किचन से बाहर भी इलेक्ट्रिक केटल का किया जा सकता है इस्तेमाल

अगर आप अब तक इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल सिर्फ किचन में ही करती आई हैं तो अब आप इसे अन्य तरीकों से यूज करें। 

uses of electric kettle in hindi

इलेक्ट्रिक केटल एक ऐसा अप्लाइंस है, जिसे अधिकतर लोग अपनी किचन में रखना पसंद करते हैं। खासतौर से, ठंड के मौसम में इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल काफी किया जाता है। पानी गर्म करने से लेकर सूप बनाने तक में इलेक्ट्रिक केटल काफी काम आता है। लेकिन अगर आप हमेशा ही इलेक्ट्रिक केटल को सिर्फ अपनी किचन में इस्तेमाल करती आई हैं तो अब आप इसे अलग तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में सोचें।

यकीनन इलेक्ट्रिक केटल एक बेहद ही यूजफुल अप्लाइंस है और इसलिए इसकी मदद से आप अपने कई काम को आसान बना सकती हैं। बस जरूरत है कि आप इसे अलग तरह से इस्तेमाल करने के बारे में सोचें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इलेक्ट्रिक केटल को इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

करें स्पा ट्रीटमेंट

अपनी स्किन की केयर करने के लिए अक्सर हम पार्लर जाते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बार आप स्पा लेने के लिए बाहर ही जाएं। आपकी इलेक्ट्रिक केटल भी इसमें आपकी मदद कर सकती है। आपको बस इतना करना है कि आप इलेक्ट्रिक केटल में कुछ पानी उबालें और फिर इसे एक टबल में डालें। साथ ही, आप इसमें थोड़ा सामान्य पानी भी डालें। बस अब आप इस पानी में अपने पैर भिगोएं और घर पर ही पेडीक्योर करें।

लें स्टीम

unusual uses of electric kettle

कई बार अपनी स्किन को डीप क्लीन करने के लिए तो कभी जुकाम होने पर स्टीम लेते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको अलग से स्टीमर खरीदने की जरूरत नहीं है। आपकी इलेक्ट्रिक केटल को भी आप बतौर स्टीमर इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसमें पानी डालें और उसमें उबाल आने दें। अब आप इसे उबलते पानी से स्टीम लें। आप चाहें तो पानी में कुछ हर्ब्स भी मिक्स कर सकती हैं।

पौधों को दें पानी

इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल पौधों को पानी देने के लिए भी किया जा सकता है। अधिकतर इलेक्ट्रिक केटल में 1.5 से 2 लीटर पानी आ सकता है, इसलिए वे इनडोर व आउटडोर पौधों को पानी देने के लिए एकदम सही हैं। बहुत से लोग किचन में या उसके आस-पास हाउसप्लांट रखते हैं, और चूंकि इलेक्ट्रिक केटल्स अक्सर किचन में रखी जाती हैं इसलिए हाउसप्लांट को पानी देने के लिए इसका इस्तेमाल करना काफी सुविधाजनक होता है।

इसे भी पढ़ें-Easy Hacks:बड़े काम के हैं ENO के ये अद्भुत हैक्‍स

जिद्दी दाग का करें सफाया

remove stubborn stains

कभी-कभी बर्तनों में ऐसे जिद्दी दाग लग जाते हैं कि उन्हें आसानी से साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आपके पास इलेक्ट्रिक केटल तो आपका यह काम भी काफी आसान हो जाएगा। आप इलेक्ट्रिक केटल में थोड़ा सा पानी उबालें और इसे बर्तन में डालें और ढक्कन से ढक दें। लगभग 30 मिनट तक आप ऐसे ही इंतजार करें और अब आपके जिद्दी दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।

नालियों को खोलें

इलेक्ट्रिक केटल्स का उपयोग नाली के पाइपों को खोलनेके लिए भी किया जा सकता है। कभी-भी बाथरूम और रसोई की नालियां अक्सर तेल या साबुन से बंद हो जाती हैं, ऐसे में इलेक्ट्रिक केटल्स को यूज करें। आप इलेक्ट्रिक केटल्स में पानी गर्म करें। इसके बाद नमक और एक कप सिरके को मिक्स करें। एक बार मिश्रण में नमक घुल जाने के बाद ड्रेन स्टॉपर को बाहर निकालें और धीरे-धीरे मिश्रण को ड्रेन में डालें और 15 से 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। फिर केतली में उबले हुए पानी को नाली में डालें।

इसे भी पढ़ें-खाली तेल की बोतल को फेंके नहीं, ऐसे करें घर के कामों के लिए इस्तेमाल

बच्चे की बोतलों की करें सफाई

amazing way to use electric kettle

अगर आपके घर में छोटा बच्चा है तो ऐसे में इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है। छोटे बच्चों की बोतलों को अच्छी तरह से क्लीन करने के लिए आप इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप बोतलों को लगभग 10-15 मिनट के लिए इलेक्ट्रिक केटल में रखें और उन्हें उबलने दें। फिर बच्चे की बोतल को सावधानी से बाहर निकाल दें और इसे ठंडा होने दें।(बोतल को साफ़ करने के टिप्स)

तो अब आप इलेक्ट्रिक केटल को किस तरह इस्तेमाल करना पसंद करेंगी? हमें अवश्य बताइएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP