Cheapest Market for Diwali Shopping: 500 रुपये में मिल सकती है पूरे घर को सजाने की लाइट्स और बर्तन, Delhi-NCR की 5 सबसे सस्ती मार्केट्स का पता जान लीजिए

Diwali Shopping के लिए एक-एक करके आपने चीजें जुटानी शुरू कर दी होंगी। पर क्या आपको पता है कि इस दौरान सही बाजार से शॉपिंग करने में आप अपने बहुत सारे पैसे बचा सकती हैं? दिल्ली में ऐसे कई मार्केट हैं जहां थोक के भाव में सामान आसानी से मिल सकता है। 
image

दिवाली की शॉपिंग घर के किसी एक सदस्य की समस्या नहीं होती है। यहां तो घर का हर सदस्य दिवाली की शॉपिंग में व्यस्त रहता है। दिवाली साल में एक बार आती है और इस दिन घर की पूजा सही तरीके से हो जाए, घर में बहुत सारे बर्तन आ जाएं, घर में बहुत अच्छी सजावट हो जाए यह सभी चाहते हैं। यही कारण है कि दिवाली की शॉपिंग जोर-शोर से होती है। यही नहीं, दिवाली पर गिफ्टिंग के लिए भी बहुत कुछ खरीदना होता है। ऐसे में क्यों ना हम अपने लिए कुछ खास तैयारी कर लें। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहती हैं, तो क्यों ना आपको ऐसी मार्केट्स की जानकारी दी जाए, जहां आप सस्ता और अच्छा सामान फुर्सत से मिल जाएगा और इन मार्केट्स में बार्गेनिंग ऐसे होगी जैसे आपको किलो भर सामान कुछ रुपयों में मिल जाए।

चलिए एक बार आपको इन सभी मार्केट्स के बारे में जानकारी दे दें।

1. भागीरथ पैलेस मार्केट

सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन- लाल किला मिट्रो स्टेशन

कब बंद रहता है ये मार्केट- रविवार

आपने दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध मार्केट चांदनी चौक का नाम तो सुना ही होगा, लेकिन आपको शायद यह नहीं पता हो कि इस मार्केट के अंदर भी कई मार्केट हैं जिनमें अलग-अलग तरह का सामान लिया जा सकता है। भागीरथ पैलेस मार्केट भी उन्हीं में से एक है। आप इसके अंदर जाएंगी तो आपको लगेगा जैसे रात में भी सूरज चमक रहा है। यहां इतनी रौशनी दिखती है। अगर आपको घर सजाने के लिए बहुत सारी लाइट्स चाहिए, तो आपके लिए यहां बहुत अच्छी डील्स मिल जाएंगी। इतनी अच्छी डील्स जो पूरी दिल्ली में नहीं मिलेंगी।

bhagirath palace market in delhi

यहां पर बड़े झूमर से लेकर, घर में लगाने वाली फेयरी लाइट्स तक सब कुछ मिल जाएगा। यहां बार्गेनिंग भी होती है, तो अगर आप बल्क में ऑर्डर दे रही हैं, तो पहले से सस्ती लाइट्स और भी सस्ती हो जाएंगी। तो खुद सोचिए कि आपको यहां जाना है या नहीं।

इसे जरूर पढ़ें- Wholesale Candles Market: नया बांस बाजार में मिलेगी सस्‍ती और डिजाइनर कैंडल्‍स की हजारों वेराइटी, दिवाली के लिए करें शॉपिंग

2. सदर बाजार डिप्टी गंज मार्केट

सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन- तीस हजारी कोर्ट

कब बंद रहता है ये मार्केट- रविवार

अगर घर में बर्तन खरीदने की बात हो रही है और सिर्फ एक दो चम्मच नहीं, बहुत सारे बर्तन खरीदने हैं, तो आपके लिए सदर बाजार डिप्टी गंज मार्केट से अच्छा और कोई मार्केट नहीं हो सकता है। यहां आपको थोक के भाव में बर्तन मिल जाएंगे। हल्के से लेकर भारी तक, यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको किस तरह का बर्तन खरीदना है। अगर आप चाहें, तो हल्के बर्तन यहां किलो के हिसाब से भी ले सकते हैं। चम्मच और कटोरियों के सेट तो बहुत सस्ते में मिलेंगे ही, साथ ही बड़े बर्तन भी बहुत आसानी से मिल जाएंगे।

sadar bazar deputy ganj market

मेट्रो स्टेशन से थोड़ी दूर पर यह मार्केट है इसलिए आप मेट्रो स्टेशन पर उतर कर वहां से ई-रिक्शा कर सकती हैं। ध्यान रखें कि डिप्टी गंज तक का ही रिक्शा करें क्योंकि सदर बाजार में भी कई सारे ऑप्शन मिलते हैं।

3. कृष्णा नगर मार्केट

सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन- कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन

कब बंद रहता है ये मार्केट- सोमवार

दिल्ली की इस मार्केट में कई सारी चीजें एक ही जगह पर मिल जाएंगी। अगर आप एक-एक चीज के लिए अलग-अलग जगह नहीं भटकना चाहती हैं, तो आप इस मार्केट में आ सकती हैं। यहां कपड़े, गहने, होम डेकोर, किताबें, म्यूजिक शॉप स्टोर, डेकोरेशन आइटम और बहुत कुछ एक साथ मिल जाएगा। आपको यहां हैंडीक्राफ्ट आइटम सस्ते दामों में मिल सकते हैं।

krishna nagar market delhi

यह मार्केट बजट फ्रेंडली भी है। ऐसे में अगर आप चाहें, तो इस मार्केट से शॉपिंग कर सकती हैं।

4. गफ्फार मार्केट

सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन- करोल बाग

कब बंद रहता है ये मार्केट- सोमवार

अगर आपको दिवाली पर कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदना है, तो इससे बेहतर और कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है। दिल्ली का सबसे फेमस इलेक्ट्रॉनिक आइटम और पार्ट्स का मार्केट है यह। यहां आपको ब्रांडेड घड़ियां और स्मार्टफोन तो मिलेंगे ही। उसके साथ-साथ आपको अलग-अलग तरह के ड्रोन्स, बैग्स आदि भी मिल जाएंगे।

gaffar market delhi

अगर किसी ऐसे इंसान को गिफ्ट देना है, जो टेक का शौकीन है, तो आपके लिए यह मार्केट सबसे बेस्ट होगा। यह पॉकेट फ्रेंडली भी है और यहां पर आपको हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम का स्पेयर पार्ट भी मिल जाएगा। यहां दूर-दूर से लोग सिर्फ इसी काम के लिए आते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Chappal Wali Gali Market: देश की सबसे बड़ी फुटवियर मार्केट, इतनी सस्ती है कि 1000 रुपये की चप्‍पल भी मिल जाएगी 200 रुपये में

5. कतरन मार्केट दिल्ली

सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन- पीरागढ़ी

कब बंद रहता है ये मार्केट- हर महीने की 28 तारीख को

मंगोलपुरी का यह सबसे प्रसिद्ध मार्केट है। यहां आपको हर तरह का कपड़ा मिल जाएगा। फेमस इंफ्लूएंसर नैंसी त्यागी को भी यहां से शॉपिंग करते देखा गया है। क्या रंग,क्या टेक्सचर यहां आपको हर तरह का ड्रेस मटेरियल, लेस और ड्रेस सजाने का सामान मिल जाएगा। आपके लिए यह जरूरी है कि इस तरह के मार्केट में आप सुबह जाएं, क्योंकि यहां इतनी भीड़ लग जाती है कि आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपको सही मटेरियल मिलेगा या नहीं।

katran market delhi

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: So city/ Quora/ Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP