स्पाइडर प्लांट सबसे खूबसूरत इंडोर हाउसप्लांट में से एक है। यहां तक कि इसे बिना अतिरिक्त देखभाल के ही आसानी से कहीं भी रखा जा सकता है और घर की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है। स्पाइडर प्लांट देखने में खूबसूरत तो लगता ही है साथ ही यह एक अच्छे एयर प्यूरीफायर की तरह भी काम करता है। यह एक ऐसा पौधा है जिसे घर के किसी भी कोने में सजाकर रखा जा सकता है और ये घर की शोभा बढ़ा देता है।
इस पौधे में लंबी, संकरी पत्तियां होती हैं जो गमले के किनारे पर लिपटी होती हैं जो वास्तव में बेहद खूबसूरत नज़र आती हैं। लेकिन कई बार इस पौधे की देखभाल में अनदेखा कर देना इसे खराब कर सकता है और ये पौधा समय से पहले ही मर सकता है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में इसको थोड़ी सी देखभाल की जरूरत होती है जिससे ये अपनी खूबसूरती बनाए रखे। आइए जानें किस तरह से गर्मी के मौसम में इस पौधे की केयर की जा सकती है जिससे इसकी खूबसूरती बनी रहे।
स्पाइडर प्लांट की मुख्य समस्याओं में एक है इसमें ज्यादा पानी की मात्रा की वजह से इसकी पत्तियों का भूरा या पीला होना। आपके स्पाइडर प्लांट पर भूरे रंग के पत्ते एक संकेत हो सकते हैं कि आप अधिक पानी दे रहे हैं। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि गर्मी के मौसम में मिट्टी को बहुत अधिक समय तक सूखने न दें, लेकिन जड़ों में जलभराव न होने दें।
इसे जरूर पढ़ें:घर में जरूर लगाएं स्पाइडर प्लांट, जानें इसके फायदे
गर्मियों में स्पाइडर प्लांट की देखभाल के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी या पोटिंग माध्यम चुनें। यदि आपका स्पाइडर प्लांट कमरे के बाहर रखा है, तो इसे अच्छी तरह से सूखी मिट्टी वाले क्षेत्र में लगाएं। इसे ऐसी मिट्टी में लगाएं जिसमें रेत हो। यदि आपका स्पाइडर प्लांट गमले में घर के अंदर है, तो वर्मीक्यूलाइट या कोको कॉयर जैसे पॉटिंग माध्यम का चयन करें। मिट्टी के बारे में ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि स्पाइडर प्लांट किसी भी मिट्टी में आसानी से विकसित हो जाते हैं।
स्पाइडर प्लांट को बहुत अधिक धूप की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए ये घर के भीतर भी अच्छी तरह से पनप सकते हैं। गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कि स्पाइडर प्लांट धूप में न रखा जाए। स्पाइडर प्लांट खिड़कियों में भी पनपते हैं। हालांकि उन्हें वसंत और गर्मियों के महीनों के दौरान दक्षिण की ओर वाली खिड़कियों से लगभग 12 इंच दूर स्थापित किया जाना चाहिए। बाहरी पौधों में दिन के दौरान मध्यम से गहरी छाया होनी चाहिए, क्योंकि बहुत अधिक सीधी धूप स्पाइडर प्लांट को झुलसा सकती है।
अपने स्पाइडर प्लांट को हमेशा ओवरवॉटरिंग से बचाएं। ऐसा करने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं और ये मर सकता है। इसमें कभी भी सीधे नल का पानी न दें। इसमें RO या बिसलेरी का पानी दें या बारिश के पानी से इसकी सिंचाई करें। बहुत ज्यादा ठंडा या गरम पानी न दें। इसे सामान्य तापमान का पानी देना ही ठीक है। पानी को कमरे के तापमान पर रखा जाना चाहिए, क्योंकि ठंडा या गर्म पानी आपके पौधों को खराब कर सकता है और उन्हें कमजोर कर सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:गर्मियों में खराब हो रहा है क्रोटन का पौधा, तो ऐसे करें देखभाल
वसंत और गर्मियों के दौरान स्पाइडर प्लांट को महीने में 1 से 2 बार खाद दें। बढ़ते मौसम के दौरान स्पाइडर प्लांट के लिए एक सामान्य तरल उर्वरक का उपयोग करें। तरल उर्वरक दानेदार उर्वरकों की तुलना में बेहतर परिणाम प्रदान करती है। पौधे के आधार पर मिट्टी में कितना घोल लगाना है, यह जानने के लिए उर्वरक के निर्देशों का पालन करें।
उपर्युक्त सभी युक्तियों का पालन करके स्पाइडर प्लांट को गर्मी के मौसम में खराब होने से बचाया जा सकता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।