शावर या हैंड शावर से समय के साथ पानी का प्रेशर कम होने लगता है और इससे पानी स्लो आने लगता है। ये समस्याएं कई लोगों के साथ होती हैं और अधिकतर लोगों को प्लंबर को बुलाने की जरूरत होती है। यह समस्या साल में कई बार देखने को मिलती है, जिससे परेशान होकर लोगों को प्लंबर पर खर्चा करना ही पड़ता है।
ऐसा खारे पानी की वजह से होता है और अगर आपके घर में भी ये समस्याएं बार-बार होती हैं, तो इस छोटी- सी ट्रिक से प्लंबर का खर्च बचाया जा सकता है। ये दोनों तरह के शावर के लिए काम करेगी।
क्या है ट्रिक?
इस सफाई की ट्रिक में हम हमारे किचन में मौजूद सबसे ताकतवर क्लीनिंग एजेंट्स की मदद लेंगे, जिससे घर की लगभग हर चीज साफ की जा सकती है। और वो हैं बेकिंग सोडा और सफेद सिरका। जी नहीं, इससे हमें शावर को घिसना नहीं है। ऐसा करना मुश्किल होगा।
इसके लिए आपको एक मोटा रबर बैंड, एक मजबूत पॉलीथिन, बेकिंग सोडा और सफेद सिरका चाहिए होगा। सफेद सिरका आप बेकिंग सोडा से एक-दो चम्मच ज्यादा ही रखें, क्योंकि हमें ये सॉल्यूशन लिक्विड बनाना है।
इसे जरूर पढ़ें- 500 रुपए में करें बाथरूम का मेकओवर, गंदगी और बदबू से मिलेगा छुटकारा
आपको बस करना यह है कि पॉलिथीन में ये सॉल्यूशन डालकर शावर हेड में बांध देना है। चाहें तो थोड़ा-सा पानी मिला लें। इसे शावर हेड पर कम से कम 30 मिनट के लिए बांधकर रखें। इससे बेकिंग सोडा और सफेद सिरके के बीच का केमिकल रिएक्शन बंद शावर के छेद को खोल देगा।
ठीक ऐसा ही आप हैंड शावर के साथ भी कर सकते हैं।
अगर आपके पास नहीं है सामान तो क्या करें?
अगर आपके पास बेकिंग सोडा या सफेद सिरके में से कोई चीज नहीं है तो भी आप ईनो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक पैकेट ईनो, थोड़ा पानी और नींबू का रस इस्तेमाल करें और उसे भी इसी तरह से बांध दें।
अब आखिर में आपको किसी पुराने ब्रश से शावर हेड को घिसना है। अगर फ्लो बहुत कम हो गया हो, तो आप चाहें तो थोड़ी देर और इस सॉल्यूशन को बांधकर रख सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इन ट्रिक्स से घर का बाथरूम भी बन जाएगा कुछ ख़ास
आप पाएंगे कि आपके शावर हेड के पानी के प्रेशर की समस्या जल्दी ही ठीक हो गई है। हां, अगर वाटर लाइन में ही कोई समस्या है, तो ये ठीक नहीं होगी और उसके लिए आपको प्लंबर को बुलाना ही पड़ेगा। हालांकि, शावर के प्रेशर की समस्या होने पर इस छोटी- सी ट्रिक से वह साफ हो जाएगा। बस ख्याल ये रखें कि इस ट्रिक में थोड़ी-सी बदबू आ सकती है और आपको शावर हेड को ब्रश से भी घिसना पड़ सकता है।
नमक और सिरके की मदद से ऐसे करें साफ
यह उपाय सबसे सस्ता है। हर घर में नमक और सिरका तो पाया ही जाता है। इसका प्रयोग आप रात में सोने से पहले करें।
सबसे पहले आपको सिरका और नमक का घोल तैयार करना है। इसके बाद, आप इस घोल को एक प्लास्टिक में भर दें। अब शावर के मुंह पर इसे बांध दें। सुबह तक नल में फंसी मिट्टी और गंदगी प्लास्टिक में आ जाएगी और ऐसा करने से फिर से नल में तेजी से पानी आने लगेगा।
Recommended Video
आप इसे आजमाएं और हमें अपना रिएक्शन हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों