घर की सफाई झटपट करने के लिए ये 7 क्‍लीनिंग टिप्‍स आजमाएं

आज हम आपको कुछ ऐसे जबरदस्‍त क्‍लीनिंग टिप्‍स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर की सफाई झटपट कर सकती हैं। 

cleaning tips tricks main

हम घर की सफाई के लिए बाजार में मिलने वाले क्‍लीनिंग प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन ज्‍यादातर क्‍लीनिंग प्रोडक्‍ट्स में केमिकल्‍स की मौजूदगी के कारण यह न केवल हेल्‍थ को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इन सभी के बावजूद घर इतना साफ भी नहीं होता है, मैं सही कर रही हूं ना? लेकिन परेशान न हो क्‍योंकि बहुत सारे बेहतरीन प्राकृतिक विकल्प हैं जो स्टोर से खरीदी गई प्रोडक्‍ट्स से ज्‍यादा प्रभावी हैं और इनका उपयोग करने से आपको ग्रीसी और गंदा महसूस नहीं होगा।

बाजार में मिलने वाले प्रोडक्‍ट किसी एक खास चीज को साफ करने के लिए ही बने होते हैं। इसलिए आपको बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स खरीदने पड़ते हैं जिसमें पैसों की भी बर्बादी होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे क्‍लीनिंग हैक्‍स के बारे में बता रहे हैं जिनके लिए आपको सिर्फ घर में मौजूद चीजों की ही जरूरत पड़ेगी।

सिंक क्लीनर

sink cleaning inside

बर्तनों को साफ करने के बाद कई बार सिंक बहुत गंदा हो जाता है। इसमें ग्रीस और ऑयल के दाग लग जाते हैं। इसे आप किचन में मौजूद चीजों की मदद से साफ कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:घर की सफ़ाई करना लगता है मुश्किल तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

सामग्री

  • बेकिंग सोडा
  • नींबू
  • ऑलिव ऑयल

इस्‍तेमाल का तरीका

  • अपने सिंक में बेकिंग सोडा छिड़कें, ऊपर से आधा नींबू का रस निचोड़ें।
  • फिर नींबू का उपयोग सिंक को साफ़ करने के लिए करें।
  • कुछ जैतून के तेल के साथ सिंक को पॉलिश करें।
  • यह नई सिंक की तरह चमक जाएगा।

बेकिंग शीट क्लीनर

Baking Sheet Cleaner inside

सामग्री

  • बेकिंग सोडा
  • सिरका

इस्‍तेमाल का तरीका

  • बेकिंग शीट पर बेकिंग सोडा छिड़कें और उसके ऊपर सिरका डालें।
  • 5 मिनट के लिए इसे भीगने दें और फिर स्पंज से गंदगी और जमी हुई मैल को आसानी से हटा दें।

ग्लास क्लीनर

Glass Cleaner insidee

सामग्री

  • ब्‍लैक टी ठंडी- 1 कप
  • स्‍प्रे बोतल

इस्‍तेमाल का तरीका

  • एक कप ब्लैक टी बनाएं, इसे ठंडा होने दें और एक स्प्रे बोतल में डालें।
  • आप इसे नियमित ग्लास क्लीनर की तरह उपयोग कर सकती हैं।
  • आप पाएंगी कि यह बाजार में मिलने वाले विंडो क्लीनरसे बेहतर काम करता है।

टॉयलेट क्लीनर

Toilet Cleaner inside

सामग्री

  • साबुन
  • चीज़ ग्रेटर
  • स्प्राइट
  • स्‍प्रे बोतल

इस्‍तेमाल का तरीका

  • एक चीज़ ग्रेटर का उपयोग करके साबुन को छोटे-छोटे फ्लेक्‍स में पीस लें।
  • इसके ऊपर स्प्राइट डालें और इसे तब तक एक साथ मिलाएं जब तक कि यह एक झागदार लिक्विड न बन जाए।
  • मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें और इसे अपने टॉयलेट के क्‍लीनिंग सल्‍यूशन के रूप में उपयोग करें।
  • आपको आश्चर्य होगा - न केवल यह टॉयलेट क्लीनर कितना शक्तिशाली है, बल्कि यह ताजा गंध भी देता है।

ब्रश से बालों को साफ करना

Hair Removal inside

आपने देखा होगा कि लगातार बालों में ब्रश का इस्‍तेमाल करने से उसमें बाल फंस जाते हैं जो न केवल देखने में गंदे लगते हैं बल्कि ब्रश में फंसे पुराने बालों से आपके बालों को नुकसान होने लगता है। ऐसे में ज्‍यादातर महिलाएं ब्रश को फेंक देती हैं। लेकिन इसे आप घर में आसानी से साफ कर सकती हैं।

सामग्री

  • कांटा

इस्‍तेमाल का तरीका

  • ब्रश से बालों को हटाने का सबसे प्रभावी तरीका कांटा है।
  • बस ब्रश के बाल के माध्यम से कांटा को धीरे से स्लाइड करें ताकि बाल ठीक से आ जाएं।
  • फिर इसे बाहर निकाल दें।

ड्रेन प्रोटेक्‍टर

Drain Protector inside

कई बार नाली के ऊपर लगाने वाले जाली बंद हो जाती हैं जिससे ड्रेनिंग में समस्‍या होती है।

सामग्री

  • प्लास्टिक की बोतल
  • पेंचकस
  • लाइटर

इस्‍तेमाल का तरीका

  • एक प्लास्टिक की बोतल को नीचे से काट लें।
  • फिर एक पेचकश की नोक को लाइटर की मदद से गर्म करें।
  • बोतल के नीचे के छेद कर दें।
  • अपने नए DIY ड्रेन प्रोटेक्‍टर को सिंक में रखें।
  • आप आश्चर्यचकित होंगी कि यह सिंपल ट्रिक आपकी नाली को क्लॉगिंग से कितनी अच्छी तरह से बचाए रखेगी।

स्क्रैच रिमूवर

सामग्री

पाउडर- आवश्‍यतानुसार

इस्‍तेमाल का तरीका

  • आप टार्टर की क्रीम के साथ प्लेटों या बाउल पर छोड़े गए आकस्मिक खरोंच को आसानी से हटा सकती हैं।
  • जिस डिश को आप साफ करना चाहती हैं उस पर पाउडर को रगड़ें और फिर इसे पोंछ लें।
  • इससे किसी भी तरह की स्‍क्रैच को हटाया जा सकता है।

ये 7 क्‍लीनिंग टिप्‍स इतने सुविधाजनक हैं कि आपके पास शायद पहले से ही वह सब कुछ है जो आपको सफाई के लिए चाहिए। आप इन उपायों को आजमाकर पैसा और पर्यावरण दोनों को बचा सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP