शावर हेड से कई बार अचानक ही पानी का रिसाव होने लगता है, जिसको देखकर हम घबरा जाते है और तुरंत ही हम प्लंबर को बुला लेते है। <<शावर हेडसे पानी का रिसावहोने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि खारे पानी की वजह से शावर हेड की छिद्रों का बंद हो जाना>> यह इसका मुख्य कारण है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिसके बाद बिना किसी खर्च के आप खुद से ही अपने घर का शावर हेड ठीक कर सकते हैं।
शावर हेड की समस्या जैसे ही आपके घर में होती है आप तुरंत ही अपने घर की पानी की सप्लाई को बंद करें। बता दें कि शावर हेड से पानी का रिसाव आम बात हैं। इस समस्या का सामना हर किसी के घर में होता ही हैं।
शावर हेड से पानी के रिसाव का कारण यह भी होता है कि कई बार शावर हेड की फेसप्लेट के छिद्रों में गंदगी जम जाती है, जिसके कारण शावर हेड से पानी का रिसाव होता है। किसी कुर्सी या टेबल की मदद से आप अपने शावर हेड के फेसप्लेट को निकालें, ताकि आप इसकी सफाई कर सकें।
शावर हेड से पानी के रिसाव को रोकने के लिए एक कंटेनर लें। इसमें 3-4 कप पानी और 2-3 कप विनेगर डालें। इस घोल को अच्छे से मिलाएं।
इसे जरूर पढ़ें:इन तीन आसान ट्रिक्स की मदद से Clogged Showerhead को करें क्लीन
अब कंटेनर में शावर हेड के फेसप्लेट को डुबोएं और इसे 1 घंटे तक छोड़ दें। विनेगर शावर हेड के फेसप्लेटमें जमी गंदगी को साफ कर देगा।
अब फेसप्लेटके छिद्रों में जमी गंदगी को निकालने के लिए आपको टूथपिक का इस्तमाल करना पड़ेगा, टूथपिक से गंदगी आसानी से निकल जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें:बाथरूम शॉवर को साफ करने के लिए ये टिप्स अपनाएं
बाउल में 2 कप पानी लें और इसमें 2 छोटे चम्मच लिक्विड डिश वॉश जेल डालकर दोनों को अच्छी तरह मिलाएं और अच्छे से घोल को तैयार कर लें।
अब तैयार घोल में पुराने टूथब्रश को डुबोएं और फेसप्लेटको ब्रश से रगड़कर साफ करें। फिर गुनगुने पानी में फेसप्लेटको डालें और पानी ठंडा होने तक इसे बाहर न निकालें।
अब फेसप्लेटको फिर से शावर हेड में लगाएं और पानी की सप्लाई शुरू करें। अब आपका शावर हेड ठीक हो जाएगा।
यदि आपको हमारा यह सुझाव पसंद आया हो तो आप भी इस सुझाव से अपने घर के शावर हेड्स को ठीक कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।