herzindagi
ideas to clean shower to get water pressure

शावर या हैंड जेट से पानी आ रहा है स्लो, इस छोटी सी ट्रिक से करें उसे ठीक

अगर आपके बाथरूम के शावर हेड में पानी का स्लो आने लगा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप घर पर ही इसे ठीक कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-01-04, 14:00 IST

शावर या हैंड शावर से समय के साथ पानी का प्रेशर कम होने लगता है और इससे पानी स्लो आने लगता है।  ये समस्याएं कई लोगों के साथ होती हैं और अधिकतर लोगों को प्लंबर को बुलाने की जरूरत होती है। यह समस्या साल में कई बार देखने को मिलती है, जिससे परेशान होकर लोगों को प्लंबर पर खर्चा करना ही पड़ता है। 

ऐसा खारे पानी की वजह से होता है और अगर आपके घर में भी ये समस्याएं बार-बार होती हैं, तो इस छोटी- सी ट्रिक से प्लंबर का खर्च बचाया जा सकता है। ये दोनों तरह के शावर के लिए काम करेगी।  

क्या है ट्रिक?

इस सफाई की ट्रिक में हम हमारे किचन में मौजूद सबसे ताकतवर क्लीनिंग एजेंट्स की मदद लेंगे, जिससे घर की लगभग हर चीज साफ की जा सकती है। और वो हैं बेकिंग सोडा और सफेद सिरका। जी नहीं, इससे हमें शावर को घिसना नहीं है। ऐसा करना मुश्किल होगा। 

shower and cleaning

इसके लिए आपको एक मोटा रबर बैंड, एक मजबूत पॉलीथिन, बेकिंग सोडा और सफेद सिरका चाहिए होगा। सफेद सिरका आप बेकिंग सोडा से एक-दो चम्मच ज्यादा ही रखें, क्योंकि हमें ये सॉल्यूशन लिक्विड बनाना है। 

इसे जरूर पढ़ें- 500 रुपए में करें बाथरूम का मेकओवर, गंदगी और बदबू से मिलेगा छुटकारा 

आपको बस करना यह है कि पॉलिथीन में ये सॉल्यूशन डालकर शावर हेड में बांध देना है। चाहें तो थोड़ा-सा पानी मिला लें। इसे शावर हेड पर कम से कम 30 मिनट के लिए बांधकर रखें। इससे बेकिंग सोडा और सफेद सिरके के बीच का केमिकल रिएक्शन बंद शावर के छेद को खोल देगा। 

ठीक ऐसा ही आप हैंड शावर के साथ भी कर सकते हैं।  

shower cleaning at home

अगर आपके पास नहीं है सामान तो क्या करें? 

अगर आपके पास बेकिंग सोडा या सफेद सिरके में से कोई चीज नहीं है तो भी आप ईनो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक पैकेट ईनो, थोड़ा पानी और नींबू का रस इस्तेमाल करें और उसे भी इसी तरह से बांध दें।  

अब आखिर में आपको किसी पुराने ब्रश से शावर हेड को घिसना है। अगर फ्लो बहुत कम हो गया हो, तो आप चाहें तो थोड़ी देर और इस सॉल्यूशन को बांधकर रख सकते हैं।  

 

इसे जरूर पढ़ें- इन ट्रिक्स से घर का बाथरूम भी बन जाएगा कुछ ख़ास 

आप पाएंगे कि आपके शावर हेड के पानी के प्रेशर की समस्या जल्दी ही ठीक हो गई है। हां, अगर वाटर लाइन में ही कोई समस्या है, तो ये ठीक नहीं होगी और उसके लिए आपको प्लंबर को बुलाना ही पड़ेगा।  हालांकि, शावर के प्रेशर की समस्या होने पर इस छोटी- सी ट्रिक से वह  साफ हो जाएगा। बस ख्याल ये रखें कि इस ट्रिक में थोड़ी-सी बदबू आ सकती है और आपको शावर हेड को ब्रश से भी घिसना पड़ सकता है। 

नमक और सिरके की मदद से ऐसे करें साफ

यह उपाय सबसे सस्ता है। हर घर में नमक और सिरका तो पाया ही जाता है। इसका  प्रयोग आप रात में सोने से पहले करें। 

सबसे पहले आपको सिरका और नमक का घोल तैयार करना है। इसके बाद, आप इस घोल को एक प्लास्टिक में भर दें। अब शावर के मुंह पर इसे बांध दें। सुबह तक नल में फंसी मिट्टी और गंदगी प्लास्टिक में आ जाएगी और ऐसा करने से फिर से नल में तेजी से पानी आने लगेगा।

आप इसे आजमाएं और हमें अपना रिएक्शन हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।