herzindagi
viral video noida man receives bill worth rupees   crore

Uber Viral Bill: ऑटो की सवारी पड़ी महंगी, 62 रुपये की जगह बना करोड़ों का बिल

नोएडा के एक शख्स ने एक अजीबोगरीब किस्सा शेयर किया है। यह बुकिंग उबर एप के जरिए की गई थी, वायरल बिल देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान।   
Editorial
Updated:- 2024-04-01, 16:26 IST

अगर आप भी उबर से यात्रा करती हैं तो आपको थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शक्स ने महज 62 रुपये की उबर बुकिंग की थी। हालांकि जब उनकी यह राइड कंप्लीट हुई तो उन्हें पता चला कि उन्हें अब इस राइड के 7 करोड़ से भी ज्यादा पैसों का भुगतान करना है। 

एक व्यक्ति को उबर यात्रा पड़ी महंगी

 

दिल्ली-एनसीआर या नोएडा में ज्यादातर लोग मेट्रो के अलावा ऑनलाइन बुकिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। इस बुकिंग एप के जरिए वह कही भी जाने के लिए किसी भी समय आसानी से ऑटो या कैब की बुकिंग कर लेते हैं। ऐसे में नोएडा के एक शक्स ने ऑटो बुक किया। बुकिंग के समय बिल 62 रुपये दिखा रहा था। हालांकि जब वह लोकेशन पर पहुंचे तो शख्स को 7 करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपये का बिल आया। इस घटना दीपक तेनगुरिया के साथ हुई थी। जिन्होंने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ऑटो की सवारी बुक की थी। 

यह भी पढ़ें- आपके घर भी ज्यादा आ रहा बिजली का बिल? मीटर में हो सकती है ये दिक्कतें

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

इस वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सुबह-सुबह उबर ने काफी अमीर बना दिया है। अब सोच रहा हूं कि मैं खुद उबर की फ्रेंचाइजी ले लूं। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें- घर पर कम करें बिजली बिल: जानें इन तरीकों से आप कैसे कर सकते हैं बचत

सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर अलग- अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपका इस खबर को लेकर क्या कहना है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।