Chappal Wali Gali Market: देश की सबसे बड़ी फुटवियर मार्केट, इतनी सस्ती है कि 1000 रुपये की चप्‍पल भी मिल जाएगी 200 रुपये में

दिल्ली की इस होलसेल चप्‍पल मार्केट के बारे में नहीं जानते होंगे आप। गलियों में लगने वाली इस बाजार से आप आकर्षक जूते, सैंडल और चप्पलें बहुत ही सस्‍ते दामों में खरीद सकती हैं। 
cheap and best footwear market

सेलिब्रिटीज के महंगे कपड़ों के अलावा आप उनके फुटवियर्स पर भी जरूर गौर कतरी होंगी। जाहिर है, सोशल मीडिया पर कई बार सेलिब्रिटीज द्वारा पहने गए फुटवियर्स अपनी कीमत और लुक्‍स की वजह से वायरल हो जाते हैं और हम उन्‍हें लोकल मार्केट में तलाशने लग जाते हैं। हालांकि, आम महिलाएं पैरों में पहनने के लिए बहुत ज्‍यादा महंगे फुटवियर्स कम ही खरीदती हैं, लेकिन उन्‍हें तलाश हमेशा स्‍टाइलिश और डिजाइनर फुटवियर्स की होती है।

ऐसे में हम आपको आज दिल्‍ली की ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे, जो गलियों गलियों में फैली हुई है और वहां से सस्‍ती चप्‍पल आपको कहीं और नहीं मिल सकती है। हम बात कर रहे हैं बल्‍लीमारन चप्‍पल मार्केट की। यह दिल्‍ली की होलसेल फुटवियर मार्केट, मगर यहां आपको रीटेल शॉप भी मिल जाएंगी। मजे की बात तो यह है कि बड़े-बड़े शोरूम्‍स से आप जो चप्‍पलें और जूते 1000-2000 रुपये में खरीदती हैं, वहीं यहां आपको 200-500 रुपये तक मिल जाएंगे।

लोग इस मार्केट को चप्‍पल वाली गली के नाम से भी जानते हैं, अगर आपको भी आनेवाले वक्‍त में फुटवियर की शॉपिंग करनी है, तो आप भी इस मार्केट में एक बार जरूर विजिट करें।

कहां है यह मार्केट?

hidden cheap and best footwear market in delhi

दिल्‍ली की सबसे फेमस मार्केट चांदनी चौक के बारे में तो आपने सुना ही होगा, यह मार्केट भी उसी से सटी हुई है। आपको बता दें की चांदनी चौक एक स्‍थान है, जहां पर 70 से भी ज्‍यादा छोटी बड़ी मार्केट्स है और सभी किसी न किसी चीज के लिए फेमस हैं। बल्‍लीमारन मार्केट, जिससे चप्‍पल वाली गली भी कहते हैं, कटरा नील मार्केट के ऑपोजिट है। देखिए न, एक तरफ आप सलवार कमीज और साड़ी की शॉपिंग करके निकलेंगी और सामने ही आपको मिल जाएगा सस्‍ती और डिजाइनर जूतियों और चप्‍पलों का खजाना। इस मार्केट में आकर आपको यह तय करने में भी दिक्‍कत आएगी कि कौन सी चप्‍पल खरीदें और कौन सी नहीं।

क्‍या है इस मार्केट की खासियत ?

इस मार्केट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप यहां पर महंगे से महंगे जूते चप्‍पल को बहुत ही सस्‍ते दामों में खरीद सकती हैं। अगर आप थोड़ी बहुत बार्गेनिंग भी करना चाहें तो यहां वो भी होती है। इस बात का ध्‍यान रखें कि बहुत सोच-समझ कर तय करें कि आपको कौन सा फुटवियर खरीदना है, क्‍योंकि खरीदे हुए माल को एक्‍सचेंज करने में दुकानदार बहुत ज्‍यादा नाक-मुंह सिकोड़ते हैं।

कब और कैसे जाएं यह मार्केट ?

street shoe vendors

अगर आपको इस मार्केट में आना है, तो आपके पास दो रास्‍ते हैं, आप खरी बावली की ओर से किराना बजार और कैंडल मार्केट को पार करते हुए यहां पर आ सकती हैं। इसके अलावा आप लाल किले की ओर से चांदनी चौक को पार करते हुए भी यहां पहुंच सकती हैं। बेस्‍ट होगा कि आप खरी बावली की ओर से आएं क्‍योंकि लाल किले की तरफ से आने में आपको बहुत ट्रैफिक भी मिलेगा और पूरा चांदनी चौक पार करके आखिर में आना होगा।

शॉपिंग के अलावा और क्‍या करें इस मार्केट में?

इस मार्केट में शॉपिंग करके मन भर जाए, तो आप चांदनी चौक की अन्‍य मार्केट्स पर गौर फरमा सकती हैं। विंडो शॉपिंग के अलावा आप यहां तरह-तरह के व्‍यंजनों का स्‍वाद चख सकती हैं। साथ ही आप, यहां पर लाल किला और अन्‍य मॉन्‍युमेंट्स को देखने का आनंद भी उठा सकती हैं।

अगर आप दिल्‍ली से नहीं हैं और दिल्‍ली आने का कार्यक्रम बना रही हैं, तो आपको एक बार इस मार्केट का चक्‍कर जरूर लगाना चाहिए। वहीं दिल्‍ली में होकर अगर आप इस मार्केट में नहीं आई हैं, तो आप शॉपिंग का एक अच्‍छा विकल्‍प मिस कर रही हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP