केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE 12th Result) के 12वीं के विद्यार्थी लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित हो चुका है। विद्यार्थी अपने रिजल्ट को सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर पर लॉग इन करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है। 12वीं के परिणाम में इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। आइए जानते हैं इस साल कितने प्रतिशत बच्चें पास हुए हैं।
नोएडा की युवाक्शी विग बनी टॉपर
इंडियन एक्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार नोएडा की युवाक्शी विग ने 12वीं बोर्ड में टॉप किया है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। दरअसलछात्रों को प्रतिस्पर्धा के माहौल से बचाने के लिए टॉपर का नाम घोषित करने का फैसला लिया है। यही कारण है कि बोर्ड ने कोई मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की है।
फिर मारी लड़कियों ने बाजी
इस साल की बाहरवी की बोर्ड परीक्षा में कुल 92% विद्यार्थी पास हुए हैं। लड़कों के मुकाबले पास होने वाली लड़कियों की प्रतिशत ज्यादा है। लड़कियां 94.54% पास हुई हैं जबकि लड़के 91.25%। वहीं दिल्ली में पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 96.29% है। इसके अलावा त्रिवेंद्रम के 98.83, बेंगलुरु के 98.16, चेन्नई के 97.79, अजमेर के 96.01, चंडीगढ़ के 95.98, पंचकुला के 94.08, गुवाहाटी के 92.06, पटना के 91.20, भोपाल के 90.74, पुणे के 90.48, भुवनेश्वर के 90.37, नोएडा के 90.27, देहरादून के 85.39 और प्रयागराज के 83.71 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।
SMS भेजकर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट घोषित होते ही एक साथ बहुत सारे बच्चे रिजल्ट चेक करते हैं जिस वजह से वेबसाइट स्लो हो जाती है। ऐसे में एक और तरीके से रिजल्ट चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से CBSE 12 स्पेस अपना रोल नंबर टाइप कर इस नंबर पर 7738299899 मैसेज भेजना होगा। ऐसा करने पर आपको एसएमएस के जरीए ही रिजल्ट पता चल जाएगा। (गूगल ने लगाया इन 8 ऐप्स पर बैन)
इसे भी पढ़ेंःकैसे होता है सैनिक स्कूलों में एडमिशन? जानें परीक्षा और फीस से जुड़ी सभी डिटेल्स
लगभग 33 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जबकि 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के नंबर 90 प्रतिशत से ज्यादा रहे। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सीबीएई 10वीं का परिणाम भी घोषित हो सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Jagran
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों