इन तीन आसान ट्रिक्स की मदद से Clogged Showerhead को करें क्लीन

अगर आपके शॉवरहेड में से बेहद कम पानी आ रहा है या फिर इधर-उधर गलत डायरेक्शन में पानी जा रहा है तो ऐसे में आप क्लॉग शॉवरहेड के फ्लो को ठीक करने के लिए इन टिप्स की मदद ले सकती हैं।

hacks for clogged showerhead m

जब पूरे दिन काम करने के बाद आप बुरी तरह थक जाती हैं, तब एक शॉवर आपकी सारी थकान को दूर करके रिलैक्स महसूस करवाता है। लेकिन अगर आप नहाने जाएं और शॉवरहेड में से थोड़ा-थोड़ा पानी टपकने लगे या फिर पानी इधर-उधर गलत डायरेक्शन में जाए तो यकीनन आपके शॉवर का पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपका शॉवरहेड क्लॉग हो जाता है। शॉवर हेड से आने वाले हार्ड वाटर की वजह से उसमें गंदगी व मिनरल बिल्डअप हो जाते हैं और फिर शॉवरहेड के छेद क्लॉग हो जाते हैं। जिसके बाद पानी शॉवर से उस स्पीड व सही दिशा में नहीं आता। हालांकि इस स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे कई आसान टिप्स हैं, जिनकी मदद से आप अपने इस क्लॉग शॉवरहेड को बिना किसी परेशानी के बेहद आसानी से क्लीन कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में-

पहला तरीका

easy hacks for clogged showerhead

इस तरह शॉवर हेड को क्लीन करने में आपको थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन इस तरीके को अपनाकर आप शॉवरहेड को बेहद अच्छी तरह क्लीन (बाथरूम की सफाई में न करें ये गलतियां) कर सकती हैं। अगर आपका शॉवरहेड detachable है तो ऐसे में आप इसे dismantle करके बाहर निकालें। अब आप लिक्विड सोप व स्पॉन्ज की मदद से इसमें मौजूद सभी solid debris को क्लीन करें।

इसे जरूर पढ़ें:नए कपड़ों को धोते समय निकल रहा है कलर, तो दूसरे कपड़ों को कुछ यूं करें साफ

इसके बाद आप एक बाउल में हल्का गर्म विनेगर डालें और फिर इसमें शॉवरहेड को पार्ट्स को कुछ देर के लिए भिगोएं ताकि उसके छेदों में मौजूद गंदगी को बाहर निकाला जा सके। आखिरी में आप एक पुराने टूथब्रश की मदद से होल्स को आसानी से क्लीन कर सकती हैं। शॉवरहेड को क्लीन करने के बाद उसे पानी से साफ करें और फिर सूखने के बाद दोबारा लगाएं।

दूसरा तरीका

easy hacks for clogged showerhead

अगर आपका शॉवरहेड detachable नहीं है या फिर आपको इसे खोलकर निकालने में परेशानी हो रही है तो आप इस दूसरे तरीके को अपनाएं (बेडरूम क्लीनिंग के लिए अपनाएं यह टिप्स)। इसके लिए आप अपने शॉवरहेड में एक प्लास्टिक की थैली को कसकर बांधें। अब थैली भर जाने तक शावर चलने दें। ऐसा करने से यह शॉवरहेड के अंदर मौजूद गंदगी को बाहर पुश करने में मदद करेगा।

साथ ही वाटर फ्लो को फिर से पहले जैसा बनाएगा। थैली को करीबन आधे घंटे ऐसे ही रहने दें। इसके बाद आप थैली को हटाएं और फिर स्क्रबर की मदद से होल्स को साफ करें। आखिरी में एक बार गर्म पानी चला दें। इससे सारी गंदगी बेहद आसानी से बाहर निकल जाएगी।

तीसरा तरीका

easy hacks for clogged showerhead

इस तरीके से शॉवरहेड को क्लीन करने के लिए आप सबसे पहले स्क्रबर स्पंज के साथ छिद्रों में मौजूद गंदगी को बाहर निकालने की कोशिश करें। इसके बाद आप एक कप पानी में एक कप व्हाइट विनेगर मिलाएं और फिर इसे प्लास्टिक की थैली में डालें। अब शावरहेड के चारों ओर प्लास्टिक की थैली को लपेंटे ताकि शॉवरहेड के छेद लिक्विड में डूबे रहें (किचन की सफाई की क्लीनिंग टिप्स)।

इसे एक रबर की मदद से अच्छी तरह सिक्योर करें। इसे आधे से एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब बैग निकालें और फिर शॉवरहेड में जमी हुई गंदगी को साफ करें। अब यह बेहद आसानी से क्लीन हो जाएगी। आखिरी में शॉवर से गर्म पानी चलाएं। बस यह अच्छी तरह क्लीन हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें:पीली होती क्रॉकरी को फिर से चमकाने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP