Wholesale Candles Market: नया बांस बाजार में मिलेगी सस्‍ती और डिजाइनर कैंडल्‍स की हजारों वेराइटी, दिवाली के लिए करें शॉपिंग

दिवाली के लिए अपने घर को सजाएं दिल्‍ली की नया बांस बाजार में मिलने वाली सस्ती और डिजाइनर कैंडल्स की हजारों वेराइटी के साथ। यहां आपको किफायती दामों पर बेहतरीन कैंडल्‍स डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी।  
market in khari baoli

दिवाली के आते ही लोग अपने घर को सजाने के लिए बाजार से सामान खरीदने लगते हैं। अब दिवाली का त्‍योहार बिना कैंडल्‍स और दियों के तो अधूरा ही है। ऐसे में तरह-तरह की डिजाइनर कैंड्स और दियों को घर पर सजाने की होड़ सी लोगों में लग जाती है।

बाजार में भी कैंडल्‍स और दियों की मार्केट सज जाती है और लोग अपने घर के साथ-साथ दोस्‍तों एवं रिश्‍तेदारों को गिफ्ट देने के लिए भी कैंडल्‍स खरीद लेते हैं। वैसे तो शहर में कैंडल्‍स के लिए खास दुकाने और मार्केट होती हैं, मगर आज हम जिस कैंडल बाजार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।

मजे की बात तो यह है कि यह देश का सबसे बड़ा कैंडल मार्केट है और यहां पर आपको न केवल बनी बनाई सुंदर कैंडल्‍स मिल जाएंगी बल्कि आपको यहां पर कैंडल्‍स को बनाने का सामान भी मिल जाएगा। यह मार्केट है दिल्‍ली की खरी बावली में मौजूद बांस वाली गली में। इस जगह को नया बांस भी कहा जाता है और यहां पर एंटर करते ही आपको देश की सबसे बड़ी कैंडल मार्केट देखने को मिल जाएगी। तो चलिए आपको हम आज इस मार्केट की सैर कराते हैं और बताते हैं कि यह मार्केट क्‍यों खास है।

मार्केट की खासियत

om-prakash-and-sons-khari-baoli-delhi-candle-dealers-97tsn

इस मार्केट में आपको वैक्‍स की कैंडल की जगह डिजाइनर हैंगिंग लैंप्‍स, वॉल हैंगिंग कैंडल स्‍टैंड्स, डिजाइनर दीए आदि मिल जाएगा। इतना ही नहीं, आपको यहां से कैंडल बनने का सामान भी मिल जाएगा। इस बात का ध्‍यान रखें कि यहां बहुत ज्‍यादा सस्‍ती कैंडल आपको तब ही मिलेंगी जब आप बल्‍क में ऑर्डर देंगे। अगर आप को फुटकर कैंडल चाहिए, तो वह आपको यहां पर मिल तो जाएंगी, मगर उनके रेट बहुत कम नहीं होंगे। यहां पर बार्गेनिंग भी नहीं होती है। इसलिए बेहतर होगा कि जब आपको ज्‍यादा कैंडल्‍स लेनी हो तब ही आप यहां पर आएं।

कब और कैसे जाएं यह मार्केट

अगर आप इस मार्केट में आना चाहती हैं, तो सुबह 10 बजे के बाद आएं और शाम के 7 बजे से पहले आएं। दिवाली या किसी त्‍योहार के समय पर इस मार्केट में आने की वजह त्‍योहार से पहले आएं। क्‍योंकि यहां बहुत ज्‍यादा भीड़ होने लगती हैं। इसके अलावा आपको यहां केवल टू व्‍हीलर से ही आना चाहिए। यह मार्केट बहुत ही सकरी गलियों में लगती है। यहां आपको छोटी बड़ी कैंडल्‍स की शॉप की जगह, बड़े-बड़े शोरूम्‍स भी देखने को मिल जाएंगे।

कैंडल शॉपिंग के अलावा और क्‍या करें?

om-prakash-and-sons-khari-baoli-delhi-candle-dealers-3ray38q

कैंडल शॉपिंग के अलावा आप थोड़ा आगे बढ़ेंगी, तो इस मार्केट के आगे बल्‍ली मारन मार्केट है, चप्‍पलों की सबसे सस्‍ती और अच्‍छी मार्केट है। इसी के साथ आगे बढ़ने पर आपको चांदनी चौक की अन्‍य बाजार भी देखने को मिलेंगी। इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि आप केवल कैंडल शॉपिंग के लिए आएंगी मगर एक के बाद एक नई-नाई मार्केट देखकर आपका मन और भी ज्‍यादा शॉपिंग करने का होगा।

इन बातों का ध्‍यान रखें

  • अगर आप यहां की किसी भी शॉप से बल्‍क में कैंडल्‍स ले रहे हैं, तो आपको सबसे से पहले इस बात पर गौर करता है कि कैंडल्‍स की पैकिंग ठीक है या नहीं।
  • इसके अलावा आपको यह भी देखना है कि कैंडल्‍स टूटी तो नहीं है, क्‍योंकि यह होलसेल मार्केट है और यहां पर आपको सामान देते वक्‍त दुकानदार बहुत ज्‍यादा बारीकी से उसकी जांच नहीं करने देता है।
  • इसके अलावा आपको यह भी देखना चाहिए कि जिने पीस आप कैंडल्‍स के ले रही हैं, वह उस पैकेट में पूरे हैं भी या नहीं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP