herzindagi
preparation

जानिए कैसे करें डाउनलोड सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट  

सभी छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट जारी की गई है जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।  
Editorial
Updated:- 2022-08-27, 15:09 IST

सीबीएसई बोर्ड में हमेशा सप्लीमेंट्री एग्जाम की तैयारी के लिए समय दिया जाता है और इसकी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट में भी मिल जाती है। पर कई स्टूडेंट्स को इसके बारे में जानकारी एक साथ नहीं मिल पाती है। अगर बात करें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की तो वैसे तो ये अच्छा आया है, लेकिन जिन बच्चों को कंपार्टमेंट एग्जाम देने हैं उनके लिए आवेदन का पोर्टल भी खोल दिया गया है। आज हम आपको इसके बारे में ही बताने जा रहे हैं कि किस तरह से सीबीएसई बोर्ड के बच्चे इस परीक्षा की जानकारी ले सकते हैं।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के वो स्टूडेंट्स जो परीक्षा में असफल हो गए थे और जिन्होंने कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन किया है वे एग्जाम की डेटशीट इस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं।

Exam

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम 2022 की डेटशीट जारी कर दी है। सभी स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होने वाली है। बोर्ड ने इसका टाइम टेबल भी सीबीएसई कीवेबसाइट पर जारी कर दिया है। (सीबीएसई की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)

इसे भी पढ़ें- क्या सरकारी नौकरी करने वाले माता-पिता के बच्चों को स्कॉलरशिप मिलती है? जानें

exams

सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देशभर में विभिन्न परीक्षा के केंद्रों पर सीबीएसई परीक्षा आयोजित की जाएगी। फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक होगा और एडमिट कार्ड भी अपने साथ लाना होगा। आपको बता दें कि इन सभी प्रोटोकॉल का परीक्षा के समयपालन करना बहुत जरूरी होगा।

दोनों मुख्य विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।छात्रों को प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय भी दिया जाएगा।

इसे भी पढें-स्टूडेंट्स को इस तरह से मिल सकती है पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप, जानें अप्लाई करने का तरीका

CBSe exam

आपको परीक्षा का शेड्यूल इस लिंक पर क्लिक करने पर मिल जाएगा।

कक्षा 10वीं का परीक्षा का शेड्यूल

कक्षा 12वीं का परीक्षा का शेड्यूल

इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 22 जुलाई को आया था। बता दें कि इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं का 94.50 प्रतिशत रिजल्ट था और कक्षा 12वीं का 92.71 प्रतिशत रिजल्ट था। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहे हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- freepik/pexels

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।