॉयलेट से गंदगी और दाग हटाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए पेपर को व्हाइट विनेगर में सोक करें और दाग वाले स्थान पर लगाएं। अब विनेगर भिगोए हुए टॉवेल को रात भर के लिए वहीं रहने दें और फिर अगली सुबह उस जगह को स्क्रब कर दें। कालापन गायब हो जाएगा और आपका टॉयलेट नया सा दिखने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: 5 टिप्स आजमाएं, बारिश में स्मार्टफोन को भीगने से बचाएं
गर्म पानी
बहुत कम लोगों को पता होगा कि आप गर्म पानी की मदद से भी टॉयलेट पर मौजूद गंदगी और दाग को साफ कर सकती हैं। एक बाल्टी पानी अच्छी तरह गर्म करें। ध्यान रखें कि पानी अधिक गर्म नहीं होना चाहिए। अब इसे तुरंत टॉयलेट पॉट में डाल दें। हालांकि इस ट्रिक्स को आजमाने से पहले ध्यान रखें कि अधिक गर्म पानी टॉयलेट पॉट में डालने से क्रैक होने का भी खतरा रहता है, ऐसे में सावधानी जरूर बरतें।
इसे भी पढ़ें:Gardening Tips: गर्मियों के मौसम में खराब होने लगा है स्पाइडर प्लांट, तो ऐसे करें केयर
बेबी ऑयल
बेबी ऑयल बेहद काम की चीज है। बच्चों को इस्तेमाल करने के अलावा महिलाएं त्वचा की देखभाल के लिए भी इसका इस्तेमाल करती हैं, लेकिन आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल टॉयलेट साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए एक साफ और मुलायम कपड़ें में बेबी ऑयल की बूंद गिराएं और उसे टॉयलेट हैंडल, सीट और टैंक के बाहरी साइड को अच्छी तरह साफ करें। ऐसा करने से गंदगी दूर हो जाएगी और टॉयलेट साफ नजर आएगा।
Recommended Video
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों