UPPSC PCS Mains Exam: सरकारी नौकरी पाने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार तैयारी करते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा को देंगे। आइए जानते हैं पीसीएस की मुख्य परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी।
जानें कब शुरू हो रहे हैं एग्जाम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक राज्य के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए पीसीएस मुख्य परीक्षा 27 सितंबर 2022 से लेकर 1 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएगी।
कहां होगी परीक्षा
पीसीएस मुख्य परीक्षा लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ली जाएगी। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप एडमिट कार्ड पर प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा को 2 भाग में बांटकर लिया जाएगा। सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 05 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।
कितने उम्मीदवार देंगे परीक्षा
पीसीएस मुख्य परीक्षा को वही उम्मीदवार देंगे जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की होगी। प्रारंभिक परीक्षा 3 लाख से अधिक उम्मीदवारों द्वारा दी गई थीं। हालांकि पास सिर्फ 5964 उम्मीदवार ही हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई करने वाले सारे उम्मीदवार मुख्य परीक्षा देंगे और इसके बाद भर्ती की जाएगी। (ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट डेटशीट)
इसे भी पढ़ेंःपाना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो भारत में होने वाली इन परीक्षाओं की करें तैयारी
कितने हैं खाली पद
इस परीक्षा का आयोजन कंबाइंड स्टेट और अपर सबऑर्डिनेट सर्विस के पदों के लिए किया जा रहा है। पास होने वाले उम्मीदवारों की भर्ती कुल 394 रिक्त पदों पर की जाएगी।
ऐसे चेक करें शेड्यूल
- शेड्यूल चेक करने के लिए आपको uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीएफ खुल जाएगी।
- आप भविष्य के लिए इस पीडीएफ को सेव करके रख सकते हैं।
यूपीपीएससी की इस भर्ती के लिए कुल 60, 2974 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। हालांकि प्रारंभिक परीक्षा में सिर्फ 5964 उम्मीदवार ही पास हुआ हैं।
ऐसी ही किसी और परीक्षा से जुड़ी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों